CHSL Mini Mock Reasoning (12 June 2024)
Question 1:
Select the option which is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words should be treated as meaningful Hindi words and the words should not be related to each other on the basis of number of letters/number of consonants/number of vowels in them.)
उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। (शब्दों को अर्थपूर्ण हिंदी शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए और शब्दों को उनमें अक्षरों की संख्या / व्यंजनों की संख्या / स्वरों की संख्या के आधार पर एक दूसरे से संबंधित नहीं किया जाना चाहिए | )
कवच ( Shield) : गार्ड (Guard) :: पाना (Spanner ) : ?
Question 2:
निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख सूर्य, चन्द्रमा और तारा के बीच संबंध का निरूपण करता है?
Which of the following diagrams best represents the relationship between the Sun, the Moon and the stars?
Question 3:
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें :
Arrange the following words in the order in which they appear in the dictionary :
1. Yangtze 2. Yakking 3. Yakuzas 4. Yobbery 5. Yobbish
Question 4:
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसके शब्दों के मध्य वही संबंध है, जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के मध्य है।
Select the option which has the same relation between the words as between the words in the given pair of words.
क्रोध: भावना anger: emotion
Question 5:
On the basis of position in the English alphabetical order, three of the following letter clusters are alike in some way and one is incongruent. Select the inconsistent character set.
अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में स्थिति के आधार पर, निम्नलिखित में से तीन अक्षर समूह किसी न किसी प्रकार से एक समान हैं और एक असंगत है। असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।
Question 6:
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें :
Arrange the following words in the order in which they appear in the dictionary :
1. Yangtze 2. Yakking 3. Yakuzas 4. Yobbery 5. Yobbish
Question 7:
Some letters are missing in the given alphabet series. Select the correct sequence of the missing letters from the given options.
दी गई वर्ण श्रृंखला में कुछ वर्ण (letters) लुप्त हैं। लुप्त वर्णों के सही क्रम को दिए गए विकल्पों से चुनें।
ab_ _ _ cba _ _ _ dd _ _ _ abcd _ _ baa _ _ _ _ cba
Question 8:
Directions:- Which of the following letter-cluster/numbers will replace the question mark (?) in the given series to logically complete it?
दिशा निर्देश :- निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर-समूह / संख्या दिए गए श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को तार्किक रूप से पूर्ण करने के लिए प्रतिस्थापित करेगा?
39, 78, 117, 156, ?, 234
Question 9:
Select the option which is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words should be treated as meaningful Hindi words and the words should not be related to each other on the basis of number of letters/number of consonants/number of vowels in them.)
उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। (शब्दों को अर्थपूर्ण हिंदी शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए और शब्दों को उनमें अक्षरों की संख्या / व्यंजनों की संख्या / स्वरों की संख्या के आधार पर एक दूसरे से संबंधित नहीं किया जाना चाहिए | )
कवच ( Shield) : गार्ड (Guard) :: पाना (Spanner ) : ?
Question 10:
Pointing to a woman in a photograph, Vijay said, "Her sister's mother is my father's daughter's sister." How is that woman related to Vijay?
एक तस्वीर में एक महिला की ओर इशारा करते हुए, विजय ने कहा, "उसकी बहन की मां मेरे पिता की बेटी की बहन है ।" वह महिला विजय से किस प्रकार संबंधित है ?