आपूर्ति में विस्तार तथा संकुचन Expansion and contraction in supply
आपूर्ति में बढ़ोत्तरी increase in supply
आपूर्ति में संकुचन contraction in supply
आपूर्ति में विस्तार Expansion in supply
अन्य बातों की समानता रहने पर, जब किसी वस्तु की कीमत बढ़ने पर उसकी पूर्ति में वृद्धि हो जाती है। इस स्थिति को पूर्ति का विस्तार कहा जाता है। जब किसी वस्तु की कीमत कम हो जाती है तो इस कमी की पूर्ति को संकुचन कहा जाता है।