MP Police Sub Inspector (SI) 2024: Education Qualification
जो भी उम्मीदवार MP Police Sub Inspector (SI) पद के लिए इच्छुक है उनके लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए Educational Qualifications को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बोर्ड द्वारा Technical और Non-Technical दोनों पदों के लिए Educational Qualifications निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से हैं-
- Non Technical Posts – उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
- Technical Posts – उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ-साथ जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उससे संबंधित डिप्लोमा होना चाहिए।
MP Police Sub Inspector (SI) 2024: Age Limit
जो भी उम्मीदवार MP Police Sub Inspector (SI) पद के लिए इच्छुक हैं उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना होगा तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई उम्र सीमा इस प्रकार से है-
- न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा- 25 वर्ष
इसके अलावा कई श्रेणियां में आयु में छूट भी दी जाती है।
MP Police Sub Inspector (SI) 2024 : Application Process
बात करें आवेदन प्रक्रिया की तो जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक है वह निम्नलिखित चरणों के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे
- सबसे पहले उम्मीदवार को MPPEB की Official Website पर जाना होगा।
- Official Website पर जाने के बाद उम्मीदवार जिन भी पद के लिए इच्छुक है उसके लिए आवेदन करें पर क्लिक करें।
- अब दिए गए सभी जानकारी को सही-सही भरे।
- Scan Documents, Photo, Signature, आदि को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- Form Submit करने से पहले एक बार अच्छी प्रकार से सभी जानकारी की जाँच कर ले।
- उम्मीदवार अब Submit के Option पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के बाद फॉर्म डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
MP Police Sub Inspector (SI) 2024: Application Fee
Paper 1 –
- General – 500/-
- SC/ST/OBC – 250/-
Paper 2 –
- General – 700/-
- SC/ST/OBC – 350/-
MP Police Sub Inspector (SI) 2024: Salary
Basic Pay – Rs 9300- Rs 34800 प्रतिमाह
MP Police Sub Inspector (SI) 2024: Selection Process
जो भी उम्मीदवार MP Police Sub Inspector (SI) पद की तैयारी कर रहे हैं या आने वाले समय में इस परीक्षा में शामिल होंगे तो उनके लिए Selection Process जानना बहुत जरूरी है ताकि वह अपनी तैयारी को सही ढंग से कर पाए। बात करें Selection Process की तो इसे 4 भागों में विभाजित किया जा सकता है-
- Written Test
- Physical Efficiency Test
- Physical Measurement Test
- Interview
इन चारों चरणों में पास होना जरूरी है तभी उनका Selection Sub Inspector के पदों पर किया जाएगा।
MP Police Sub Inspector (SI) 2024: Exam Pattern
बात करें Exam Pattern की तो इसे समझना उम्मीदवार के लिए काफी जरूरी है ताकि वह एक सही रणनीति बना पाए और इस Exam को अच्छे अंकों के साथ पास कर पाए।
Written test
लिखित परीक्षा में दो Paper होंगे। Paper 1 और Paper 2,
Paper 1 – में केवल उन उम्मीदवारों के लिए होंगे जिन्होंने Technical Post के लिए आवेदन किया है।
Paper 2 – Technical & Non Technical दोनों पदों के लिए होंगे। जिन उम्मीदवारों ने केवल Non Technical पद के लिए आवेदन किया है उन्हें केवल Paper 2 में शामिल होना होगा।
- Paper 1- इसमें Physics, Chemistry और Math आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह Paper कुल 100 अंकों का होता है। इसमें MCQ Based प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
- Paper 2- इसमें Hindi English, General Knowledge, Reasoning आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह Paper कुल 200 अंकों का होता है। इसमें MCQ Based प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
Physical Efficiency Test
बात करें Physical Efficiency Test की तो इसमें बोर्ड द्वारा महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इसमें दौड़ आदि से जुड़ी गतिविधियां करवाई जाती है।
