IBPS RRB OA Test 8
Question 1:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
25% of 40% of 50% of 800 + 24 = ?3
Question 2:
Direction: In the question below there are three statements followed by two conclusions I and II. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद दो निष्कर्ष। और II दिए गए हैं। आपको दिए गए तीनों कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।
Statements:
Only a few table is chair / कथनः केवल कुछ टेबल चेयर है
A few chair is wood / कुछ चेयर वुड है
All wood is craft / सभी वुड क्राफ़्ट है
Conclusions: / निष्कर्षः
I. Some table is not chair / कुछ टेबल चेयर नहीं है
II. All craft is chair is a possibility / सभी क्राफ़्ट के चेयर होने की संभावना है
Question 3:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
40% of 550 + 217 – 37 = ?2
Question 4:
Trains 'A' and 'B' started from stations 'X' and 'Y' respectively towards stations 'Y' and 'X' respectively. If speeds of trains 'A' and 'B' are 40 km/h and 50 km/h respectively, then find the distance travelled by train 'A' till the time of meeting of two trains, given that station 'X' is 360 km away from station 'Y'.
ट्रेन 'A' और 'B' क्रमशः स्टेशन 'X' और 'Y' से क्रमशः स्टेशन 'Y' और 'X' के लिए चलती है। यदि ट्रेन 'A' और 'B' की गति क्रमशः 40 किमी/घंटा और 50 किमी/घंटा है, तो दोनों ट्रेन के मिलने तक ट्रेन 'A' द्वारा तय की गई दुरी ज्ञात करें यदि स्टेशन 'X' स्टेशन 'Y' से 360 किमी की दूरी पर है।
Question 5:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
8, 10, 14, 22, ?, 70
Question 6:
25. How many such numerals are there in the number ‘238953872’ which will remain at the same position when arranged in ascending order from the right to left? 25.
यदि संख्या '238953872' में अंको को दाएँ से बाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो कितने अंकों के स्थान में कोई बदलाव नहीं होता है?
Question 7:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों केउत्तर दें ।
Seven persons K, L, M, N, O, P and Q arrives New Delhi on different days in the same week (Monday – Sunday). Each of them likes different colors (Pink, Blue, Red, Orange, Green, Black and Yellow).
O arrives immediately after the person, who likes Red. Q arrives two days before the one, likes Red.
Three persons arrive between Q and the one, who likes Yellow. Person, who likes yellow, doesn’t arrive on Sunday. Person, who likes Blue, arrives two days before L, who likes Orange. K arrives immediately before N. N doesn’t arrive on Thursday. Person, who likes Pink, arrives three days before M. P doesn’t like Green.
सात व्यक्ति K, L, M, N, O, P और Q समान सप्ताह (सोमवार - रविवार) के भिन्न भिन्न दिनों पर नई दिल्ली आते हैं। इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है (गुलाबी, नीला, लाल, नारंगी, हरा, काला और पीला)।
O उस व्यक्ति के तत्काल बाद आता है जिसे लाल पसंद है। Q उस व्यक्ति के दो दिन पहले आता है जिसे लाल पसंद है।
तीन व्यक्ति Q और उस व्यक्ति के बीच आते हैं जिसे पीला पसंद है। पीला को पसंद करने वाला व्यक्ति रविवार को नहीं आता है। वह व्यक्ति, जिसे नीला पसंद है, L से दो दिन पहले आता है और L को नारंगी पसंद है। KN के तत्काल पहले आता है। N गुरुवार को नहीं आता है। गुलाबी को पसंद करने वाला व्यक्ति M से तीन दिन पहले आता है। P को हरा पसंद नहीं ह1.
2. Person, who likes Green, arrives on ____.
हरा को पसंद करने वाला व्यक्ति को आता है।
Question 8:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
10 boxes of same dimensions, P, Q, R, S, T, U, V, W, X and Y are placed one above another in two stacks, A and B, such that 5 boxes are placed in each stack. Stack A is in the west of stack B, such that the lowermost box is numbered as 1 and the one above it is 2 and so on.
Note: If a box is placed (or immediately /2nd/ 3rd or so on) to the above/below of the other box they must be in the same stack, unless stated otherwise.
V is placed 2nd to the above of W. S is placed below the box, which is in the east of W. P is placed immediately above of U and both are the prime numbered boxes. T is placed 2nd to the above of Y, which is not in the west of S. Q is not placed above P. Number of boxes between V and Q is not 3.
समान आयाम के दस बाक्स हैं P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y, - जिन्हें एक दुसरे के ऊपर दो ब्लॉक A और B में रखा गया है जहाँ प्रत्येक ब्लॉक में 5 बाक्स है। ब्लॉक A ब्लॉक B के पश्चिम में है, जहाँ सबसे निचले बाक्स को 1 और इसके ऊपर के बाक्स को 2 और इसी तरह अन्य बाक्स को अंकित किया गया है।
नोटः यदि एक बाक्स किसी अन्य बाक्स के तत्काल ऊपर/नीचे, ऊपर/नीचे से दूसरा/तीसरा और इसी तरह है तो वे अवश्य ही समान ब्लॉक में होंगे, अन्यथा जब तक और ना बताया जाए।
VW के ऊपर से दुसरे स्थान पर है। S उस बाक्स के नीचे है जो W के पूर्व में है। PU के तत्काल ऊपर है और यह दोनों अभाज्य संख्या से अंकित बाक्स है। TY के ऊपर से दुसरे स्थान पर है और YS के पश्चिम में नहीं है। QP के ऊपर नहीं है। और Q के बीच बाक्स की संख्या 3 नहीं है।
9. ___ and ___ are the 1st boxes.
_____ और _____ पहला बॉक्स है।
Question 9:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
There are eight members in the family having three generations. Three couples are there in the family. No single person is a parent in the family.
G is the father H, who is the mother of F. E is the granddaughter of M, who is the mother-in-law of N. R is the brother-in-law of D, who is the sister of H. F is sibling of E, who is daughter of H.
तीन पीढ़ी के एक परिवार में आठ सदस्य हैं। परिवार में तीन युगल हैं। परिवार में कोई एकल अभिवावक नहीं है।
GH का पिता है और HF की माता है। EM की पोती/नवासी है और MN की सास है। RD का साला/जीजा/देवर है और DH की बहन है। FE का भाई बहन है और E H की पुत्री है।
How is M related to H?
M H से कैसे सम्बंधित है?
Question 10:
A shopkeeper marked an article 75% above the cost price and sold it for 1512 after giving a discount of 20%. Find the cost price of the article.
एक दुकानदार एक वस्तु को क्रय मूल्य से 75% अधिक अंकित करता है और उसे 20% की छूट देने के बाद ₹1512 में बेचता है। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।