CHSL Mini Mock Maths (03 June 2024)
Question 1:
Two cities P and Q are 181 km apart on a straight road. A person starts from P at 8 : 30 AM and travels towards Q at a speed of 30km/h. If another person starts from Q at 8 : 54 AM and travels towards P at a speed of 35 km/h, then at what time will the two persons meet?
दो शहर P और Q एक सीधी सड़क पर एक-दूसरे से 181 km दूरी पर हैं। एक व्यक्ति P से 8 : 30 AM पर चलना शुरू करता है और Q की ओर 30km/h की चाल से यात्रा करता है। यदि एक अन्य व्यक्ति Q से 8 : 54 AM पर यात्रा करना शुरू करता है और P की ओर 35 km/h की चाल से यात्रा करता है, तो वे दोनों व्यक्ति किस समय मिलेंगे?
Question 2:
Find the fourth proportional to 0.24, 0.6 and 20.
0.24, 0.6 और 20 का चतुर्थ समानुपाती ज्ञात कीजिए ।
Question 3:
Rakesh runs a coaching institute with 50 faculty members. The average monthly salary of 35 faculty members is ₹37,500. If the average monthly salary of all 50 faculty members is found to be ₹30,000, what will be the average monthly salary (in ₹) of the other 15 faculty members?
राकेश 50 संकाय सदस्यों वाले एक कोचिंग संस्थान को संचालित करता है। 35 संकाय सदस्यों का औसत मासिक वेतन ₹37,500 है। यदि सभी 50 संकाय सदस्यों का औसत मासिक वेतन ₹30,000 पाया गया हो, तो अन्य 15 संकाय सदस्यों का औसत मासिक वेतन (₹ में) कितना होगा?
Question 4:
Question 5:
Find the fourth proportional to 0.24, 0.6 and 20.
0.24, 0.6 और 20 का चतुर्थ समानुपाती ज्ञात कीजिए ।
Question 6:
A shopkeeper offers the following discount schemes for the purchase of his goods. Find the scheme which has the maximum discount?
एक दुकानदार अपने सामान की खरीद के लिए निम्नलिखित छूट की स्कीम देता है। वह स्कीम ज्ञात कीजिए जिसमें अधिकतम छूट है?
(i) 20% और 10% की दो क्रमिक छूट
(ii) 10% की छूट
(iii) 8 खरीदें और 4 मुफ्त पाएं
(iv) 9 खरीदें और 6 मुफ्त पाएं
Question 7:
A shopkeeper offers the following discount schemes for the purchase of his goods. Find the scheme which has the maximum discount?
एक दुकानदार अपने सामान की खरीद के लिए निम्नलिखित छूट की स्कीम देता है। वह स्कीम ज्ञात कीजिए जिसमें अधिकतम छूट है?
(i) 20% और 10% की दो क्रमिक छूट
(ii) 10% की छूट
(iii) 8 खरीदें और 4 मुफ्त पाएं
(iv) 9 खरीदें और 6 मुफ्त पाएं
Question 8:
In an election between two candidates, 80% of the voters voted, out of which 5% votes were declared invalid. A candidate got 9500 votes, which was equal to 80% of the valid votes. Find the total number of voters enrolled in that election.
दो उम्मीदवारों के बीच हुए एक चुनाव में, 80% मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से 5% मत अमान्य घोषित कर दिए गए। एक उम्मीदवार को 9500 मत मिले, जो वैध मतों के 80% के बराबर थे उस चुनाव में नामांकित मतदाताओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 9:
Question 10: