Delhi Police Constable 2024 : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
बात करें Delhi Police Constable की तो यह परीक्षा Staff Selection Commission (SSC) द्वारा करवाई जाती है। Staff Selection Commission (SSC) द्वारा अच्छे नंबर में वैकेंसी निकाली जाती है। इस परीक्षा में उम्मीदवार को Written Exam, Physical Test आदि जैसे चरणों से गुजरना पड़ता है। इसके बाद उनका चयन Delhi Police Constable के तौर पर होता है। यह एक केंद्रीय स्तर पर Sarkari Naukari होती है केंद्रीय स्तर पर।
Delhi Police Constable 2024 : Education Qualification
जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आयोग द्वारा तय किए गए शैक्षिक मापदंडों को जानना और उन्हें पूरा करना बहुत जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आयोग द्वारा तय किए गए शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार से हैं-
- उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए या उसके समक्ष डिग्री होनी चाहिए।
- इसके अलावा कुछ उम्मीदवारों को 11वीं पास होने पर भी छूट दी गई है |
Delhi Police Constable 2024 : Online Application Fee
बात करें Delhi Police Constable Application Fee की तो यह SC/STऔर Pwd कैटेगरी के लिए नि:शुल्क रखी गई है। इसके अलावा महिला उम्मीदवार के लिए भी यह नि:शुल्क है। इसके अलावा अन्य सभी श्रेणियां के लिए ₹100 आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है।
Delhi Police Constable 2024 : Age Limit
जो भी उम्मीदवार Delhi Police Constable परीक्षा में शामिल होने को इच्छुक है उनके लिए आयोग द्वारा निर्धारित की गई उम्र की सीमा से संबंधित मापदंड को पूरा करना बहुत जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई उम्र सीमा इस प्रकार से है-
- न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष होनी चाहिए
- अधिकतम आयु सीमा- 25 वर्ष होनी चाहिए
Delhi Police Constable 2024 : Age Relaxation
बात करें उम्र में छूट की तो आयोग द्वारा कई श्रेणियां में आयु सीमा में छूट देने का भी प्रावधान है। जो भी उम्मीदवार आयु सीमा में छूट जाते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई मापदंडों को पूरा करना होगा। आयु सीमा में छूट का प्रावधान निम्नलिखित प्रकार से तय किया गया है-
- SC/ST श्रेणी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
- OBC श्रेणी को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
- कुशल खिलाड़ी – वैसे उम्मीदवार जो कुशल खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं उन्हें आयोग द्वारा अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
- Delhi Police Constable में कार्यरत उम्मीदवार- जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस में किसी भी विभाग में पहले से कार्यरत थी उनमें जनरल श्रेणी को 40 वर्ष तक उम्र में छुट दी जाती है, OBC श्रेणी के लिए 43वर्ष और SC/ ST श्रेणी के लिए 45 वर्ष तय की गई है।
- इसके अलावा अधिकतम उम्र सीमा में 29 वर्ष तय की गई है वैसे उम्मीदवारों के लिए जो की दिल्ली पुलिस में कार्यरत के पुत्र होंगे या Delhi Police Constable में शहीद हुए के पुत्र होंगे या Delhi Police Constable में विभिन्न स्तरों में कार्य करने वाले कर्मचारी के पुत्र होंगे।
Delhi Police Constable 2024 : Selection Process
बात करें Delhi Police Constable की Selection Process की तो यह दो चरणों में पूरी की जाती है। पहले चरण में Computer Based Online Exam लिया जाता है। जो कि 100 अंकों की होती है। वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Physical Test लिया जाता है। जो की Qualifying होता है। Physical Test में उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित स्थिति मापदंडों को पूरा करना होता है।
Delhi Police Constable 2024 : Exam Pattern
Computer based test
बात करें पहले चरण की Computer Based Exam की तो इसमें Reasoning, General Knowledge, Current Affairs, Mathematics and Computer आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 100 अंकों की ली जाती है जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं। इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 0.25 अंक काटे जाते हैं। इन 100 प्रश्नों को करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है।
- Reasoning – इसमें कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 25 नंबर के होते हैं।
- General awareness and current affairs -इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 50 नंबरों के होते हैं।
- Maths – इसमें कुल 15 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 15 नंबर के होते हैं।
- Basics of Computer – इसमें कुल 10 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 10 नंबर के होते हैं।
Physical Efficiency Test
शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों को कई गतिविधियों जैसे की दौड़, Long Jump, High Jump आदि जैसी टास्क करवाए जाते हैं। जो की महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं।
पुरुष उम्मीदवार
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 30 वर्ष तक है उन्हें 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीट की Long Jump और 3’ 9” इंच का High Jump लगाना होगा।
