CHSL Mini Mock General Awareness (27 June 2024)
Question 1:
In which year did India host the Asian Games for the second time?
भारत ने दूसरी बार एशियाई खेलों का आयोजन किस वर्ष में किया था?
Question 2:
Who was the first Indian to receive an Oscar for lifetime achievement in cinema in 1992?
1992 में सिनेमा में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ऑस्कर पाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
Question 3:
Which article of the Indian Constitution gives the Supreme Court the right to review its own decisions or orders?
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को अपने स्वयं के निर्णयों या आदेशों की समीक्षा करने का अधिकार देता है?
Question 4:
'Galpaguchchha' written by Rabindranath Tagore is a collection of ________.
रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित 'गल्पगुच्छ (Galpaguchchha) ________का एक संग्रह है।
Question 5:
'आई हैव द स्ट्रीट्स: ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी' किसकी आत्मकथा का नाम है?
I Have the Streets: A Kutty Cricket Story' is the name of whose autobiography?
Question 6:
Which of the following oceans extends to the Mediterranean Sea?
निम्नलिखित में से कौन-सा महासागर भूमध्य सागर तक फैला हुआ है?
Question 7:
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने बोइंग के सबसे बड़े परिसर का उद्घाटन कहाँ किया है?
Where has Prime Minister Modi recently inaugurated the largest campus of Boeing?
Question 8:
Guru Kelucharan Mohapatra Annual Award is given by which state?
गुरु केलुचरण महापात्र वार्षिक पुरस्कार किस राज्य के द्वारा प्रदान किया जाता है?
Question 9:
Which of the following rivers originates west of the Rohtang Pass among the Kullu Hills of Himachal Pradesh and flows through the Chamba Valley of the state?
निम्नलिखित में से कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पहाड़ियों के बीच रोहतांग दर्रे के पश्चिम में निकलती है और राज्य की चंबा घाटी से होकर बहती है?
Question 10:
National Bal In which year was the Child Rights Protection Commission established?
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?