Rajasthan Police Constable Educational Qualification:
इस परीक्षा में विभिन्न पोस्ट होती है और हर पोस्ट के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता होती है जैसे की Constable सामान्य (General) और कांस्टेबल चालक (Driver): इन परीक्षाओं को देने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12 वी कक्षा (इंटरमीडिएट) में पास होना चाहिए व Constable Police Telecom के उम्मीदवारों को भौतिकी और गणित में 12 वी कक्षा में पास होना चाहिए|
Rajasthan Police Constable Physical Standards:
Height:
इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई: न्यूनतम 168 cm होनी चाहिए और महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई: न्यूनतम 152 cm होनी चाहिए|
Chest:
इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए Chest- 81-86 cm होनी चाहिए|
सभी उम्मीदवारों को इन शारीरिक मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है| इसी के साथ OBC/ SC और ST के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा शारीरिक मापदंडों में छूट दी जाती है|
Running:
पुरुष उम्मीदवारों को दौड़ 5km को 25 मिनट में पूरी करनी होती है व महिला उम्मीदवारों को 5km को 35 मिनट में पूरा करना होता हैं |
Rajasthan Police Constable Age Limit:
इस परीक्षा में बैठने के लिए पुरुष उम्मीदवारों (General) की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए, व महिला उम्मीदवारों(General) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए|
Age Relaxation:
OBC के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाती है| SC/ ST के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है वही राज्य सरकारी के कर्मचारियों को 2 वर्ष की छूट दी जाती है|
Rajasthan Police Constable Selection Process:
Rajasthan Police Constable की भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में की जाती है, और वह चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होती है:
a) सबसे पहला चरण Written Exam: यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है और इसमें विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे जाते है| परीक्षा कुल 150 अंको की होती है और इसमें 150 प्रश्न पूछे जाते है|
b) दूसरे चरण में Physical Efficiency Test (PET): इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है| इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 5 km की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होती है जबकि महिला उम्मीदवारों को 2.5 km की दौड़ 15 मिनट में पूरी करनी होती है|
c) तीसरे चरण में Physical Standard Test(PST): इस चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक मानकों की जाँच की जाती है| इसके अंदर उम्मीदवारों की ऊँचाई, Chest (पुरुष उम्मीदवारों के लिए), और वजन (महिलाओं के लिए) की जाँच की जाती है|
d) चौथा चरण में Medical Test होता है: जब उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों की चिकित्सा जांच की जाती है, जिसके अंदर उनकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जांच होती है|
e) अंतिम चरण में Document Verification होता है जिसमे उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता और अन्य प्रमाण पत्रों की जाँच की जाती है|
Rajasthan Police Constable Exam Pattern:
Total Questions :150
Total Marks : 150
Time Limit : 2 घंटे
परीक्षा में नकरात्मक अंक भी होते है जिसमे हर प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते है|
परीक्षा के लिए प्रश्नों का वितरण नीचे दिया गया है:
a) Reasoning and Logical Ability – इसमें 60 प्रश्न होते है और यह परीक्षा 60 अंको की होती है|
b) General Knowledge, General Science, Current affairs – इसमें 35 प्रश्न होते है और परीक्षा 35 अंको की होती है|
c) History, Art, Culture, Geography, Economy of Rajasthan – इसमें 45 प्रश्न होते है और यह परीक्षा 45 अंको की होती है|
d) Computer Knowledge – इसमें 10 प्रश्न होते है और परीक्षा 10 अंको की होती है|
Rajasthan Police Constable Application Fee :
General के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है और अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए भी आवेदन शुल्क 400 रुपए है|
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा किए जा सकते हैं|
Rajasthan Police Constable Salary :
Rajasthan Police Constable का वेतनमान 7वें वेतन आयोग के तहत तय किया जाता है।
Constable का मूल वेतन ₹21,700 प्रति माह से शुरू होता है, और इसमें विभिन्न प्रकार के भत्ते और लाभ भी शामिल होते हैं। कुल मिलाकर, एक Constable का मासिक वेतन ₹30,000 से ₹35,000 तक हो सकता है, जिसमें महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), चिकित्सा भत्ता और यात्रा भत्ता (TA) आदि शामिल होते हैं।
Rajasthan Police Constable Syllabus :
1)तर्कशक्ति और तार्किक क्षमता:
—कोडिंग-डिकोडिंग
—रक्त संबंध
—दिशा ज्ञान परीक्षण
—बैठने की व्यवस्था
—पहेली और धारणाएँ
—श्रेणीबद्धता
—विश्लेषणात्मक सोच
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, और सामयिकी:
—भारतीय इतिहास और संस्कृति
—भारतीय संविधान और शासन प्रणाली
—विज्ञान के सामान्य सिद्धांत
—खेलकूद, पुरस्कार और सम्मान
—सामयिक घटनाएँ
—भूगोल और पर्यावरणीय अध्ययन
राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, भूगोल और अर्थव्यवस्था:
—राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक स्थान
—राजस्थान की लोक संस्कृति
—प्रमुख नृत्य और संगीत
—राजस्थान की सामाजिक और आर्थिक स्थिति
—राजस्थान के प्रमुख भूगोलिक तथ्य
कंप्यूटर ज्ञान:
—कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी
—ऑपरेटिंग सिस्टम
—एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट
—इंटरनेट और ई-मेल का उपयोग
Rojgar with Ankit (RWA) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको हर प्रकार के Government Exam के बारे में बताया जाता हैं, यह एक प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि लाखों बच्चो का सपना है, यहाँ पर आपको रेलवे, बैंक, राज्य और राष्ट्रीय सार्वजनिक सेवाओं जैसे सरकारी विभागों की नौकरी रिक्तियां देखी जाती है, यहाँ पर आपको कैरियर विकल्पों की जानकारी भी मिलती है, Rojgar with Ankit (RWA) पर कोर्स में विशेष अनुभवी अध्यापकों द्वारा live Classes भी होती है और Classes देखने के बाद उस Class की pdf भी अपलोड होती है, और इस Exam की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube Channel – Rojgar With Ankit को देख सकते है और आपको इस Exam से जुड़े बैच हमारी Application- Rojgar With Ankit पर मिल जाएंगे जो इस परीक्षा में सफल बनाने में महत्वपूर्ण होंगे|
Rajasthan Police Constable Admit Card:
Admit card हमेशा परीक्षा से 10—15 दिन पहले राजस्थान की Official Website पर जारी कर दिये जाएँगे | Rajasthan Police Constable Admit Card कैसे डाउनलोड करे?
चरण 1:
सबसे पहले Rajasthan Police Constable की Official Website (police.rajasthan.gov.in/) पर जाएं।
चरण 2:
उसके बाद “Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3:
तीसरे चरण मे अपना विवरण भरें: जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लिकेशन आईडी, जन्म तिथि, कैप्चा कोड आदि।
चरण 4:
उसके बाद “Submit” पर क्लिक करें।
चरण 5:
अंतिम चरण मे आपका Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Rajasthan Police Constable के लिए Result कैसे देखे?
चरण 1:
पहला चरण Rajasthan Police Constable की Official Website पर जाएं।
चरण 2:
उसके बाद “Result” के Section पर क्लिक करें।
चरण 3:
तीसरे चरण मे अपना विवरण दर्ज करें जैसे की रोल नंबर,जन्म तिथि।
चरण 4:
उसके बाद “Submit” पर क्लिक करें।
चरण 5:
अंतिम चरण मे आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Responses