CHSL Mini Mock General Awareness (25 June 2024)

Question 1:

India is divided into how many earthquake zones (seismic zones)?

भारत कितने भूकंप क्षेत्रों (भूकंपीय क्षेत्र) में विभाजित है ?

  • 5

  • 2

  • 6

  • 4

Question 2:

Where was the traditional festival Mendok Argyaspa celebrated recently?

हाल ही में पारंपरिक त्योहार मेंडोक आरग्यास्पा कहाँ मनाया गया है?

  • लद्दाख / Ladakh

  • मेघालय / Meghalaya

  • नागालैंड / Nagaland

  • अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

Question 3:

Which of the following pioneer scientists used radio waves to transmit signals over distances of several kilometres in the 1890s?

निम्नलिखित में से किस अग्रणी वैज्ञानिक ने 1890 के दशक में कई किलोमीटर की दूरी तक संकेतों को प्रसारित करने के लिए रेडियो तरंगों का इस्तेमाल किया था ?

  • गुग्लिल्मो मार्कोनी / Guglielmo Marconi

  • माइकल फैराडे / Michael Faraday

  • पॉल लैंगविन / Paul Langevin

  • पियरे वीस / Pierre Weiss

Question 4:

Sheetal wants to prepare financial statements for her business. Which of the following software should she use for this?

शीतल अपने व्यवसाय के लिए वित्तीय विवरण बनाना चाहती है। इसके लिए उसे निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना चाहिए?

  • प्रेजेंटेशन (प्रस्तुतिकरण) सॉफ़्टवेयर / Presentation software

  • मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर / Multimedia software

  • सिस्टम सॉफ्ट्रेयर / System software

  • स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर / Spreadsheet software

Question 5:

Which glacier is the source of the river Gauri Ganga which is an important tributary of the Kali river?

कौन-सा ग्लेशियर गौरी गंगा नदी का स्रोत है जो काली नदी की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी है?

  • नामिक ग्लेशियर / Namik Glacier

  • टिपरा ग्लेशियर / Tipra Glacier

  • कफनी ग्लेशियर / Kafni Glacier

  • मिलम ग्लेशियर / Milam Glacier

Question 6:

The subject of study of macroeconomics is based on which theory?

समष्टि अर्थशास्त्र (मैक्रो-इकोनॉमिक्स) के अध्ययन का विषय किस सिद्धांत पर आधारित है?

  • उत्पादक का सिद्धांत / Producer's Theory

  • राष्ट्रीय आय का सिद्धांत / Theory of National Income

  • निवेश का सिद्धांत / Investment Theory

  • उपभोक्ता का सिद्धांत / Consumer's Theory

Question 7:

Which of the following Indian classical Bharatanatyam dancer was awarded the Padma Shri in 1981 and the Padma Bhushan in 2003?

निम्नलिखित में से किस भारतीय शास्त्रीय भरतनाट्यम नर्तक को 1981 में पद्म श्री और 2003 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था?

  • पद्म सुब्रह्मण्यम / Padma Subrahmanyam

  • सविता शास्त्री / Savitha Shastri

  • मल्लिका साराभाई / Mallika Sarabhai

  • रुक्मिणी देवी / Rukmini Devi

Question 8:

Which Article of the Constitution of India deals with the organization of Gram Panchayat?

भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद ग्राम पंचायत के संगठन से संबंधित है?

  • अनुच्छेद 45 / Article 45

  • अनुच्छेद 38 / Article 38

  • अनुच्छेद 36 / Article 36

  • अनुच्छेद 40 / Article 40

Question 9:

Where was the traditional festival Mendok Argyaspa celebrated recently?

हाल ही में पारंपरिक त्योहार मेंडोक आरग्यास्पा कहाँ मनाया गया है?

  • मेघालय / Meghalaya

  • अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

  • लद्दाख / Ladakh

  • नागालैंड / Nagaland

Question 10:

Recently, which ministry's tableau 'India: Mother of Democracy' won the first prize in the Republic Day Parade 2024?

हाल ही में किस मंत्रालय की झांकी 'भारतः लोकतंत्र की जननी' ने गणतंत्र दिवस परेड 2024 में प्रथम पुरस्कार हासिल किया?

  • कृषि मंत्रालय / Ministry of Agriculture

  • रक्षा मंत्रालय / Ministry of Defence

  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय / Ministry of Health and Family Welfare

  • संस्कृति मंत्रालय / Ministry of Culture

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.