UP Police Previous Year 8(सामान्य हिंदी)

‘बहुत दिनों बाद दिखना’ अर्थ के लिए मुहावरा है-

  • ईद का चाँद होना।
  • अब-तब होना।
  • गुदड़ी का लाल होना
  • कोसों दूर होना।
मुहावरे ‘ईद का चाँद होना’ का अर्थ है- ‘बहुत दिनों बाद दिखना’।

‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’ लोकोक्ति का अर्थ है

  • कहीं ठौर-ठिकाना न होना।
  • घर पर न होना।
  • गधा बनना।
  • हेरा-फेरी करना।
लोकोक्ति ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’ का अर्थ है- ‘कहीं ठौर-ठिकाना न होना’।

निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए-

  • कृष्णाजी के अनेकों नाम हैं
  • पुस्तक बहुत ही उपयोगी होती है।
  • शोभना बहुत मधुर गाती हैं।
  • मैं अभ्यास कर रहा हूँ।
कृष्णाजी के अनेकों नाम हैं

‘सद्भावना’ शब्द में समास है-

  • कर्मधारय
  • द्विगु
  • तत्पुरुष
  • अव्ययीभाव
‘सद्भावना’ शब्द कर्मधारय समास का उदाहरण है। कर्मधारय समास में पहला पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य होता है। जैसे-सद्भावना में पहला पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य है।

‘मुदित मनोहर मानस देखा’ पंक्ति में अलंकार है –

  • अनुप्रास
  • रूपक
  • उपमा
  • यमक
प्रस्तुत पंक्तियाँ अनुप्रास अलंकार का उदाहरण हैं। वर्णों की आवृत्ति अनुप्रास अलंकार की प्रमुख विशेषता है। प्रस्तुत पंक्ति ‘मुदित मनोहर मानस देखा’ ‘मे’ वर्ण की आवृत्ति तीन बार हुई है

‘वीर रस’ का स्थायीभाव होता है –

  • उत्साह
  • क्रोध
  • शोक
  • रति
‘वीर रस’ का स्थायीभाव होता है-उत्साह। इसी प्रकार शृंगार रस, करूण रस और रौद्र रस का स्थायी भाव क्रमशः रति, शोक और क्रोध होता है।

दामिनि दमक रहीं घन माहीं। खल कै प्रति जथा थिर नाहीं।। इन पंक्तियों में कौन-सा छन्द है?

  • चौपाई
  • सोरठा
  • दोहा
  • सवैया
चौपाई एक सममात्रिक छन्द है। चौपाई चार चरणों से युक्त छन्द है, जिसके प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ होती हैं। चरण के अन्त में जगण (|5|)तथा तगण (|55|) का आना निषिद्ध है।

निम्नलिखित में से ‘भाववाच्य’ का उदाहरण कौन-सा है ?

  • शीला से खाया नहीं जाता।
  • मोहिनी पत्र लिखती है।
  • रवि आम चूसता है।
  • अब चला जाए।
जिन वाक्यों में क्रिया के रूपांतर से क्रिया अथवा भाव की प्रधानता का बोध होता है, उन वाक्यों को भाववाच्य कहते हैं। जैसे-‘शीला से खाया नहीं जाता’ वाक्य में कर्त्ता एवं कर्म के स्थान पर क्रिया अधिक प्रधान प्रतीत होती है।

नेता जी ने कहा था, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा इस वाक्य में कौन-सा चिह्न लगा है?

  • अल्प विराम चिह्न
  • प्रश्नवाचक चिह्न
  • उद्धरण चिन्न
  • पूर्ण विराम चिह्न
हिन्दी में सामान्यतः विराम चिह्नों में ‘अल्पविराम’ का प्रयोग सर्वाधिक होता है। ‘अल्प विराम’ के नाम से ही इसका अर्थ स्पष्ट है-‘थोड़ी देर के लिए रूकना या ठहरना।’

वह काम नहीं करता। वाक्य में अव्यय पद है-

  • नहीं
  • करता
  • काम
  • वह
जिन शब्दों के रूप में लिंग, वचन, पुरुष इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता, उन्हें ‘अव्यय’ कहते हैं। ‘नहीं शब्द अव्यय है, जो रीतिवाचक क्रिया विशेषण में निषेध के रूप में प्रयुक्त होता है।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.