Polytechnic Mini Mock (07 June 2024)

Question 1:

When ethylene reacts with dilute alkaline solution of potassium permanganate, it forms

एथिलीन जब पोटैशियम परमैंगनेट के तनु क्षारीय विलयन के साथ क्रिया करती है, तो बनाती है

  • एथिलीन ग्लाइकोल Ethylene glycol

  • एसिटिक एसिड Acetic acid

  • ग्लिसरॉल Glycerol

  • ऑक्जेलिक एसिड Oxalic acid

Question 2:

In which of the following conditions will milk kept in a metal vessel cool down the fastest?

धातु के बर्तन में रखा दूध निम्न में से किस परिस्थिति में सबसे जल्दी ठण्डा हो जाएगा?

  • जब बर्फ को बर्तन के चारों ओर रखा जाए When ice is kept all around the vessel

  • उपरोक्त तीनों दशाओं में ठण्डे होने के लिए समान समय लगेगा In all the three conditions above, it will take the same time to cool down

  • जब दूध का बर्तन बर्फ की सिल्ली पर रखा जाए When the vessel containing milk is kept on a slab of ice

  • जब बर्तन के ढक्कन पर पर्याप्त बर्फ रखी जाए When sufficient ice is kept on the lid of the vessel

Question 3:

Pramod and Praveen are the sons of Prajwal. Prajwal's present age is 4 times the age of Pramod and 6 times the age of Praveen. If the sum of their ages is equal to 51 years, then the present ages of the sons are

प्रमोद और प्रवीण, प्रज्वल के बेटे हैं। प्रज्वल की वर्तमान आयु प्रमोद की आयु से 4 गुना और प्रवीण की आयु से 6 गुना है। यदि उनकी आयु का योग 51 वर्ष के बराबर है, तब बेटों की वर्तमान आयु है

  • 8 वर्ष और 9 वर्ष

  • 9 वर्ष और 4 वर्ष

  • 5 वर्ष और 9 वर्ष

  • 9 वर्ष और 6 वर्ष

Question 4: Polytechnic Mini Mock (07 June 2024) 3

  • c

  • d

  • b

  • a

Question 5: Polytechnic Mini Mock (07 June 2024) 5

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • उपचयित Oxidised

     

  • अपचयित Reduced

  • न उपचयित न अपचयित Neither oxidised nor reduced

Question 6:

Which of the following is a detergent

निम्न में डिटर्जेण्ट है

  • बैकेलाइट Bakelite

  • टेफलॉनTeflon

  • सोडियम लॉरिल सल्फेट Sodium lauryl sulphate

  • ट्राइनाइट्रो बेंजीन Trinitro benzene

Question 7: Polytechnic Mini Mock (07 June 2024) 5

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • अपचयित Reduced

  • न उपचयित न अपचयित Neither oxidised nor reduced

  • उपचयित Oxidised

     

Question 8:

Which characteristic is not found in electrovalent compounds?

कौन-सी विशेषता वैद्युत संयोजी यौगिकों में नहीं पाई जाती?

  • ये ध्रुवीय यौगिक होते हैं They are polar compounds

  • विद्युत् के कुचालक होते हैं They are poor conductors of electricity

  • जल में विलेय होते हैं They are soluble in water

  • इनके गलनांक तथा क्वथनांक अधिक होते हैं Their melting and boiling points are high

Question 9:

Two cars travel from city A to city B at the speed of 60 and 108 km/hr respectively. If one car takes 2 hours less time than the other car for the journey then what will be the distance between city A and city B?

दो कारें क्रमश: 60 और 108 किमी/घण्टा की गति से शहर A से, शहर B तक यात्रा करती है। यदि एक कार यात्रा के लिए दूसरी कार की तुलना में 2 घण्टे कम समय लेती है तो शहर A से शहर B के बीच की दूरी कितनी होगी?

  • 216 किमी

  • 324 किमी

  • 405 किमी

  • 270 किमी

Question 10: Polytechnic Mini Mock (07 June 2024) 5

  • इनमें से कोई नहीं None of these

  • अपचयित Reduced

  • न उपचयित न अपचयित Neither oxidised nor reduced

  • उपचयित Oxidised

     

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.