IBPS RRB OA Test 1

Question 1:

150 litres of mixture ‘A’ contains 40% oil and rest water. 120 litres of mixture ‘B’ which contains 25% water and rest oil, is added to mixture ‘A’. Find the ratio of oil to water in the resultant mixture.

150 लीटर मिश्रण 'A' में 40% तेल और शेष पानी है।120 लीटर मिश्रण 'B', जिसमें 25% पानी और शेष तेल है, को मिश्रण 'A' में मिलाया जाता है। परिणामी मिश्रण में तेल और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए।

  • 3:1

  • 5:4

  • 5:3

  • 3:2

  • 4:1

Question 2:

Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?

निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

405, 810, 270, 540, 180, ?

  • 540

  • 360

  • 200

  • 240

  • 480

Question 3:

Directions : Answer the questions based on the information given below.

नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Six persons, J, K, L, M, N and O are sitting at the corners of hexagonal shaped table. Some of them facing towards the center while others are facing outside the table.

One person is sitting between N and M but both of them facing opposite directions with respect to each other (i.e. if N facing towards the center then M must be facing away from the center and vice versa). N sits second to the left of K, who faces towards the center. O sits second to the left of L, who faces outside the table. L sits 2nd to the right of J, who sits immediate left of M. L and O face the opposite directions with respect to each other. O and M are immediate right of each other.

छह व्यक्ति, J, K, L, M, N और O षट्कोणीय आकार की मेज के कोनों पर बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है जबकि अन्य के मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है।

एक व्यक्ति N और M के बीच में बैठा है, लेकिन दोनों का मुख एक दूसरे के सन्दर्भ में विपरीत दिशाओं की ओर है (अर्थात यदि N का मुख केंद्र की ओर है तो M का मुख केंद्र से बाहर की ओर होना चाहिए और इसके विपरीत)। N K के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और K का मुख केंद्र की ओर है। O L के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और L का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है। L J के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और J M के तत्काल बाएं ओर बैठा है। L और O एक दूसरे के सन्दर्भ में विपरीत दिशाओं की ओर मुख किए हुए हैं। O और M एक दूसरे के तत्काल दाएं ओर बैठे हैं।

Who are immediate neighbours of M?

  M के तत्काल पड़ोसी कौन हैं?

  • None of the above

  • K and L

  • J and N

  • L and N

  • J and O

Question 4:

Directions : Answer the questions based on the information given below.

निर्देशदिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

If M@N means M is 5m east of N

यदि M@N का अर्थ है M N के 5 मी पूर्व में है 

M&N means M is 4m west of N

M&N का अर्थ है M N के 4 मी पश्चिम में है 

M+N means M is 6m north of N

M+N का अर्थ है M N के 6 मी उत्तर में है 

M #N means M is 3m south of N

M #N का अर्थ है M N के 3 मी दक्षिण में है 

P @ Q, V # W, X&W, T # S, S & R, T + U, V@U, R+Q

In which direction is point S with respect to point Q?

 बिंदु Q के सन्दर्भ में बिंदु S किस दिशा में है?

  • उत्तर / North

  • दक्षिण / South

  • उत्तर-पश्चिम / North-West

  • उत्तर-पूर्व / North-East

  • पूर्व / East

Question 5:

Directions Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

 

Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70 but not necessarily in same order. Each of them has laptop of different brands among Asus, Apple, Dell, Intex, RIL, Samsung, Xiomi.

U has Samsung laptops.S has 20 laptops. The difference in number of laptops of P and V is 40.One person has 60 Xiomi laptops. Neither Q nor T has Xiomi laptops. V has more laptops than that of R. One person has 50 intex laptops. T has more laptops than U, who does not have only 10 laptops. There are 20 more Dell laptops than Asus laptops.

सात व्यक्तियों P, Q, R, S, T, U और V के पास 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70 में से अलग-अलग संख्या में लैपटॉप हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक के पास एसस, एप्पल, डेल, इंटेक्स, RIL, सैमसंग, जिओमी के बीच विभिन्न ब्रांड के लैपटॉप हैं।

U के पास सैमसंग लैपटॉप हैं। S के पास 20 लैपटॉप हैं। P और V के लैपटॉप की संख्या का अंतर 40 है। एक व्यक्ति के पास 60 जिओमी लैपटॉप हैं। न तो Q और न ही T के पास जिओमी लैपटॉप हैं। V के पास R से अधिक लैपटॉप हैं। एक व्यक्ति के पास 50 इंटेक्स लैपटॉप हैं। T के पास U से अधिक लैपटॉप हैं और U के पास केवल 10 लैपटॉप नहीं हैं। एसस लैपटॉप से डेल लैपटॉप 20 अधिक हैं।

V has _____ laptops.

