Up Police Previous Year 9(हिंदी)

‘नाक काटना’ मुहावरे का अर्थ है-

  • बदनाम करना
  • इज्जत करना
  • बदनाम करना
  • खून बहन
‘नाक काटना’ मुहावरे का अर्थ ‘बदनाम करना’ होता है। अतः दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही उत्तर नहीं है।

‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का सही अर्थ हे-

  • पढ़ा लिखा न होना
  • मूर्ख होना
  • विद्वान होना
  • पढ़ा लिखा होना
‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का सही अर्थ ‘पढ़ा लिखा न होना’ अर्थात् अनपढ़ होना होगा।

अद्भुत रस का स्थायी भाव है-

  • विस्मय
  • उत्साह
  • क्रोध
  • भय
अद्भुत रस का स्थायी भाव विस्मय है- ‘क्रोध’ रौद्र का, ‘उत्साह’ वीररस का तथा ‘भय’ भयानक रस के स्थाई भाव है।

‘सोरठा’ के प्रथम चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?

  • 11
  • 12
  • 13
  • 10
‘सोरठा’ के प्रथम चरण में 11 मात्रायें होती है। इतनी ही मात्रायें सोरठा के तृतीय चरण में भी होती है तथा दूसरे व चौथे चरण में 13-13 मात्रायें होती हैं।

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्दालंकार नहीं है?

  • रूपक
  • श्लेष
  • यमक
  • अनुप्रास
निम्नलिखित में से ‘रूपक’ शब्दालंकार नहीं है। वर्णों/शब्दों के आधार पर शब्दालंकार की सृष्टि होती है। अनुप्रास, यमक तथा श्लेष शब्दालंकार के उदाहरण है। जबकि ‘रूपक’ अर्थांलकार का उदाहरण है।

निम्न में से दंत्य ध्वनि है-

‘ल’ दंत्य ध्वनि है। दांत व जीभ के स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण दंत्य ध्वनि में आते हैं।

निम्न में से कौन-सा वर्ण अषोघ है?

‘च’ वण अघोष है। जिन वर्णों के उच्चारण में स्वर तंत्रिकाओं में कंपन न हो वे सभी अघोष वर्ण कहलाते हैं। क/ख, च/छ, ट/थ, ट/ठ, प/फ अघोष वर्ण है।

निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?

  • सुन्दरता
  • काव्य
  • सौभाग्य
  • चन्द्र
निम्न में स्त्रीलिंग शब्द ‘सुन्दरता’ हैं अतः जो शब्द ‘स्त्री’ जाति का बोध कराये, उसे स्त्रीलिंग कहते है। सौभाग्य, काव्य, व चंद्र से पुरुष जाति (पुल्लिग) का बोध होता है।

निम्न में से कौन-सा शब्द पुल्लिग है?

  • सागर
  • गरिमा
  • आज्ञा
  • आशा
निम्न में ‘सागर’ पुल्लिंग शब्द है। व्याकरण की दृष्टि से पुरुष जाति का बोध कराने वाले शब्द को पुल्लिग शब्द कहा जाता है। जैसे- आशा, आज्ञा, गरिमा आदि। शहद स्त्रीलिंग शब्द है।

किस शब्द का प्रयोग सदा बहुवचन में होता है?

  • दर्शन
  • लता
  • बहन
  • गाय
‘दर्शन’ शब्द का प्रयोग सदैव बहुवचन में होता है। अतः शब्द के जिस रूप से एक से अधिक पदार्थों या व्यक्तियों का बोध हो, उसे बहुवचन कहते हैं। लता, गाय, बहन शब्द एकवचन है। इनका बहुवचन—लताएँ, गायें, बहनें होगा।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.