Up Rte

UP RTE Admission 2026-27: Phases of Admission Process

शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE Act) लागू किया गया है। उत्तर प्रदेश (UP)  में आरटीई के तहत लगभग 68 हजार निजी विद्यालयों को मैप किया गया है। इस कानून के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाती है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए आरटीई के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस बार प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी और आवेदन की शुरुआत 2 फरवरी 2026 से होगी।

 

UP RTE Admission 2026-27: Key information 

उत्तर प्रदेश (UP)  में आरटीई के तहत लगभग 68 हजार निजी विद्यालयों को मैप किया गया है। इन विद्यालयों में कुल 6.80 लाख से अधिक सीटों पर बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रवेश पूरी तरह अभिभावकों के आधार पर होगा, यानी माता-पिता की पात्रता के अनुसार बच्चों का चयन किया जाएगा। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सीटों की संख्या काफी अधिक है, जिससे ज्यादा बच्चों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

What do last year’s figures show?

यदि पिछले वर्ष (2025-26) की बात करें तो:

Particulars Numbers
Total Applications Received More than 3.34 Lakh
Applications Approved 2.52 Lakh
Seats Allotted 1.85 Lakh
Actual Admissions More than 1.41 Lakh

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि हर साल बड़ी संख्या में बच्चे आरटीई के माध्यम से निजी स्कूलों में दाखिला पा रहे हैं। इसी अनुभव के आधार पर इस बार प्रक्रिया को और व्यवस्थित किया गया है। 

The Admission process will be conducted in three stages: 

Phase Application Dates Application Verification Dates (By BSA) Lottery Date Admission / Final Date
First Phase 02 February – 16 February 2026 02 February – 16 February 2026 18 February 2026 Admission till 20 February 2026
Second Phase 21 February – 07 March 2026 21 February – 07 March 2026 09 March 2026 As per instructions
Third Phase 12 March – 25 March 2026 12 March – 25 March 2026 27 March 2026 Admission till 11 April 2026

Important Note-

  • पहले चरण में सबसे ज्यादा सीटों पर प्रवेश की संभावना रहती है, इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे इसी चरण में आवेदन अवश्य करें।
  • दूसरे चरण में वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो किसी कारणवश पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाए थे या जिनका चयन पहले चरण में नहीं हुआ।
  • तीसरा चरण अंतिम मौका होता है, इसलिए इस चरण को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Online application facility:

सरकार ने इस बार आवेदन प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा उपलब्ध कराई है। जिन अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी होती है, उनके लिए:

  • डीएम कार्यालय
  • खंड विकास अधिकारी कार्यालय
  • जिला अस्पताल
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • बीएसए और बीईओ कार्यालय

में आरटीई हेल्पडेस्क बनाए जाएंगे। यहां से अभिभावक मुफ्त में आवेदन करा सकते हैं।

Benefits available under RTE:

आरटीई योजना के अंतर्गत चयनित बच्चों को:

  • मुफ्त शिक्षा
  • किताबें और कॉपियाँ
  • अन्य शैक्षणिक सुविधाएं

दी जाती हैं। इसके अलावा, अभिभावकों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से कुछ राशि भी दी जाती है।

Trending Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version