Jee Mains Exam Correction Window Open

JEE Mains 2026 Correction Window Open

NTA (National Testing Agency) द्वारा JEE (Joint Entrance Examination) Mains 2026 Correction Window परीक्षार्थियों के लिए Open की जा रही है। जो भी उम्मीदवार JEE Mains 2026 Session 1 परीक्षा के लिए Application Form Fill UP किए थे उन सभी उम्मीदवार को NTA के द्वारा Form में Correction करने की सुविधा दी जा रही है। यह फैसला NTA के द्वारा विद्यार्थियों के हित में लिया गया है क्योंकि NTA को पिछले कुछ समय से Form में Correction करने के लिए काफी Request भेजी जा रही थी |

जिसको  ध्यान में रखते हुए NTA ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें की JEE Mains 2026 के लिए Application Form 31 अक्टूबर 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भरे जा रहे हैं। आज का यह Blog उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है जो JEE Mains 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। आज के इस Blog में हम आपको JEE Mains Application Form Correction Date से जुड़ी सभी जानकारी Share करने वाले हैं तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ Share करें। 

JEE Mains 2026: Important Dates 

NTA के द्वारा Form में Correction करने के लिए Timeline जारी की गई है जिसके समय सीमा के अंदर ही परीक्षार्थियों को अपने Form में Correction करने होंगे। बोर्ड द्वारा जारी की गई महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित प्रकार से हैं – 

Correction window open date 01 December 2025
Correction window closing date 02 December 2025 (11:50 PM)
Starting Date of Application form 31 October 2025
Last Date of Application form 27 November 2025
Date of Exam Between 21 January to 30 January 2026

JEE Mains 2026: Guidelines For Form Correction 

NTA के द्वारा JEE Mains 2026 Session 1 Form Correction के लिए Window Open  की जा रही  है पर यह विभिन्न प्रकार के Conditions के साथ है | परीक्षार्थी सभी प्रकार की जानकारी एवं Data में Correction नहीं कर सकते हैं | NTA के द्वारा  list जारी की गई है जिसमें यह बताया गया है कि विद्यार्थी किन चीजों को change कर सकते हैं और किन में changes नहीं कर सकते हैं। NTA द्वारा जारी की गई Guidelines को इस Blog में बहुत ही simple एवं clear manner में  बताया गया है, जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं – 

List 1

ऐसे विषय जिसमें किसी भी प्रकार के Correction नहीं किया जा सकते हैं ‌- 

  • Mobile Number 
  • Email Address 
  • Address (Permanent and Present)
  • Emergency Contact details 
  • Photograph of Candidate 
List 2 

ऐसे विषय जिसमें किसी एक में ही Correction  किया जा सकता है ‌

  • Candidate’s Name or
  • Father Name or
  • Mother name
List 3 

ऐसे विषय जिसमें सभी में Correction किए जा सकते हैं 

  • Class 10th /equivalent details 
  • Class 12th / equivalent details 
  • State Code of Eligibility 
  • Date of Birth 
  • Gender 
  • Category 
  • Sub Category/PwD (If not verified by UDID Portal)
  • Candidates shall be allowed to add the field – Paper 
  • Examination City Selection (But NTA is not bound to follow the choices given by the candidates) 
  • Medium of the examination 

JEE Mains 2026: Fee For Correction 

 

NTA द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार अगर परीक्षार्थियों द्वारा Correction करने के बाद अगर Fee में किसी भी प्रकार का प्रभाव पड़ता है तो इस परिस्थिति में Correction करने पर Additional Fee Charge किया जाएगा। अन्यथा यह सुविधा परीक्षार्थियों को निशुल्क दी जाएगी |

 

JEE Mains 2026 :  How to Make corrections 

 

JEE Mains 2026 Session 1 Form में Correction करने के लिए परीक्षार्थी NTA की  आधिकारिक वेबसाइट पर visit करके अपने Login credentials के माध्यम से अपने फार्म में correction कर सकते हैं। परंतु अगर किसी  परीक्षार्थी को फार्म में Correction करने की प्रक्रिया को Detail में समझना है तो वह हमारे द्वारा नीचे बताए गए Steps को Follow करके बहुत ही आसान तरीके से अपने form में Correction कर सकते हैं – 

 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना होगा।
  • इसके बाद अपने Login credentials जैसे Registration number and Password के माध्यम से login करें। 
  • इसके बाद Correction for JEE Mains 2026 Option पर Click करें। 
  • इसकी Guidelines को सही प्रकार से पढ़ें एवं अपने फार्म में Correction करें। 
  • फार्म में changes करने के बाद Submit के Option पर Click करें एवं Fee Pay (If applicable )  करें। 
  • ऐसा करने के बाद परीक्षार्थी अपने Form की एक Copy जरूर निकलवा ले एवं भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

 

Note – आपको बता दें की फॉर्म में Correction करने की यह सुविधा परीक्षार्थियों को केवल एक बार ही दी जाएगी | फार्म में Correction करने के बाद एवं फॉर्म को final submit करने के बाद दोबारा फॉर्म में Correction करने की सुविधा नहीं दी जाएगी | इसलिए परीक्षार्थी अपने फार्म में सही जानकारी भरे एवं Correction करने के दौरान पूरी तरीके से Attentive रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version