फुफ्फस धूलिमयता से वे श्रमिक रोगग्रस्त होते हैं जो मुख्यतया कार्यरत हैं-
कोयला खान उद्योग में In coal mining industry
मद्य निर्माणशालाओं में In liquor factories
शीशा उद्योग में In glass industry
चर्म शोधनशालाओं में In tanneries
फुप्फुस धूलिमयता सांस लेने से सम्बन्धित बीमारी है। यह बीमारी सांस लेने के साथ विभिन्न प्रकार के धूल कण जैसे कि कोयला कण, सिलिका कण, एस्बेस्टस कण के जाने से होती है। इसलिए यह कोयला खनन या मिलते-जुलते व्यवसाय में काम करने वाले श्रमिकों को होती है।