According to the 2011 census, which of the following states ranks third in terms of low literacy rate?
2011 की जनगणना के अनुसार, निम्र दिए गए राज्यों में से कौन सा राज्य कम साक्षरता दर के मामले में तीसरे स्थान पर है?
राजस्थान Rajasthan
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
बिहार Bihar
सिक्किम Sikkim
2011 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम साक्षरता दर वाले राज्य बिहार (63.8%), अरुणाचल प्रदेश (67%), राजस्थान (67.1%) है। उच्चतम साक्षरता दर केरल (93.91%) और मिजोरम (91.6%) में है।
Question 3:
Which of the following Articles of the Constitution of India mentions the continuity of rights of citizenship?
भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में नागरिकता के अधिकारों की निरंतरता का उल्लेख है?
अनुच्छेद 11 Article 11
अनुच्छेद 10 Article 10
अनुच्छेद 12 Article 12
अनुच्छेद 9 Article 9
अनुच्छेद 10: नागरिकता के अधिकारों की निरंतरता। अन्य अनुच्छेद राज्य- अनुच्छेद 9: स्वेच्छा से किसी विदेशी राज्य की नागरिकता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का नागरिक न होना। अनुच्छेद 11: संसद कानून द्वारा नागरिकता के अधिकार को विनियमित करती है।
Question 4:
Which of the following pairs related to industry and its location is/are correctly matched?
उद्योग और उसके स्थान से संबंधित निम्न में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
I. लौह और इस्पात संयंत्र - भिलाई Iron and Steel Plant - Bhilai
II. कॉटन टेक्सटाइल - लखनऊ Cotton Textile - Lucknow
केवल I Only I
न तो I और न ही II Neither I nor II
केवल II Only II
I और II दोनों Both I and II
सूती कपडा - महाराष्ट्र के (मुंबई), गुजरात के ( अहमदाबाद), उत्तर प्रदेश के (लखनऊ, इटावा, वाराणसी), आदि। भारत में पहली सूती कारखाना- फोर्ट ग्लॉस्टर (कोलकाता, 1818)। कॉटनपोलिस ऑफ इंडिया - मुंबई । लौह और इस्पात संयंत्र - IISCO (बर्नपुर), विश्वेश्वरैया (भद्रावती), दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), आदि, पहला लौह और इस्पात संयंत्र (TISCO) - जमशेदपुर (1907 ) । भिलाई इस्पात संयंत्र (छत्तीसगढ़, 1959 ) - भारतीय रेलवे के लिए विश्व स्तरीय रेल का भारत में सबसे बड़ा उत्पादक और आपूर्तिकर्ता है ।
Question 5:
The demand for a good or service which is a result of the demand for something else is called _______.
किसी वस्तु या सेवा की माँग, जो किसी और चीज़ की माँग का परिणाम है, _______ कहलाती है।
समग्र मांग Aggregate demand
व्युत्पन्न माँग Derived demand
आय की मांग Income demand
प्रत्यक्ष मांग Direct demand
किसी वस्तु या सेवा की मांग जो किसी अन्य चीज की मांग का परिणाम है, व्युत्पन्न मांग कहलाती है। उदाहरण के लिए यदि प्रिंटर की मांग बढ़ती है तो कागज की मांग भी बढ़ेगी, प्रिंटर की मांग में वृद्धि के कारण कागज की मांग में वृद्धि को व्युत्पन्न मांग के रूप में जाना जाता है।
Question 6:
Who first synthesised acetic acid?
पहली बार एसिटिक अम्ल का संश्लेषण किसने किया था ?
बर्थलोट Berthelot
कोल्ब Kolb
एफ. वोहलर F. Wohler
बर्जेलियस Berzelius
कोल्ब का काम ऐतिहासिक था क्योंकि उन्होंने कृत्रिम रूप से अकार्बनिक से कार्बनिक यौगिकों का उत्पादन किया था। एसिटिक एसिड कृत्रिम रूप से और साथ ही जीवाणु किण्वन से उत्पन्न होता है। प्रकृति में यह चींटियों और कुछ फलों में पाया जाता है।
Question 7:
Who among the following is known as the 'Father of Muslim Renaissance' in Bengal?
निम्नलिखित में से किसे बंगाल में 'मुस्लिम पुनर्जागरण के जनक' के रूप में जाना जाता है?
सर सय्यद अहमद खान Sir Syed Ahmed Khan
अमीर अली Ameer Ali
नवाब सलीमुल्लाह खान Nawab Salimullah Khan
नवाब अब्दुल लतीफ खान Nawab Abdul Latif Khan
बंगाल में मुस्लिम पुनर्जागरण के जनक नवाब अब्दुल लतीफ खान हैं। उनकी उपाधि 'नवाब' को 1880 में अंग्रेजों ने प्रदान किया था। वह उन्नीसवीं सदी के भारत में आधुनिकीकरण के विचार को अपनाने वाले पहले मुसलमानों में से एक थे ।
Question 8:
Which of the following pairs related to industry and its location is/are correctly matched?
उद्योग और उसके स्थान से संबंधित निम्न में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
I. लौह और इस्पात संयंत्र - भिलाई Iron and Steel Plant - Bhilai
II. कॉटन टेक्सटाइल - लखनऊ Cotton Textile - Lucknow
न तो I और न ही II Neither I nor II
I और II दोनों Both I and II
केवल II Only II
केवल I Only I
सूती कपडा - महाराष्ट्र के (मुंबई), गुजरात के ( अहमदाबाद), उत्तर प्रदेश के (लखनऊ, इटावा, वाराणसी), आदि। भारत में पहली सूती कारखाना- फोर्ट ग्लॉस्टर (कोलकाता, 1818)। कॉटनपोलिस ऑफ इंडिया - मुंबई । लौह और इस्पात संयंत्र - IISCO (बर्नपुर), विश्वेश्वरैया (भद्रावती), दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), आदि, पहला लौह और इस्पात संयंत्र (TISCO) - जमशेदपुर (1907 ) । भिलाई इस्पात संयंत्र (छत्तीसगढ़, 1959 ) - भारतीय रेलवे के लिए विश्व स्तरीय रेल का भारत में सबसे बड़ा उत्पादक और आपूर्तिकर्ता है ।
Question 9:
"Mamita" is a popular dance of the Kaloi community of ________ state.
"ममिता" ________ राज्य के कलोई समुदाय का एक लोकप्रिय नृत्य है ।
असम Assam
त्रिपुरा Tripura
ओडिशा Odisha
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
त्रिपुरा के प्रमुख लोक नृत्य हैं-ममिता, गोरिया, है-हक, होजागिरी, झूम, लेबांग बूमानी, मोसक सुमानी, ओवा, संगराई ।
Question 10:
Who among the following is known as the 'Father of Muslim Renaissance' in Bengal?
निम्नलिखित में से किसे बंगाल में 'मुस्लिम पुनर्जागरण के जनक' के रूप में जाना जाता है?
अमीर अली Ameer Ali
सर सय्यद अहमद खान Sir Syed Ahmed Khan
नवाब अब्दुल लतीफ खान Nawab Abdul Latif Khan
नवाब सलीमुल्लाह खान Nawab Salimullah Khan
बंगाल में मुस्लिम पुनर्जागरण के जनक नवाब अब्दुल लतीफ खान हैं। उनकी उपाधि 'नवाब' को 1880 में अंग्रेजों ने प्रदान किया था। वह उन्नीसवीं सदी के भारत में आधुनिकीकरण के विचार को अपनाने वाले पहले मुसलमानों में से एक थे ।