Polytechnic Mini Mock (29 May 2024)

Question 1:

The formula of lauryl alcohol is

लॉरिल ऐल्कोहॉल का सूत्र है 

  • C6H12OH

  • C12H26OH 

  • C12H24OH

  • C12H25OH

Question 2:

The oxidation number of carbon in C12H22O11 is

C12H22O11 में कार्बन की ऑक्सीकरण संख्या है 

  • 4

  • 12 

  • शून्य Zero

Question 3:

The correct electronic configuration of chromium (atomic number 24) in the ground state is

क्रोमियम (परमाणु क्रमांक 24) का मूल अवस्था में सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है 

  • 2, 8, 12, 2 

  • 2, 8, 13, 1

  • 2, 8, 8, 5,1 

  • 2, 8, 8, 6 

Question 4:

A dilute nitric acid contains 20% acid, which dissolves 10 grams of CaCO3, then the amount of acid is

एक तनु नाइट्रिक अम्ल में 20% ऐसिड है, जो 10 ग्राम CaCO3 को घोल देता है, तो ऐसिड की मात्रा है 

(Ca = 40, C = 12, O = 16, N = 14) 

  • 12.6 ग्राम 12.6 grams

  • 63 ग्राम 63 grams

  • 31.5 ग्राम 31.5 grams

  • 50 ग्राम 50 grams

Question 5:

Metals shine due to

धातुओं में चमक होती है 

  • पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण total internal reflection

  • सुचालकता के कारण good conductivity

  • अधिक घनत्व के कारण high density

  • मुक्त इलेक्ट्रॉनों के कारण free electrons

Question 6:

If the force is quadrupled and the surface area is halved, then how many times will the pressure become of the initial pressure?

यदि बल को चार गुना तथा तल के क्षेत्रफल को आधा कर दिया जाए, तो दाब प्रारम्भिक दाब का कितने गुना हो जाएगा? 

  • 2/4 गुना 2/4 times

  • 4/2 गुना 4/2 times

  • 8 गुना 8 times

  • 1/8 गुना 1/8 times

Question 7:

If a person in a mall pulls a trolley with a force of 50 N which causes the trolley to be displaced by 30 m, calculate the work done.

यदि एक मॉल में कोई व्यक्ति 50 N के बल से ट्रॉली को खींचता है जिससे ट्रॉली 30 m विस्थापित होती है, तो किए गए कार्य की गणना करें। 

  • 80 J 

  • 1500 W 

  • 20 J 

  • 1500 J 

Question 8:

The gravitational force between two bodies does not depend on 

दो पिण्डों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल निर्भर नहीं करता 

  • पिण्डों के द्रव्यमान के योग पर On the sum of the masses of the bodies

  • पिण्डों के द्रव्यमान पर On the mass of the bodies

  • गुरुत्वाकर्षण नियतांक पर On the gravitational constant

  • पिण्डों के बीच की दूरी पर On the distance between the bodies

Question 9:

The frequency of waves emitted by bats is

चमगादड़ द्वारा उत्सर्जित की जाने वाली तरंगों की आवृत्ति होती है 

  • 20 हर्ट्ज से अधिक, 2000 हर्ट्ज से कम More than 20 Hz, less than 2000 Hz

  • 20000 हर्ट्ज से अधिक More than 20000 Hz

  • 2000 हर्ट्ज से अधिक, 20000 हर्ट्ज से कम More than 2000 Hz, less than 20000 Hz

  • 20 हर्ट्ज से कम Less than 20 Hz

Question 10:

A person cannot see clearly an object more than 60 cm away from his eye. The power of the lens used will be

एक व्यक्ति अपनी आँख से 60 सेमी से अधिक दूर की वस्तु स्पष्ट नहीं देख सकता है। उपयोग किए जाने वाले लेन्स की क्षमता होगी 

  • – 1.66 DA 

  • उपरोक्त में से कोई नहीं None of the above

  • + 60 D 

  • – 60 D 

Scroll to Top
Why Students Fail in CTET ? Rajasthan High Court Vacancy Rajasthan Police SI Notification Haryana CET 2025 Admit Card UP Polytechnic Phase 1 Last Chance