Average (औसत) QUIZ

Question 1:

Class 10, which had 40 students, took a science exam. The average marks of 30 students was 95. The average marks of the other students was 85. Find the average marks of the entire class.

कक्षा 10, जिसमें 40 विद्यार्थी थे, ने विज्ञान की परीक्षा दी। 30 विद्यार्थियों के अंकों का औसत 95 था । अन्य विद्यार्थियों के अंकों का औसत 85 था। पूरी कक्षा के अंकों का औसत ज्ञात कीजिए ।

  • 92.4

  • 92.2

  • 92.3

  • 92.5

Question 2:

The average score of a group of cricketers was 42. A new player joins and scores 250% of the average of the group members. As a result the overall average increases by 30%. What was the number of cricketers in the group before the new player joined?

क्रिकेटरों के एक समूह का औसत स्कोर 42 था। एक नया खिलाड़ी शामिल होता है और समूह के सदस्यों के औसत का 250% स्कोर करता है। परिणामस्वरूप समग्र औसत में 30% की वृद्धि हो जाती है। नया खिलाड़ी शामिल होने से पहले समूह में क्रिकेटरों की संख्या क्या थी?

  • 4

  • 5

  • 3

  • 6

Question 3:

The average of 11 results is 50. The average of the first 6 results is 49 and the average of the last 6 results is 52. Then what will be the value of the sixth result?

11 परिणामों का औसत 50 है। पहले 6 परिणामों का औसत 49 है और अंतिम 6 परिणामों का औसत 52 है। तो छठे परिणाम का मान कितना होगा?

  • 49

  • 51

  • 48

  • 56

Question 4:

The average salary of the entire staff in an office is 135 per month. The average salary of officers is 545 and that of non- officers is 129. If the number of officers is 15, then find the number of non-officers in the office.

एक कार्यालय में पूरे स्टाफ का औसत वेतन 135 रुपये प्रति माह है। अधि कारी का औसत वेतन 545 रुपये और गैर अधिकारी का 129 रुपये है। यदि अधिकारी की संख्या 15 है तो कार्यालय में गैर अधिकारी की संख्या ज्ञात कीजिए ।

  • 825

  • 975

  • 1025

  • 1135

Question 5:

The average height of a certain number of students in a group is 155.6 cm. If 12 students having an average height of 150.5 cm join the group and 7 students having an average height of 159 cm leave the group, the average height of the students in the group will decrease by 34 mm. What is the number of students, initially, in the group ?

किसी समूह में छात्रों की निश्चित संख्या की औसत ऊँचाई 155.6 सेमी है। यदि 150.5 सेमी औसत ऊँचाई वाले 12 छात्र समूह में शामिल होते है और 159 सेमी औसत ऊँचाई वाले 7 छात्र समूह छोड़ देते हैं, तो समूह में छात्रों की औसत ऊँचाई 34 मिमी तक कम हो जाती है। समूह में छात्रों की आरंभिक संख्या ज्ञात करें।

  • 25

  • 20

  • 40

  • 30

Question 6:

The average height of 47 telecom towers which is arranged in ascending order is 272 m. If the average height of first 23 telecom towers is 272 m and that of last 23 telecom towers is 272 m, then what is the height of 24th telecom tower? (in m)

आरोही क्रम में व्यवस्थित 47 दूरसंचार टावरों की औसत ऊँचाई 272 मीटर है। यदि पहले 23 दूरसंचार टावरों की औसत ऊँचाई 272 मीटर और अंतिम 23 दूरसंचार टावरों की औसत ऊँचाई 272 मीटर है, तो 24वें दूरसंचार टावर की ऊँचाई क्या है ? ( मीटर में)

  • 276

  • 272

  • 274

  • 270

Question 7:

If the mean of five observations x, x – 1, x – 2, x – 3 and x – 4 is 20, then find the average of first two observations.

यदि पाँच प्रेक्षणों x, x – 1, x – 2, x – 3 और x – 4 का माध्य 20 है, तो पहले दो प्रेक्षणों का औसत ज्ञात कीजिए।

  • 23.5

  • 22.5

  • 20.5

  • 21.5

Question 8:

Six years ago, the average age of L and M was 39 years and the average of the present ages of L, M and N is 54 years. What will be the age of N 5 years from now?

छह वर्ष पहले, L और M की औसत आयु 39 वर्ष थी तथा L, M और N की वर्तमान आयु का औसत 54 वर्ष है। अब से 5 वर्ष बाद N की आयु कितनी होगी?

  • 72 वर्ष

  • 92 वर्ष

  • 97 वर्ष

  • 77 वर्ष

Question 9:

The average of 11 results is 50. The average of the first 6 results is 49 and the average of the last 6 results is 52. Then what will be the value of the sixth result?

11 परिणामों का औसत 50 है। पहले 6 परिणामों का औसत 49 है और अंतिम 6 परिणामों का औसत 52 है। तो छठे परिणाम का मान कितना होगा?

  • 49

  • 48

  • 56

  • 51

Question 10:

The average weight of 15 persons increases by 3.2 kg when a new person replaces one of them who weighs 52 kg. The weight of the new person is _______.

15 व्यक्तियों का औसत वजन तब 3.2 kg बढ़ जाता है, जब उनमें से 52 kg वजन वाले एक व्यक्ति के स्थान पर एक नया व्यक्ति आ जाता है। नए व्यक्ति का वजन _______ है।

  • 48 kg

  • 100 kg

  • 96 kg

  • 52 kg

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.