UP Police Previous Year 8(सामान्य हिंदी)

निम्नलिखित में से कौन-से शब्द में ‘ऋ’ की मात्रा का उपयोग हुआ है?

  • वृष्टि
  • रिपु
  • वर्षा
  • क्रिया
उपर्युक्त विकल्पों में से ‘वृष्टि’ शब्द में ‘ऋ’ की मात्रा का उपयोग हुआ है। व्यंजन के निचले भाग में प्रयुक्त ‘ऋ’, ह्रस्व स्वर है।

‘श’ का उच्चारण स्थान है –

  • तालु
  • कंठ
  • मूर्धा
  • दंत
‘श’ का उच्चारण स्थान है—तालु/इ, ई, च वर्ग और श इत्यादि तालु और जीभ के संयुक्त प्रयास से बोले जाने वाले वर्ण हैं।

कौन-से शब्द में ‘ र’ व्यंजन नहीं है?

  • मातृभूमि
  • क्रम
  • मूर्धा
  • मात्र
उपर्युक्त विकल्पों में से ‘मातृभूमि’ को छोड़कर शेष सभी में ‘र’ व्यंजन का प्रयोग हुआ है। ‘मातृभूमि’ में ‘ऋ’ का प्रयोग हुआ है

‘संज्ञा’ का भेद नहीं होता

  • निजवाचक
  • भाववाचक
  • जातिवाचक
  • व्यक्तिवाचक
सामान्यतः संज्ञा के पाँच भेद माने जाते हैं- (1) व्यक्तिवाचक (2) जातिवाचक (3) भाववाचक (4) समूहवाचक (5) द्रव्यवाचक यद्यपि हिन्दी भाषा के विद्वानों का संज्ञा के भेदों के संबंध में अलग-अलग मत है।

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?

  • वचन
  • बचत
  • हानि
  • प्यास
प्रस्तुत विकल्पों में से ‘वचन’ के अतिरिक्त शेष सभी स्त्रीलिंग हैं। पुल्लिग शब्द वे शब्द हैं, जिनसे ‘पुरुष’ जाति का बोध होता है।

सदा ही बहुवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है-

  • दर्शन
  • मुनि
  • प्रत्येक
  • घर
दर्शन, प्राण, हस्ताक्षर इत्यादि शब्द सदैव बहुवचन रूप में प्रयोग किए जाते हैं।

‘हरि मोहन अपनी बहन को पुस्तक देता है’ वाक्य में रेखांकित पद में कारक है-

  • सम्प्रदान
  • अधिकरण
  • सम्बन्ध
  • कर्म
दिए गए वाक्य में रेखांकित वाक्यांश ‘बहन’ को पुस्तक देता है में सम्प्रदान कारक है। सम्प्रदान कारक के अन्तर्गत कर्त्ता द्वारा किसी संज्ञा के लिए कोई कार्य किया जाता है, उसे कुछ दिया जाता है।

क्या आप घर भी जाएँगे? वाक्य में रेखांकित पद है

  • सर्वनाम
  • क्रिया
  • विशेषण
  • संज्ञा
जो सर्वनाम उसके लिए प्रयुक्त होते हैं, जिससे बात की जाए, वे ‘मध्यम पुरुष सर्वनाम’ कहलाते हैं। जैसे—आप, तुम, तू।

वह बहुत धार्मिक व्यक्ति है, वाक्य में रेखांकित पद है-

  • विशेषण
  • क्रिया
  • सर्वनाम
  • संज्ञा
‘धर्म’ शब्द में प्रत्यय लगाकर ‘धार्मिक’ विशेषण बनाया जाता है। विशेषण वे शब्द हैं, जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं।

निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द छाँटिए

  • कपूर
  • मानसिक
  • पक्ष
  • मयूर
तद्भव शब्द ‘कपूर’ का तत्सम है- ‘कर्पूर’। अन्य तत्सम-तद्भव युग्म इस प्रकार हैं-मयूर-मोर, पक्ष-पंख।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.