Bihar Police BPSSC 10+2 Assistant Stenographer: Selection Process, Qualification
Bihar Police BPSSC द्वारा Assistant Sub Inspector (ASI) Stenographer 2024 पद के लिए Vacancy जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार Stenographer संबंधित ज्ञान को रखते हैं साथ ही एक Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं तो यह Vacancy उनके लिए बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है। इसके जरिए उम्मीदवार का चयन Bihar Police में Steno Assistant Sub Inspector Post पर किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बोर्ड के Official Website पर 17 जनवरी 2025 तक आवेदन कर पाएंगे। आज के इस Blog में हम आपको इस Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की Essential Qualifications, Selection Process, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। तो जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।
Bihar Police BPSSC 10+2 Assistant Stenographer : जाने Important Dates
जो भी उम्मीदवार Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector Post के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में भली-भांति जानकारी होनी चाहिए। ताकि वह अपनी परीक्षा की तैयारी सही प्रकार से कर पाएँ। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया को समय रहते ही पूरा कर पायें। महत्वपूर्ण तिथियां जैसे कि आवेदन की Start Date, End Date जैसी जानकारियां निम्नलिखित प्रकार से वर्णित की गई है –
- Starting Date – 17 December 2024
- Last Date – 17 January 2025
Bihar Police BPSSC 10+2 Assistant Stenographer :- जाने क्या है Qualifications
जो भी उम्मीदवार Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी महत्वपूर्ण योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस पद के लिए आवेदन कर पाएंगे। सभी अनिवार्य योग्यताएं सरल तरीके से बताई गई है जो की इस प्रकार से हैं –
Nationality – इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत के नागरिक होने चाहिए।
Educational Qualification – जो भी उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई Educational Qualifications की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इन पद के लिए आवेदन कर पाएंगे। Educational Qualifications निम्नलिखित प्रकार से हैं –
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से Computer Diploma Degree होनी चाहिए।
Age Limit – आयु सीमा अनिवार्य योग्यताओं में से एक है। आयु सीमा की मापदंडों को पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है –
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 25 Years
Bihar Police BPSSC 10+2 Assistant Stenographer :- जाने क्या है Application Fee
जो भी उम्मीदवार Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अति आवश्यक है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी और उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है –
- General/ OBC/ EWS/ Other State – 700/-
- Female Candidate (Bihar domicile) – 400/-
- SC/ ST (Bihar Domicile) – 400/-
Bihar Police BPSSC 10+2 Assistant Stenographer :- जाने आवेदन करने की प्रक्रिया
जो भी उम्मीदवार Bihar Police Steno Assistant Sub Inspector पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ निर्देशों का पालन करना होगा जिसके जरिए वह आवेदन की प्रक्रिया को सही तरीके से कर पाएंगे और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित तरीके से बताई गई है –
- सबसे पहले उम्मीदवार को Bihar Police Subordinate Commission के Official Website https://bpssc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।
- यहां पर उम्मीदवार को ‘Bihar Police Tab’ पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही वे Click करते हैं एक नया पेज ओपन होता है जिसमें उम्मीदवार Bihar Police Assistant Stenographer Sub Inspector के लिए आवेदन आवेदन कर पाएंगे।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसमें उम्मीदवार को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, Educational Qualifications आदि जैसी जानकारियां सही-सही भरनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार को एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
- जिससे उन्हें पुनः लॉगिन करना होगा।
- लोगिन करते हैं उम्मीदवार के सामने उसके द्वारा भरी गई सभी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी। अब बचे हुए सभी डिटेल्स को सही-सही भरे और Document को अपलोड करें।
- Submit के ऑप्शन पर Click करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क सबमिट करें।
- एक बार फॉर्म को अच्छी प्रकार से देख ले और फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर दें।
- फार्म की एक कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Bihar Police BPSSC 10+2 Assistant Stenographer :- जाने क्या है Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को उस पद से जुड़ी Selection Process के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए तभी वह अपनी सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाएंगे। आज के इस Blog में हम आपको Assistant Stenographer Sub Inspector पद से जुड़ी Selection Process के बारे में विस्तृत तरीके से बताएंगे ताकि Selection Process से जुड़ी सभी प्रकार की Doubt Clear हो जाये और उम्मीदवार सही तरीके से इस परीक्षा की तैयारी कर पाए। बात करें Selection Process की तो यह पांच चरणों में पूरी होगी । सबसे पहले चरण में उम्मीदवार का Written Exam लिया जाएगा। यह परीक्षा MCQ Based होगी। दूसरे चरण में उम्मीदवार का Hindi Stenographer Test और Typing Test लिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस चरण में सफलता हासिल करेंगे वह Medical Test और Documents Verification के लिए चयनित किए जाएंगे।
Step l – Written Test
Paper l – सबसे पहले चरण में उम्मीदवार का Written Test लिया जाएगा। लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे जो की अलग-अलग विषयों से संबंधित होंगे। पेपर 1 की परीक्षा में 100 प्रश्न , 100 अंकों के पूछे जाएंगे जिसमें General Hindi से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि एक घंटा 30 मिनट की होगी। ध्यान रहे कि यह परीक्षा केवल Qualifying होगी इसके Mark Final Merit List में नहीं जोड़े जाएंगे परंतु उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इसमें न्यूनतम 30% अंक हासिल करना जरूरी है अन्यथा उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
Paper ll – दूसरे प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की MCQ Based होंगे। इसमें सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिए जाएंगे । ध्यान रहे कि इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर दिए जाने पर उम्मीदवार के 0.2 अंक काटे जाएंगे। पेपर 2 में प्रश्न General Studies और Contemporary Issues से पूछे जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होगी।
Step ll –
Hindi Stenography Test – जो भी उम्मीदवार पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं वह Hindi Stenography Test के लिए चयनित किए जाएंगे। Hindi Stenography Test इस परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। अगर उम्मीदवार इसमें फेल हो जाते हैं तो उनका चयन रद्द कर दिया जाएगा। Hindi Stenography में उम्मीदवार की Speed 80 wpm (word per minute) होनी ही चाहिए।
Typing Test – इसके बाद उम्मीदवार का Typing test लिया जाएगा जिसमें उम्मीदवार को Computer में Hindi और English शब्द टाइप करने होंगे। इसमें उम्मीदवार की Speed कम से कम 30 wpm (word per minute) होना चाहिए।
Step lll
Computer Test – तीसरे चरण में उम्मीदवार का Computer Proficiency Test लिया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार को MS Office (Word , excel , power point ) की जानकारी होनी चाहिए साथ ही Internet का व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए। आपको बता दे की Computer Test Selection Process का अनिवार्य हिस्सा है जो भी उम्मीदवार इस चरण में सफल नहीं होते हैं उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
Bihar Police BPSSC 10+2 Assistant Stenographer :- जाने क्या होगी Pay Scale
जिन भी उम्मीदवारों का चयन Steno Assistant Sub Inspector पद पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह अच्छी Salary और साथ ही अन्य सभी सुविधाएं दी जाएगी। बात करें प्रतिमा Salary की तो यह ₹29200/- से लेकर ₹92300/- के बीच होगी।
Responses