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 30 और 40 वर्ष के बीच में है उन्हें 7 मिनट में 1600 मीटर की दौड़, 13 फीट की Long Jump और 3’ 6” इंच का Long Jump लगाना होगा।
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है उन्हें 8 मिनट में 1600 मीटर की दौड़, 12 फीट Long Jump और 3’ 3” इंच का High Jump लगाना होगा।
महिला उम्मीदवार
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 30 वर्ष तक है उन्हें 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी 10 फीट का Long Jump लगाना होगा और 3 फीट का High Jump लगाना होगा।
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 30 और 40 वर्ष के बीच में है उन्हें 9 मिनट में 1600 मीटर की दौड़, 9 फीट का Long Jump और 2’ 9” इंच का High Jump लगाना होगा।
- वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है उन्हें 1600 मीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी, 8 फीट का Long Jump और 2’ 6” इंच का High Jump लगाना होगा।
Physical Measurement Test
पुरुष उम्मीदवार (ऊंचाई)
- पहाड़ी क्षेत्र से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
- इसके अलावा अन्य सभी श्रेणियां के लिए 170 सेमी निर्धारित की गई है।
महिला उम्मीदवार (ऊंचाई)
- पहाड़ी क्षेत्र से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को 157 सेंटीमीटर निर्धारित की गई।
- अन्य श्रेणियां के लिए 155 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
Chest Measurement
यह केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई है।
Delhi Police Constable 2024: Syllabus
Reasoning
Similarities and differences
Problem solving
Analogy
Relationship
Judgment
Visual memory
Space visualization
Decision making
Verbal and figure classification
Odd one out
Non verbal reasoning
Alphabetical and number series
Analysis
General Knowledge and Current Affairs
About India and its neighboring countries
History of India and world
India’s cultural heritage
General science
Indian Polity and governance
Economy
Indian National movement
Science and technology
International issues
Sports and games
Science inventions and discoveries
Important days
Awards and honors
Books and authors name
Maths
Number system
Decimal/ Fraction
Percentage
Ratio and proportion
Square root
Average
Simple interest/ compound interest
Profit and loss
Discount
Partnership
Mixture and allegation
Time and distance
Time and work
Algebra
Geometry
Mensuration
Trigonometry
Basics of Computer
Internet
History of WWW
Hardware and software
Input and output
Internet protocol/ IP address
Create email id and how to use it
MS word MS Excel
Operating system
Social networking
Machine learning
Cyber security
Delhi Police Constable 2024: Previous Cut-off
बात करें Delhi Police Constable की पिछले वर्षों की Cut-off Marks की तो हुआ इस प्रकार से है |
Cutoff marks 2020
Male
General- 61.31728
OBC-58.87843
SC- 51.93190
ST- 55.24583
EWS- 51.75508
Cutoff marks 2020
Female
General- 48.19960
OBC-44.52435
SC-39.44869
ST-39.97090
EWS-30.00497
Delhi Police Constable Exam की तैयारी करने वाले Students Rojgar With Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के Top Most Teacher के द्वारा Delhi Police Constable Exam की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी। इसके अलावा यदि Students अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar With Ankit Application पर Delhi Police Constable Exam के लिए स्पेशल बैच ‘परिश्रम’ से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों के Online Classes दिए जाएंगे, जहाँ आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Class PDF भी दी जाएगी। ‘परिश्रम’ batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।
Delhi Police Constable परीक्षा, आवेदन समाप्त होने के बाद परीक्षा की तिथि की घोषणा की जाती है। संभवतः आवेदन समाप्त होने के तीन से चार महीने बाद Delhi Police Constable की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के लिए Admit Card परीक्षा के 10 दिन पहले प्राप्त हो जायेगा। आपको बता दे कि Delhi police constable के लिए पूरी परीक्षा, Result और Physical मिलकर एक साल का समय लग जाता है, और इसका Final Result सभी परीक्षाएं होने के 6 महीने के बाद Announce कर दिया जाता है। Delhi police constable परीक्षा से जुड़ी Updated जानकारी के लिए Rojgar With Ankit के प्लेटफार्म से जुड़े रहे, साथ ही समय-समय पर SSC की Official Website चेक करते रहें इस परीक्षा से जुड़े सारी जानकारी आपको हमारे Youtube Channel Rojgar With Ankit के द्वारा मुहैया करा दी जाएगी।
Delhi Police Constable का रिजल्ट Official Website ssc.in पर लिखित परीक्षा के 1–2 महीने के बाद जारी कर दी जाती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपना रिजल्ट तुरंत Download कर ले। सबसे पहले Delhi Police Constable के परीक्षा का आयोजन किया जाएगा उसके बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा
Responses