पुरुष उम्मीदवार – 800 मीटर की दौड़ 2 मिनट और 40 सेकंड में पूरी करनी होती है। 13 Feet का जंप लगाना होता है और 9 Feet (7.260 किलो) का शॉट पुट।
महिला उम्मीदवार- 800 मी का दौड़ 3 मिनट और 30 सेकंड में पूरी करनी होती है। इसके अलावा 10 फीट का जंप लगाना होता है और 15 फीट 4 किलो का शॉट पुट।
Physical Measurement Test
बात करें Physical Measurement Test कि तो यह महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं-
पुरुष (ऊंचाई) – 167.5 सेंटीमीटर
महिला (ऊंचाई) – 152.4 सेंटीमीटर
Chest Measurement Test केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा।
Interview
अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों का Interview लिया जाएगा। यह Interview कुल 10 अंकों का होगा जिसमें उम्मीदवार के व्यक्तिगत चरित्र का मूल्यांकन किया जाएगा।
MP Police Sub Inspector (SI) 2024: Topic Wise Syllabus
Paper 1 syllabus
Physics
- Units and Dimensions
- Scaler and vector
- Calculus
- Gravitation
- Friction
- Motion in fluids
- Circular motion
- Pressure
- Force
- Electrical current
- Work power and energy
- Heat
- Thermodynamics
- Properties of matter
- Temperature
- Internal energy
- Wave and oscillation
Chemistry
- Organic and inorganic chemistry
- Biomolecules
- Drugs and polymers
- Physical chemistry
- Acid base and salt
- Elements compounds and mixture
- Metal nonmetal and alloys
- Chemical reaction
- Behavior of gasses
- Combustion of fuels
- Analytical chemistry
Maths
- Algebra
- Percentage
- Ratio and proportion
- Profit and loss
- Speed and distance
- Average
- Geometry
- Time and work
- Trigonometry
- Simplification
- Partnership
- Quadratic equation
- Polynomials and equation
- Linear equation
Paper 2 Syllabus
English
- Noun
- Verb
- Articles
- Voice
- Adverb
- Direct and indirect speech
- Subject verb agreement
- Passage writing
- Functional grammar
General Knowledge
- Basics of physics, chemistry and biology
- General knowledge of Madhya Pradesh
- General knowledge of India
- History, geography, Indian polity and economics
- Current affairs
Reasoning
- Verbal and nonverbal reasoning
- Odd one out
- Sitting arrangement
- Analogy
- Alphabetical and number series
- Coding decoding
- Puzzle
- Pattern series and sequence
- Decision making
- Cause and effect
- Clock
Hindi
- उपसर्ग प्रत्यय समास
- अनेकार्थी शब्द
- विलोम शब्द
- पर्यायवाची शब्द
- वाक्यांशों के लिए शब्द
- शुद्ध/ अशुद्ध वाक्य पहचाने
- मुहावरे, लोकोक्तियां
- वाक्य भेद
- शब्द युग्म
- मातृभाषा, राजभाषा, राष्ट्रभाषा आदि की जानकारी
- काव्य का भेद, परिभाषा
- रस
- अलंकार
- छंद
- मध्य प्रदेश में प्रकाशित होने वाली हिंदी भाषा की पत्र, पत्रिकाएं आदि की जानकारी
- गद्यांश और पद्यांश
MP Police Sub Inspector (SI) : RWA Updates
MP Police Sub Inspector (SI) की तैयारी करने वाले Students Rojgar With Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के Top Most Teachers के द्वारा MP Police Sub Inspector (SI) की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी। इसके अलावा यदि Students अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar With Ankit (RWA) के Application पर MP Police Sub Inspector (SI) के लिए स्पेशल बैच से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों के Online Classes दिए जाएंगे, जहाँ आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Classes की PDF भी दी जाएगी। Special Batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।
MP Police Sub Inspector (SI) 2024: Admit Card
बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर देने के बाद जल्द ही Admit Card बोर्ड के Official Website पर जारी कर दिया जाएगा। जिस उम्मीदवार Exam से पहले डाउनलोड कर सकेंगे।
MP Police Sub Inspector (SI) 2024: Result
बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाने के बाद और Exam की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद Result Date भी जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट को जानने के लिए आप हमारे Website से जुड़े रहें।
Responses