Polytechnic Mini Mock (04 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Question 3:
The lights of three different traffic signals change after every 72, 108 and 48 seconds respectively. If the lights change simultaneously at 9:30:00 AM, at what time will they change simultaneously again?
तीन अलग-अलग ट्रैफिक सिग्नलों की लाइटें क्रमशः प्रत्येक 72, 108 और 48 सेकंड के बाद बदलती हैं। यदि लाइटें सुबह 9:30:00 बजे एक साथ बदलती हैं, तो वे किस समय पुनः एक साथ बदलेंगी?
Question 4:
The weight of a body in air is 320 grams and in water is 280 grams. When fully immersed in a liquid of relative density 1.65, its weight will decrease by
किसी पिण्ड का वायु में भार 320 ग्राम-भार तथा जल में 280 ग्राम-भार है। 1.65 आपेक्षिक घनत्व वाले द्रव में पूर्णतया डुबाने पर उसके भार में कमी आएगी
Question 5:
Question 6:
A person is standing at a distance of 3 m in front of a plane mirror. The distance between the person and the image will be
एक व्यक्ति समतल दर्पण के सामने 3 मी की दूरी पर खड़ा है। व्यक्ति से प्रतिबिम्ब के मध्य दूरी का मान होगा
Question 7:
What is the smallest fraction among 5/8, 3/4, 13/16, 7/12.
5/8, 3/4, 13/16, 7/12 में से सबसे छोटी भिन्न क्या हैं।
Question 8:
What is the percentage of carbon in co2?
CO2 में कार्बन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है?
Question 9:
If a : b = 32 : 35 and b : c = 21 : 32, then what is a : c?
यदि a : b = 32 : 35 है तथा b : c = 21 : 32 है, तो a : c क्या होगा?
Question 10:
If a convex lens of focal length 20 cm is placed touching a concave lens of focal length 40 cm, the resulting lens will act
एक उत्तल लेन्स जिसकी फोकस दूरी 20 सेमी है, को एक अवतल लेन्स के साथ जिसकी फोकस दूरी 40 सेमी है से स्पर्श कराते हुए रखने पर परिणामी लेन्स कार्य करेगा