Percentage QUIZ

Question 1:

Dhanush donates 22% of his savings to an old age home, 23% of his savings to an orphanage and 24% of his savings to a foundation for medical aid. The remaining savings of ₹ 9300 is deposited in the bank. Find Dhanush's salary if 40% of his salary is his savings. (in ₹)

धनुष अपनी बचत का 22% वृद्धाश्रम के लिए, बचत का 23% अनाथालय के लिए और बचत का 24% चिकित्सा सहायता के लिए फाउंडेशन को दान कर देता है। बचत की शेष राशि ₹ 9300 बैंक में जमा कर दी गई है। धनुष का वेतन ज्ञात कीजिए यदि वेतन का 40% उसकी बचत राशि है। (₹ में)

  • 75000

  • 20000

  • 50000

  • 40000

Question 2:

In a constituency 55% is the male and the remaining are Pa female 40% of the total number of the males are illiterate and 40% of the females are literate, then by what percentage is the number of illiterate females more than that of the illiterate males (correct to one decimal place)?

एक निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं में से 55% पुरुष और शेष महिलाएं हैं। यदि 40% पुरुष अशिक्षित तथा 40% महिलाएं शिक्षित है, तो अशिक्षित महिलाओं की संख्या, अशिक्षित पुरूषों की संख्या से कितने प्रतिशत (दशमलव के एक स्थान तक सही) अधिक है?

  • 20.8%

  • 16.4%

  • 22.7%

  • 21.5%

Question 3:

In an examination. Anita scored 31% marks and failed by 16 marks. Sunita scored 40% marks and obtained 56 marks more than those required to pass. Find the minimum marks. required to pass?

एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंको से अनुत्तीर्ण हो गई। सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किए और उसे आवश्यक उत्तीर्ण से 56 अंक अधिक मिले। उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करे।

  • 311

  • 394

  • 710

  • 264

Question 4: Percentage QUIZ 1

  • 58

  • 27

  • 36

  • 54

Question 5:

Salaries of B, C, D and E are in the ratio of 2: 3:4:5 respectively. Their salaries are increased by 20%, 30%, 40% and 50% respectively. If the increased salary of D is 560, then what is the sum of the original salaries of B, C, D and E?

B, C, D और E के वेतन क्रमश: 2 : 3 : 4 : 5 के अनुपात में हैं। उनके वेतन में क्रमशः 20%, 30%, 40% और 50% की वृद्धि की गई है। यदि D का बढ़ा हुआ वेतन 560 हो, तो B, C, D और E के मूल वेतनों का योग कितना है ?

  • 1400

  • 1260

  • 1560

  • 1820

Question 6:

If 91% of A is 39 % of B, and B is x % of A, then the value of x is :

यदि A का 91%, B का 39% है और B, A का x% है तो x का मान कितना होगा ?

  • 700/3

  • 500/3

  • 400/3

  • 200/3

Question 7:

A number is increased by 10% and then decreased by 10%. It is again increased by 20% What is the net change in percent?

एक संख्या में 10% की वृद्धि की जाती है और फिर 10% की कमी की जाती है । फिर से 20% की वृद्धि की जाती है। प्रतिशत में शुद्ध परिवर्तन क्या है?

  • 20.4% increase

  • 15.6% decrease

  • 21.6% decrease

  • 18.8% increase

Question 8: Percentage QUIZ 2

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 9:

The average salary of male employees in a firm is ₹ 5,200 and that of females is ₹ 4,200. The average salary of all employees is ₹ 5,000. What is the percentage of male employees in that firm?

किसी फर्म में पुरुष कर्मचारियों का औसत वेतन ₹5,200 और महिलाओं का औसत वेतन ₹ 4,200 है। सभी कर्मचारियों का औसत वेतन ₹5,000 है। उस फर्म में पुरुष कर्मचारियों का प्रतिशत कितना है?

  • 40%

  • 60%

  • 80%

  • 20%

Question 10:

Radha saves 25% of her income. If her expenditure increases by 20% and her income increase by 29%, then her saving increases by :

राधा अपनी आय का 25% बचाती है। यदि उसके व्यय में 20% की वृद्धि होती है और उसकी आय में 29% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत में वृद्धि ज्ञात करें।

  • 65%

  • 70%

  • 52%

  • 56%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.