V के पास _____ लैपटॉप हैं।

  • 40

  • 50

  • 10

  • 60

  • 70

Question 6:

Directions: Answer the questions based on the information given below:

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|

Six persons M, N, R, S, T and V have different number of coins. M has more coins than S. Only V has fewer coins than R. N doesn’t have fewer coins than T. M has fewer coins than T.

छह व्यक्ति M, N, R, S, T और V के पास सिक्कों की अलग-अलग संख्या है|M के पास S से अधिक सिक्के हैं|केवल V के पास R से कम सिक्के हैं|N के पास T से कम सिक्के नहीं है|M के पास T से कम सिक्के हैं| 

If M and S have 23 and 20 coins in any order, what is the probable number of coins with V?

 यदि M और S के पास 23 और 20 सिक्के हैं, किसी भी क्रम में, तो V के सिक्कों की संभावित संख्या कितनी हो सकती है? 

  • 22

  • 12

  • 21

  • 24

  • None of the above / उपर्युक्त कोई नहीं

Question 7:

Directions : Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

 

In a hospital, 11 kids (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J and K) were born on 7th, 11th, 19th and 30th of different months (February, March, April) in the same year.

K was born immediate after F but in different months. F was not born on 19th. Two kids were born between F and H. C was born immediately before H. J was born on 11th February. A was born immediately after D, who was not born on 7th. D was born after C. Two kids were born between A and I. B was not born in April. G was born after E.

एक अस्पताल में, 11 बच्चे (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J और K) का जन्म एक वर्ष के विभिन्न महीने (फरवरी, मार्च, अप्रैल) के 7, 11, 19 और 30 को होता है।

K का जन्म F के तत्काल बाद होता है पर अलग-अलग महीने में। F का जन्म 19 को नहीं होता है।दो बच्चे का जन्म F और H के बीच होता है।C का जन्म H से तत्काल पहले होता है। J का जन्म 11 फरवरी को होता है। A का जन्म D के तत्काल बाद होता है और D का जन्म 7 को नहीं होता है। D का जन्म C के बाद होता है।दो बच्चों का जन्म A और I के बीच होता है।B का जन्म अप्रैल में नहीं होता है।G का जन्म E के बाद होता है।

Find the odd one out.

 विषम का चुनाव करें।

  • A

  • H

  • F

  • G

  • D

Question 8: IBPS RRB OA Test 1 5

  • b

  • d

  • c

  • a

  • e

Question 9:

Directions Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

 

Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70 but not necessarily in same order. Each of them has laptop of different brands among Asus, Apple, Dell, Intex, RIL, Samsung, Xiomi.

U has Samsung laptops.S has 20 laptops. The difference in number of laptops of P and V is 40.One person has 60 Xiomi laptops. Neither Q nor T has Xiomi laptops. V has more laptops than that of R. One person has 50 intex laptops. T has more laptops than U, who does not have only 10 laptops. There are 20 more Dell laptops than Asus laptops.

सात व्यक्तियों P, Q, R, S, T, U और V के पास 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70 में से अलग-अलग संख्या में लैपटॉप हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक के पास एसस, एप्पल, डेल, इंटेक्स, RIL, सैमसंग, जिओमी के बीच विभिन्न ब्रांड के लैपटॉप हैं।

U के पास सैमसंग लैपटॉप हैं। S के पास 20 लैपटॉप हैं। P और V के लैपटॉप की संख्या का अंतर 40 है। एक व्यक्ति के पास 60 जिओमी लैपटॉप हैं। न तो Q और न ही T के पास जिओमी लैपटॉप हैं। V के पास R से अधिक लैपटॉप हैं। एक व्यक्ति के पास 50 इंटेक्स लैपटॉप हैं। T के पास U से अधिक लैपटॉप हैं और U के पास केवल 10 लैपटॉप नहीं हैं। एसस लैपटॉप से डेल लैपटॉप 20 अधिक हैं।

V has _____ laptops.

V के पास _____ लैपटॉप हैं।

  • 40

  • 50

  • 10

  • 70

  • 60

Question 10: IBPS RRB OA Test 1 8

  • 280

  • 320

  • 240

  • 300

  • 180

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.