Police: CRPF Constable 2024: Selection Process, Syllabus, Qualification, Age, Salary

CRPF Constable 2024: Selection Process, Syllabus, Qualification, Age, Salary

नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit (RWA) के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। आज के इस Blog में हम बात करने वाले हैं CRPF Constable की। जो भी उम्मीदवार CRPF Constable पद के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे की परीक्षा का Syllabus, Selection Process, Qualification, Age, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे ताकि वह इस परीक्षा की सभी बातों को जान सके और अच्छी प्रकार से इसकी तैयारी कर सके और आने वाले समय में इस  परीक्षा को Crack कर पाएँ और अपने सपनों को साकार कर पाएँ।

CRPF Constable 2024

CRPF Constable: Department Profile And Work

CRPF Constable Job Profile देश में आम चुनावों के दौरान कानून और व्यवस्था, आतंकवाद विरोधी अभियान और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है। CRPF Constable द्वारा निभाई जाने वाली ड्यूटी में निम्नलिखित शामिल हैं

 

  • दंगा नियंत्रण।
  • भीड़ नियंत्रण।
  • आतंकवाद/विद्रोह विरोधी अभियान।
  • वामपंथी उग्रवाद से निपटना।
  • प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाव और राहत कार्य।
  • विशेष रूप से अशांत क्षेत्रों में चुनावों के संबंध में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था का समग्र समन्वय।
  • वीआईपी एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा।
  • सुनिश्चित करें कि पर्यावरणीय गिरावट पर नजर रखी जा रही है, तथा स्थानीय वनस्पति और जीव-जंतुओं का संरक्षण किया जा रहा है।
  • संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भाग लेना।
  • युद्ध के दौरान आक्रमण से बचाव करना

 

CRPF Constable: Job Timing

CRPF Constable को एक दिन में औसतन 8 से 9 घंटे ड्यूटी करने होते हैं पर उनके काम करने के घंटे नियमित नहीं होते हैं। Emergency की स्थिति में उनके काम करने की अवधि बढ़ भी सकती है। CRPF Constable का कार्य बहुत ही जिम्मेदारी से भरा हुआ होता है क्योंकि इन्हें देश में होने वाली कोई भी आपातकालीन स्थिति के दौरान तैनात किया जाता है जैसे चुनाव के दौरान, दंगा आदि की स्थिति में।

CRPF Constable: Job Location

बात करें CRPF Constable की Job Location की तो यह भारत में कहीं भी हो सकती है। परंतु नौकरी की आरंभिक समय में उम्मीदवार की पोस्ट की भारत के ऐसे राज्यों में की जाती है जहाँ की स्थिति थोड़ी असामान्य होती है। जैसे जम्मू कश्मीर, भारत का दक्षिण पूर्वी राज्य आदि । 

CRPF Constable: Job Profile

  • Maintain law and order 
  • Security of people 
  • To prevent crimes in the area

CRPF Constable: Upper Grade & Lower Grade

CRPF Constable में Upper Grade & Lower Grade निम्नलिखित प्रकार से हैं-

  • Upper Grade – Director General 
  • Lower Grade – Constable 
Author

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.