D.el.ed Entrance Exam

UP D.El.Ed New Update

इस साल UP D.El.Ed (BTC) Admission 2025-26 की प्रक्रिया पहले सितंबर या अक्टूबर में शुरू होनी थी, लेकिन बीच में  Qualification को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। इसलिए Admission की प्रक्रिया रुक गई थी। अब कोर्ट का फैसला आ गया हैं| जिसमें कहा गया हैं कि Graduate छात्र भी D.El.Ed में Admission के लिए योग्य हैं। यानी अब 12वीं पास और Graduate दोनों आवेदन कर सकते हैं। कोर्ट का आदेश आने के बाद PNP (Pariksha Niyamak Pradhikari, Prayagraj) ने सरकार को बताया है कि अब Admission शुरू किया जा सकता है। उम्मीद है कि नवंबर के आखिरी हफ्ते में Online फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। कोर्ट का फैसला देर से आने की वजह से Admission देर से शुरू हो रहे हैं, लेकिन अब सब कुछ साफ है। उम्मीदवार अपनी तैयारी जारी रखें, प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

Eligibility:

Criteria Description
Educational Qualification Candidate के पास Graduation की Degree होना चाहिए। कोर्ट आदेश बहाल होने के बाद Graduate फिर से eligible हो गए हैं।
Admission Basis Admission UP D.El.Ed Entrance Merit (शैक्षणिक merit) के आधार पर होगा।
Session 2025-26
Admission Mode Online form + Online counseling के आधार पर होगा|

Important Points:

  • Court के आदेश बहाल होने के बाद Graduate उम्मीदवार अब D.El.Ed में Admission ले सकेंगे।

  • कानूनी प्रक्रिया के कारण पहले सप्ताह में Admission शुरू नहीं हो सका।

  • PNP को सरकार ने अनुमति दी है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह से आवेदन शुरू किए जाएं।

  • पूरे UP में Government DIET (District Institute of Education and Training) और Private D.El.Ed Colleges में Admission इसी Process से होगा।

  • UP में 66 DIET कॉलेज हैं जहाँ सरकारी Seats होती हैं।

  • UP में Private D.El.Ed institutes में कुल 2,31,000 से ज्यादा Seats हैं।

  • Admission होने के बाद Training Session जुलाई 2026 तक शुरू कर दिया जाएगा।

  • पिछला Session Late होने की वजह से अब Process को fast-track किया जाएगा ताकि classes समय पर चल सकें।

Admission Process कैसे होगा?

Admission Process पूरा online होगा। पहले candidates को online form भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद PNP merit list बनाएगा, चयन स्नातक प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा|  इसके बाद online counseling होगी जिसमें students अपनी पसंद के colleges चुनेंगे। Merit और seat availability के अनुसार college allotment होगा और फिर students को document verification करके admission confirm करना होगा।

  • ऑनलाइन फॉर्म नवंबर के आखिरी सप्ताह से भरे जाएंगे।

  • मेरिट लिस्ट Graduation Marks के आधार पर बनाई जाएगी।

  • ऑनलाइन Counselling होगी जिसमें college की choice filling करनी होगी।

  • मेरिट के अनुसार DIET और Private Colleges में admission मिलेगा।

  • Allotted college में जाकर document verification कराना होगा।

  • Documents verify होने पर final admission हो जाएगा।

  • पूरा admission होने के बाद training session जुलाई 2026 से शुरू होगा।

Why Admission Late?

Qualification में Graduation को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था, इसलिए जब तक अंतिम आदेश नहीं मिला, PNP admission process शुरू नहीं कर सका। आदेश Clear होने में समय लगा, इसी वजह से नवंबर के पहले सप्ताह तक आवेदन शुरू करना संभव नहीं था। अब कोर्ट का निर्णय पूरी तरह साफ हो चुका है, इसलिए नवंबर के आखिरी सप्ताह से D.El.Ed Admission प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कितनी Seats पर Admission होगा?

Institution Type Seats
Government DIET 66 colleges (fixed seats) है|
Private Colleges लगभग 2,31,000 seats होगी| 
Total पूरे प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में seats उपलब्ध है|

D.El.Ed क्यों जरूरी है?

UP में primary teacher बनने का पहला step D.El.Ed ही है। जो भी विद्यार्थी भविष्य में Government primary teacher बनना चाहता है उसे D.El.Ed course करना जरूरी है। इसलिए हर साल लाखों छात्र इस course में admission के लिए आवेदन करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version