ITBP Recruitment 2024 : Eligibility, Exam Pattern, Syllabus
नमस्कार दोस्तों, Rojgar With Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ITBP DRIVER EXAM के बारे में। जिसके जरिए उम्मीदवारों का चयन के ITBP DRIVER पद पर किया जाता है। जो भी उम्मीदवार पुलिस बल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए ITBP DRIVER एक बेहतर विकल्प हो सकता। जो भी उम्मीदवार ITBP DRIVER EXAM की तैयारी करना चाहते उन्हें इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यताएं, आयु सीमा, परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस से जुड़ी सभी बातों की जानकारी होना जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं मापदंडों पर बात करेंगे। तो आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
ITBP RECRUITMENT 2024 -: EDUCATIONAL QUALIFICATION
जो भी उम्मीदवार ITBP DRIVER के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित किए गए शैक्षिक योग्यता की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बात करें शैक्षणिक योग्यताओं की तो उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।
- Matriculation
- Valid Driving license
ITBP RECRUITMENT 2024 -: AGE LIMIT
जो भी उम्मीदवार ITBP Driver पद के लिए इच्छुक हैं उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना होगा तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई उम्र सीमा इस प्रकार से है-
- Minimum Age -: 21 Years
- Maximum Age -: 27 Years
ITBP RECRUITMENT 2024 -: AGE RELAXATION
बात करें आयु में छूट की तो कई श्रेणियां में आयु में छूट दी जाती है जो इस प्रकार से हैं-
SC / ST -: इन दोनों श्रेणियां में अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
OBC -: ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
ITBP RECRUITMENT 2024 -: APPLICATION FEE
बात करें आवेदन शुल्क की तो यह सभी श्रेणियां के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जैसे -:
General/ OBC/ EWS -: 100/-
SC/ST -: 0/-
Ex – Service man -: 0/-
ITBP RECRUITMENT 2024 -: SELECTION PROCESS
बात करें चयन प्रक्रिया कि तो जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं उन्हें एग्जाम के चयन प्रक्रिया के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह एक बेहतर तैयारी कर पाए। चयन प्रक्रिया को चार भागों में बांटा जा सकता है, जो कि इस प्रकार से हैं-
- PHYSICAL ELIGIBILITY TEST
- WRITTEN EXAM (लिखित परीक्षा)
- DOCUMENTS VERIFICATION
- SKILL TEST
- MEDICAL TEST (मेडिकल टेस्ट)
ITBP RECRUITMENT 2024 -: EXAM PATTERN
1.Physical efficiency test
बात करें Physical efficiency test की तो इसमें बोर्ड द्वारा उम्मीदवार के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इसमें दौड़ आदि से जुड़ी गतिविधियां करवाई जाती है।
- Race – उम्मीदवार को 1.6 किलोमीटर रेस 7 मिनट और 30 सेकंड में पूरी करनी होती है।
- Long jump –उम्मीदवार को 11 फीट का लॉन्ग जंप लगाना होता है जिसके लिए उन्हें 3 chance दिए जाते हैं।
- High Jump -उम्मीदवार को 3:30 फीट का हाई जंप लगाना होता है जिसके लिए उन्हें 3 chance दिए जाते हैं।
Physical measurement test
बात करें Physical measurement test कि तो इसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई आदि की जांच की जाती है। जिसके लिए बोर्ड द्वारा कुछ मापदंड निर्धारित किए जाते हैं जो कि इस प्रकार से है -:
पुरुष (Height )- 170 सेंटीमीटर
Chest (not expanded) – 80 सेंटीमीटर
Chest (expanded) – 85 सेंटीमीटर
2.Written Exam
बात करें लिखित परीक्षा की तो यह ऑनलाइन मोड में करवाई जाती है। जिसमें प्रश्न MCQ Based होते हैं। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं। उम्मीदवार को कॉल 2 घंटे का समय दिया जाता है। प्रश्न गणित (Maths) , रिजनिंग (reasoning), इंग्लिश ग्रामर(English Grammar) और हिंदी ग्रामर(Hindi grammar) और ट्रेड रिलेटेड (trade specific) विषय से पूछे जाते हैं।
General Awareness -: इसमें से कुल 10 प्रश्न 10 अंकों के पूछे जाते हैं।
Maths -: इसमें से कुल 10 प्रश्न 10 अंकों के पूछे जाते हैं।
English Grammar -: इसमें से कुल 10 प्रश्न 10 अंकों के पूछे जाते हैं।
Hindi Grammar-: इसमें से कुल 10 प्रश्न 10 अंकों के पूछे जाते हैं।
Trade specific -: इसमें से कोई 60 प्रश्न , 60 अंकों के पूछे जाते हैं।
-
Documents verification -:
जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा के पास कर जाते हैं उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उम्मीदवार की डिग्री आदि की जांच की जाती है इसमें किसी भी प्रकार की गलती पाए जाने पर उम्मीदवार का चयन रद्द कर दिया जाता है।
-
Skill Test -:
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयनित उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लिया जाता है जिनमें उन्हें ट्रेड रिलेटेड गतिविधियां करवाई जाती है।
-
Medical Test -:
अंतिम चरण में जितने भी उम्मीदवार स्किल टेस्ट में पास हो जाते हैं, उनका मेडिकल टेस्ट लिया जाता है जिनमें बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार उम्मीदवारों की जांच की जाती है।
ITBP RECRUITMENT 2024 -: SYLLABUS
English Language
- Synonyms
- Antonyms
- English Grammar
- One word substitution
- Fill in the blanks
- Error detection
- English Comprehension
- Vocabulary
- Idioms and phrases
- Articles
- Sentence rearrangement
- Unseen passage
- Adverb
- Subject verb agreement
Maths
- Number system
- HCF LCM
- Simplification
- Percentage
- Ratio and proportion
- Time and work
- Time , speed and distance
- Profit and loss
- Simple interest and compound interest
- Algebra
- Mixture and allegation
- Data interpretation
- Decimal and fraction
- Age
General Awareness
- Sports
- Famous Personalities
- Indian Constitution
- Economics in India & the World
- States & Capitals
- Art & Culture
- Countries & Capitals
- Geography
- History
- Countries & Currencies
- National & International Events
- Scientific Research
- Sports & Games
- Current Affairs
Hindi
- उपसर्ग, प्रत्यय ,समास
- अनेकार्थी शब्द
- विलोम शब्द
- पर्यायवाची शब्द
- वाक्यांशों के लिए शब्द
- शुद्ध/ अशुद्ध वाक्य पहचाने
- मुहावरे, लोकोक्तियां
- वाक्य भेद
- शब्द युग्म
- मातृभाषा, राजभाषा, राष्ट्रभाषा आदि की जानकारी
- काव्य का भेद, परिभाषा
- रस
- अलंकार
- छंद
- गद्यांश और पद्यांश
ITBP RECRUITMENT 2024 -: ADMIT CARD
बात करें एडमिट कार्ड की तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एग्जाम से पहले आयोग द्वारा एडमिट कार्ड उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार अपना नाम, एग्जाम का सेंटर, परीक्षा की तिथि आदि जैसी जानकारी जान सकते हैं।
ITBP RECRUITMENT 2024 -: RESULT
परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट से जुड़ी कोई भी अपडेट जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे ताकि सही समय पर सही जानकारी आप तक पहुंच पाए।
ITBP RECRUITMENT 2024 -: RWA UPDATES
जो भी उम्मीदवार ITBP DRIVER EXAM 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह Rojgar with Ankit के यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं जहां उन्हें इस एग्जाम से जुड़ी Free Courses भी उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे उन्हें तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी।
Responses