रामविलास शर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया?
सन् 1970
सन् 1973
सन् 1998
सन् 1975
सन् 1970 ई० में रामविलास शर्मा को उनकी रचना ‘निराला की साहित्य साधना’ के लिए दिया गया।
निम्नलिखित शब्दों के क्रमशः पयार्यवाची शब्द होंगे-
पार्वती, पुत्र, पृथ्वी
रुद्राणी, नंदन, अवनि
उमा, सुत, सुधा
शिवा, अवनि, आत्मजा
सुमन, सुता, वसुधा
रुद्राणी, नंदन, अवनि
‘विज्ञान’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
वि
विज्
विज्ञ
इ
विज्ञान में ‘वि’ उपसर्ग लगा हैं। उपसर्ग उस शब्दांश या अव्यय को कहते हैं, जो किसी शब्द अथवा अव्यय के आदि में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता या परिवर्तन उत्पन्न करते हैं।
गणपतिचंद्र गुप्त ने हिन्दी का प्रथम कवि किसे माना है?
शालिभद्र सूरि
स्वयम्भू
सरहपाद
पुण्ड
गणपतिचंद्र गुप्त ने शालिभद्र सूरि को हिन्दी का प्रथम कवि माना है।
‘महाजनी’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
ई
नी
जनी
इ
‘महाजनी’ शब्द में ‘ई’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है। प्रत्यय उस शब्दांश को कहते हैं जो किसी शब्द या धातु के पीछे लगाकार कोई नया शब्द बनाता है।
जैसे- मूर्ख में ता-मूर्खता
उड़ में ना—उड़ना
जोड़ में वाँ—जोड़वाँ
समाज + इक-सामाजिक
‘प्रत्येक’ इस सन्धि-भेद का उदाहरण है-
यण सन्धि
दीर्घ सन्धि
गुण सन्धि
वृद्धि सन्धि
प्रत्येक-प्रति + एक
प्रत्येक में यण संधि है। जब लघु या दीर्घ इ, उ, ऋ के उपरान्त कोई असमान स्वर आए तो इ, उ, ऋ के स्थान पर क्रमशः य, व, र हो जाता है।
जैसे-इति + आदि
इत्यादि
“मैं घर जाता हूँ।” इस वाक्य में सहायक क्रिया कौन-सी है ?
हूँ
जा
जाना
जाता
मैं घर जाता हूँ में ‘हूँ’ सहायक क्रिया है। सहायक क्रिया मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट और पूरा करने में सहायक होती है।
‘राष्ट्र’ में ‘ईय’ प्रत्यय लगने पर कौन-सा नया शब्द बनेगा?
राष्ट्रीय
राष्ट्रीयता
राष्ट्रिय
राज्यीय
राष्ट्र में ‘ईय’ प्रत्यय लगने पर ‘राष्ट्रीय’ शब्द बनता है।
कार्यालयी पत्र के अर्द्ध-सरकारी पत्र व्यवहार इनमें से मुख्यतया किनके बीच किया जा सकता है?
शासकीय अधिकारियों के बीच
आपसी घनिष्ठ संबंधियों के बीच
अध्यापक और छात्रों के बीच
किसी एक परिवार या दूसरे परिवारों के बीच
कार्यालयी पत्र के अर्द्ध-सरकारी पत्र व्यवहार मुख्यतया शासकीय अधिकारियों के बीच किया जाता है।
‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी’ पंक्ति किस कवि की है?
रैदास
दादूदयाल
हरिदास निरंजनी
कबीरदास
‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी’ पंक्ति कवि रैदास की रचना है।
Report
There was a problem reporting this post.
Block Member?
Please confirm you want to block this member.
You will no longer be able to:
Mention this member in posts
Please allow a few minutes for this process to complete.