'रेड डाटा बुक' का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है ?
आईजीबीपी IGBP
यूएसईपीए USEPA
डब्ल्यूडब्ल्यएफ WWF
आईयूसीएन IUCN
रेड डाटा बुक (Red Data Book) का प्रकाशन आईयूसीएन (International Union for Conservation of Nature) द्वारा किया जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 1964 में की गई थी। इसके तहत उन प्रजातियों को रखा जाता है, जिन पर विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा हो।