(क)- भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से रनातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष अर्हता,
(ख)- कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टंकण (इन्स्किप्ट की-बोर्ड पर यूनीकोड में) तथा कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टंकण,
(ग)- भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूवना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट सोसाइटी ) (पूर्व में डोयक सोसाइटी) से कम्यूटर में “ओ” लेवेल की परीक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्रापा कोई अर्हता धारित करना आवश्यक है।
 
 
(3)- पुलिस सहायक उप निरीक्षक(लेखा) पद के लिए
(क)- भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक उपाधि या लेखा शास्त्र में परास्नातक डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष अर्हता,
(ख)- कम से कम 15 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टंकण (इन्स्क्रिप्ट की-बोर्ड पर यूनीकोड में),
(ग)- भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूवना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट सोसाइटी ) (पूर्व में डोयक सोसाइटी) से कम्प्यूटर में “ओ” लेवेल की परीक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता धारित करना आवश्यक है।
 
 
अधिमानी अर्हतायें:-
 
अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान (Preference) दिया जायेगा, जिसने:-
(1)- डोएक (DOEACC)/नाइलिट (NIELIT) सोसायटी से उच्च प्रमाणीकरण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर अप्लीकेशन/प्रौद्योगिकी में स्नातक उपाधि या उससे उच्च अर्हता प्राप्त किया हो,
(2)-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से विधि में रनातक किया हो,
(3)-प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा की हो,
(4)-राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।