दिए गए विकल्पों में वायुवेग एक सामासिक पद है। वायुवेग—वायु के समान वेग। वायुवेग में कर्मधारय समास है। कर्मधारय समास के पदों में विशेष्य-विशेषण अथवा उपमेय-उपमान का संबंध होता है; जैसे-
महात्मा—महान है आत्मा जो
नीलाम्बर—नीला है अम्बर जो
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
मुझे बहुत आनंद आता है।
मुझे बहुत आनंद आती हैं।
मुझे बहुत आनंद आते हैं।
मैंने बहुत आनंद आती हैं।
मुझे बहुत आनंद आता है। सही वाक्य है, बाकि अन्य कथन सही नहीं है।
माखनलाल चतुर्वेदी को किस रचना पर ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ मिला है?
हिम तरंगिणी
युग चरण
हिमकिरीटिनी
वेणु लो गूंजे धरा
माखनलाल चतुर्वेदी को ‘हिम तरंगिणी’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन्हें वर्ष 1955 में प्रदान किया गया।
‘तेलुगु’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित किस शब्द से हुई है?
त्रिलिंग
मौदुर
तुपानु
मालिष
‘तेलुगू’ शब्द की उत्पत्ति ‘त्रिलिंग’ से हुई है। तेलुगू मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना की मुख्य भाषा है।
भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?
अनुच्छेद 348
अनुच्छेद 120
अनुच्छेद 346
अनुच्छेद 344
भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश अनुच्छेद 348 में दिया गया है। यह संविधान के भाग 17 से संबंधित है।
हिन्दी रामकाव्य परम्परा के अन्तर्गत एक विशिष्ट कृति है-
रामचंद्रिका
विज्ञानगीता
रसिकत्रिया
कविप्रिया
हिन्दी रामकाव्य परंपरा के अन्तर्गत रामचन्द्रिका एक विशिष्ट कृति है यह प्रसिद्ध कवि केशवदास द्वारा रचित है।
जहाँ दो या दो से अधिक धातुओं का प्रयोग साथ-साथ किया जाता है, वह क्रिया क्या कहलाती है?
संयुक्त
नामधातु
अकर्मक
सकर्मक
जहाँ दो या दो से अधिक धातुओं का प्रयोग साथ-साथ किया जाता है, वह क्रिया संयुक्त क्रिया कहलाती है। जैसे—राम विद्यालय पहुँच गया। इसमें ‘पहुँच गया’ संयुक्त क्रिया है। संयुक्त क्रिया में पहली क्रिया प्रधान होती है और दूसरी उसके अर्थ में विशेषता उत्पन्न करती है।
निम्नलिखित वाक्य के खाली स्थान के लिए सही मुहावरा चुनिए-
बूढ़ी औरत ने कपड़े माँगे और मालिक ने मना कर दिया, तभी किसी ने कहा कि ——-|
इन तिलों में तेल नहीं
घर की मुर्गी दाल बराबर
सर सलामत तो पगड़ी हजार
कंगाली में आटा गीला
बुढ़ी औरत ने कपड़े माँगे और मालिक ने मना कर दिया, तभी किसी ने कहा कि इन तिलों में तेल नहीं। इस मुहावरे का अर्थ है-कंजूसों से कुछ प्राप्त नहीं हो सकता।
वाक्य में आए रिक्त स्थान के लिए विकल्पों में से सही शब्द चुनिए-
गाँव के लोगों को कहते हैं
ग्रामीण व्यक्ति
दुहाती व्यक्ति
गांओरा व्यक्ति
गंवार व्यक्ति
गाँव के लोग को ग्रामीण व्यक्ति कहते हैं।
निम्नलिखित में किस शब्द का वचन एक-सा नहीं रहता?
बेटा
फूफा
चाचा
काका
बेटा का बहुवचन ‘बेटे’ होगा। काका, चाचा, फूफा शब्द का एकवचन एवं बहुवचन में एक सा रहता है।
Report
There was a problem reporting this post.
Block Member?
Please confirm you want to block this member.
You will no longer be able to:
Mention this member in posts
Please allow a few minutes for this process to complete.