Polytechnic Mini Mock (06 June 2024)

Question 1:

The true statement with reference to alkali metals is

क्षार धातुओं के सन्दर्भ में सत्य कथन है

  • धनायन, परमाणु से कम स्थायी होता है cation is less stable than atom

  • धनायन, परमाणु से छोटा होता है cation is smaller than atom

  • धनायन, परमाणु से बड़ा होता है cation is larger than atom

  • धनायन व परमाणु का प्रायः एक ही आयाम होता है cation and atom usually have the same dimensions

Question 2: Polytechnic Mini Mock (06 June 2024) 1

  • काला धुआँ Black smoke

  • सफेद धुआँ White smoke

     

  • पीला धुआँ Yellow smoke

     

  • भूरा धुआँBrown smoke

     

Question 3:

A shopkeeper buys 80 items for ₹2400 and sells them at a profit of 16%. The selling price of an item is

एक दुकानदार ₹2400 में 80 वस्तुएँ खरीदता है । और उन्हें 16% के लाभ पर बेचता है। एक वस्तु का विक्रय मूल्य है

  • 46.12

  • 24.42

  • 12.40

  • 34.80

Question 4:

A bullet is fired from a gun at a distance of 1.34 km from Geeta. She hears the sound after 4 seconds. What is the speed at which the sound travels?

गीता से 1.34 किमी की दूरी पर एक बन्दूक से गोली चलाई जाती है । वह 4 सेकण्ड बाद आवाज सुनती है। आवाज की यात्रा करने की गति क्या है?

  • 335 मी/से

  • 330 मी/से

  • 300 मी/से

  • 325 मी/से

Question 5:

The zeroth law of thermodynamics states that

ऊष्मागतिकी का शून्यवाँ नियम यह बताता है कि

  • यदि दो प्रणालियाँ ऊष्मा संतुलन में है तो तीसरी प्रणाली भी ऊष्मा संतुलन में रहेगी। If two systems are in thermal equilibrium, then the third system will also be in thermal equilibrium.

  • दो ऊष्मागतिकी प्रणालियाँ सदैव एक दूसरे के साथ ऊष्मा संतुलन (thermal equilibrium) में होते हैं।Two thermodynamic systems are always in thermal equilibrium with each other.

  • जब दो प्रणालियाँ तीसरी प्रणाली के साथ ऊष्मा संतुलन में हैं तो वे एक दूसरे के साथ ऊष्मा संतुलन में होती हैं।When two systems are in heat equilibrium with a third system, they are in heat equilibrium with each other.

  • यदि दो प्रणालियाँ तीसरी प्रणाली के साथ ऊष्मा संतुलन में नहीं है तो भी वे एक-दूसरे के साथ ऊष्मा संतुलन में नहीं होगी।If two systems are not in heat equilibrium with a third system, they will also not be in heat equilibrium with each other.

Question 6:

Rohit has ₹9500 more than Deep. If Deep gives ₹2000 to Rohit, then Rohit has four times the amount left with Deep. Rohit and Deep have money initially

रोहित के पास दीप से ₹9500 अधिक है। यदि दीप ₹ 2000 रोहित को देता है, तो रोहित के पास दीप के पास बचे धन के चार गुना धन हो जाता है। रोहित और दीप के पास प्रारम्भ में धन हैं

  • ₹13500 और ₹4000

  • इनमें से कोई नहीं

  • ₹17000 और ₹6500

  • ₹16000 और ₹6500

Question 7: Polytechnic Mini Mock (06 June 2024) 5

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 8:

Why is the formula (filter) of electric bulb usually of tungsten?

विद्युत बल्ब का सूत्र ( फिलारेंट) आमतौर पर टंगस्टन : का क्यों होता है?

  • इसकी उच्च प्रतिरोधकता तथा गलनांक के कारण Due to its high resistivity and melting point

  • इसकी उच्च चालकता तथा गलनांक के कारण Due to its high conductivity and melting point

  • इसकी उच्च प्रतिरोधकता तथा क्वथनांक के कारण Due to its high resistivity and boiling point

  • इसकी उच्च चालकता तथा क्वथनांक के कारण Due to its high conductivity and boiling point

Question 9:

The values ​​of quantum numbers for the outer electron of scandium (Sc=21) will be

स्कैण्डियम (Sc=21) के बाह्य इलेक्ट्रॉन के लिए क्वाण्टम संख्याओं के मान होंगे

  • n=3,/=2

     

  • n=3,/=3

     

  • n=2,/=3

  • n=2,/=2

     

Question 10: Polytechnic Mini Mock (06 June 2024) 9

  • 1.87 ग्राम /लीटर1.87 g /liter

  • 3.77 ग्राम /लीटर3.77 g /liter

  • इनमें से कोई नहींNone of these

  • 1.37 ग्राम/लीटर1.37 g/liter

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.