CHSL Mini Mock Reasoning (06 June 2024)

Question 1:

Select the option which is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number and the sixth number is related to the fifth number.

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से और छठी संख्या पांचवीं संख्या से संबंधित है।

14 : 400 :: 37 : ? :: 42 : 2304

  • 1764

  • 1333

  • 1521

  • 1849

Question 2:

एक निश्चित कूट भाषा में, India is my country' का अर्थ '8573' है, 'Sam is my friend' का अर्थ '8634' है, 'My country' का अर्थ '73' है और 'Team India" का अर्थ '59' है। 'Country' के लिए कूट संख्या क्या है ?

In a certain code language, 'India is my country' means '8573', 'Sam is my friend' means '8634', 'My country' means '73' and 'Team India' means '59' What is the code for 'Country'?

  • 5

  • 7

  • 8

  • 3

Question 3:

Directions:- Which of the following letter-cluster/numbers will replace the question mark (?) in the given series to logically complete it?

दिशा निर्देश :- निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर-समूह / संख्या दिए गए श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को तार्किक रूप से पूर्ण करने के लिए प्रतिस्थापित करेगा?

1, 22, 44, 67, 91, ?

  • 116

  • 106

  • 118

  • 115

Question 4:

Select the anomalous word.

उस असंगत शब्द का चयन करें। 

  • बुद्धिमान intelligent

  • ईमानदार honest

  • आत्मविश्वासी confident 

  • कायर coward

Question 5:

In a certain code language, 'Toys are hard' is coded as '# % @' and 'Games magnet is toys' is coded as 'fr Im ag #'. What is the code for 'Toys' in this language?

एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'Toys are hard' को '# % @' कूटबद्ध किया जाता है और 'Games magnet is toys' को 'fr Im ag #' कूटबद्ध किया जाता है । इस भाषा में 'Toys' का कूट क्या है?

  • fr

  • %

  • @

  • #

Question 6:

Directions:- Which of the following letter-cluster/numbers will replace the question mark (?) in the given series to logically complete it?

दिशा निर्देश :- निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर-समूह / संख्या दिए गए श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को तार्किक रूप से पूर्ण करने के लिए प्रतिस्थापित करेगा?

1, 22, 44, 67, 91, ?

  • 115

  • 118

  • 106

  • 116

Question 7: CHSL Mini Mock Reasoning (06 June 2024) 5

  • A

  • D

  • B

  • C

Question 8:

Select the odd group of numbers. (Note: Operations should be performed on whole numbers, without dividing the numbers into their constituent digits. Example "13" - Operations on 13 such as adding/subtracting/multiplying etc. can be performed on 13. 13 can be converted to 1 and breaking into 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)

संख्याओं के विषम समूह का चयन करें। (ध्यान दें: संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ निष्पादित की जानी चाहिए। उदाहरण "13" - 13 पर संक्रियाएँ जैसे कि 13 में जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

  • (103-108-113)

  • (137-142-147)

  • (117-122-129)

  • (131-136-141)

Question 9:

Select the anomalous word.

उस असंगत शब्द का चयन करें। 

  • ईमानदार honest

  • कायर coward

  • आत्मविश्वासी confident 

  • बुद्धिमान intelligent

Question 10:

सही विकल्प का चयन कीजिये जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं ।

Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in the order in which they appear in the English dictionary.

1. Prestige

2. Pristine

3. Prescribe

4. Prepaid

5. Premium

  • 5, 4, 3, 1, 2

  • 4, 5, 3, 2, 1

  • 4, 5, 3, 1, 2

  • 5, 3, 4, 1, 2

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.