Uttarakhand Police SI 2024 : Important Dates
Uttarakhand Police SI के पद पर कार्य करना लाखों युवाओं का सपना होता है। Sub Inspector का पद एक बहुत ही सुप्रसिद्ध पदों में से एक है। ऐसे में उम्मीदवार के लिए Police SI से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां को ध्यान में रखना होता है ताकि वह सही समय पर Exam के लिए तैयार रहे।
Pet/Pst Exam Date – start from 2 September 2024
Uttarakhand Police SI 2024: Post Wise Vacancy
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा पुलिस बल में नियुक्ति हेतु विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जनवरी माह के अंत में जारी किए गए थे। जिसमें Uttarakhand Police SI से लेकर Fire Station Second Officer पद के लिए Vacancy जारी की गई थी। कुल पदों की संख्या 222 थी। जाने Post Wise किन पदों के लिए कितने सीट निर्धारित किए गए हैं-
- Sub Inspector Civil Police – इसके लिए कुल 65 पद निर्धारित किए गए हैं।
- Sub Inspector Intelligence – इसके लिए कुल 45 पद निर्धारित किए गए हैं।
- Platoon Commander Gulmanayak – इसके लिए कुल 89 पद निर्धारित किए गए हैं।
- Fire Station Second Officer – इसके लिए कुल 25 पद निर्धारित किए गए हैं।
Uttarakhand Police SI 2024: Educational Qualification
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा Sub Inspector Posts, Sub Inspector Intelligence, Platoon Commander, Fire Station Second Officer के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है उनके पास आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है तभी वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जाने Post Wise पदों के लिए Education Qualifications निर्धारित की गई है-
- Sub Inspector /Sub Inspector Intelligence / Platoon Commander – जो भी उम्मीदवार इन तीन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
- Fire Station Second Officer – जो भी उम्मीदवार Fire Station Second Officer पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BSc Science में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास 6 महीने का कंप्यूटर चलाने का Certificate भी होना चाहिए।
Uttarakhand Police SI 2024: Age Limit
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई आयु मापदंडो को पूरा करना होगा तभी वह आवेदन कर पाएंगे।
न्यूनतम आयु -18 वर्ष
अधिकतम आयु – 28 वर्ष
Uttarakhand Police SI 2024: Age Relaxation
इसके अलावा Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा विभिन्न श्रेणियां में उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है। निम्नलिखित श्रेणियां में उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी-
SC/ST – 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
OBC – 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
EWS – 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
उत्तराखंड के निवासी जिनका संबंध स्वतंत्रता सेनानियों से था– 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
Uttarakhand Police SI 2024: Salary
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा जिन भी उम्मीदवारों का चयन Sub Inspector Civil, Sub Inspector Intelligence, Platoon Commander, Fire Station Second Officer पद पर होगा उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी जो की 44,900 रुपए प्रति माह से लेकर1,42,400 प्रतिमाह होगी। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा भत्ते और अन्य सुविधाएं आदि भी दी जाएगी।
Uttarakhand Police SI 2024 : Selection Process
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा Police SI पद के लिए भर्ती की प्रक्रिया को चार चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में उम्मीदवार को Physical Fitness परीक्षा देनी होगी इसके बाद शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इसलिए की परीक्षा में पास होंगे उन्हें Document Verification के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों का Medical Test किया जाएगा। आपको बता दे की पहले चरण में लिए जाने वाले Physical Fitness परीक्षा केवल Qualification होगी अंतिम मेरिट लिस्ट उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के अनुसार ही जारी किए जाएंगे।
- Physical Efficiency Test and Physical Measurement
- written examination
- Document Verification
- medical test
Uttarakhand SI 2024: Exam Pattern
जो भी उम्मीदवार Uttarakhand Police SI की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह परीक्षा से पहले परीक्षा की विभिन्न चरणों को जान ले तभी वह एक अच्छी तैयारी कर पाएंगे और इस Exam को Crack कर पाएंगे। बात करें लिखित परीक्षा की तो आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग Exam Pattern निर्धारित किए गए हैं।
- Sub Inspector/Sub Inspector Intelligence/Platoon Commander- इन पदों के लिए लिखित परीक्षा में दो पेपर लिए जाएंगे। पहले पेपर में प्रश्न General Hindi, General Knowledge and Reasoning से पूछे जाएंगे। General Hindi से 100 प्रश्न और General Knowledge और Reasoning से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर दिए जाने पर Negative Marking भी की जाएगी जो की 1/4 होगी। वही बात करें पेपर 2 की तो इसमें General Awareness and Mathematics से प्रश्न पूछे जाएंगे। General Awareness से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे और Mathematics से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- Fire Station Second Officer- इस पद के लिए उम्मीदवार से General Science and Mathematics से प्रश्न पूछे जाएंगे। General Science with Physics, Biology and Chemistry प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे और सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे।
Uttarakhand Police SI 2024: Physical Efficiency Test
Uttarakhand Police SI के विभिन्न पदों पर चयन के लिए आयोग द्वारा महिला और पुलिस उम्मीदवारों के लिए अलग मापदंड तय किए गए हैं शारीरिक दक्षता परीक्षा कीजिए जो कि इस प्रकार से हैं-
पुरुष उम्मीदवार
गेंद फेंकना – 50 मीटर
छलांग लगाना – 13 फिट
दौड़ और पैदल चलना – 5 किलोमीटर की दूरी 30 मीनट में पूरी करनी होगी
सिट अप्स – 3 मिनट 40 सेकंड का समय दिया जाएगा।
महिला उम्मीदवार
गेंद फेंकना – 20 मीटर
छलांग लगाना – 08 फिट
दौड़ और पैदल चलना – 200 मीटर की दूरी 40 सेकंड में पूरी करनी होगी
Uttarakhand Police SI 2024: Physical Measurement Test
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा शारीरिक मापन परीक्षा महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं-
पुरुष ऊंचाई
Gen/ OBC/ ST/EWS Category के लिए-167.70 सेमी
SC- 160 सेमी
वैसे उम्मीदवार जो पहाड़ी क्षेत्र से है-162.60 सेमी
महिला ऊंचाई
Gen/ OBC/ ST/EWS Category के लिए-152 सेमी
SC- 147 सेमी
वैसे उम्मीदवार जो पहाड़ी क्षेत्र से है-147 सेमी
Documents Verification
अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। जिसे बोर्ड द्वारा गहनता के साथ चेक किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों के Documents में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाएगी उनका Selection रद्द कर दिया जाए।
Uttarakhand Police SI Exam की तैयारी करने वाले Students Rojgar With Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के Top Most Teachers के द्वारा Police Exam की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी। इसके अलावा यदि Students अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar With Ankit के Application पर Uttarakhand Police SI के लिए Special Batch से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों के Online Class दिए जाएंगे, जहाँ आपको हर एक Topic को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Class के PDF भी दी जाएगी। Special batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।
Uttarakhand Police SI 2024 : Admit Card PET Out
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा Uttarakhand Police SI की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आयोग द्वारा Admit Card उसके Official Website पर जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवारों इस परीक्षा में शामिल होंगे वह अपना Admit Card Official Website से डाउनलोड कर सकेंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा 2 सितंबर 2024 से लेकर 5 अक्टूबर 2024 तक लिया जाएगा। यह फिजिकल परीक्षा आयोग द्वारा 6 परीक्षा केंद्रों पर लिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस शारीरिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह अपने डाउनलोड किए गए Admit Card के जरिए अपना परीक्षा का केंद्र, दिन और समय जान सकेंगे।
Declare after the examination
Responses