चकबंदी से अभिप्राय भूमि के एकीकरण से है। अर्थात् छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखरी हुई कृषि योग्य भूमि को कृषक के गाँव या घर के समीप, आपसी अदला-बदली के द्वारा अपेक्षाकृत एक बड़े टुकड़े में परिवर्तित कर उसे कृषि कार्य के लिए अधिक सुगम एवं लाभप्रद बनाया जाना है।
भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसका नाम संस्कृत शब्द ‘लवणावरी’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है नमकीन नदी?
लूणी
माही
बनास
चंबल
लूनी नदी का नाम लवणाद्रि तथा संस्कृत शब्द लवणावरी अर्थात् नमकीन नदी से लिया गया है। इस नदी का उद्गम अजमेर जिले में स्थित नाग पहाड़ (अरावली पर्वत) से होता है तथा यह अंतः स्थलीय अपवाह का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कच्छ के रण में विलुप्त हो जाती है। ध्यातव्य है कि यह भारत की एकमात्र अर्न्तवाही नदी है।
CRPF का निम्नलिखित में से वह कौन-सा विशेष विंग है, जो दंगों और दंगों जैसी स्थितियों से निपटने के लिए बनाया गया था?
रैपिड एक्शन फोर्स
होम गार्स्स
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
CRPF केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का विशेष विंग रैपिड एक्शन फोर्स हैं। रैपिड एक्शन फोर्स का गठन अक्टूबर 1992 में सीआरपीएफ की 10 बटालियनों से हुआ था। इसका मुख्य कार्य दंगे और दंगों जैसी स्थितियों से निपटना है।
स्वामीनारायण अक्षरधाम एक हिन्दू मंदिर परिसर है, जो भारत के निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ स्थित है?
दिल्ली
बंगलुरु
मुंबई
पुणे
स्वामीनारायण अक्षरधाम एक हिंदू मंदिर परिसर है, जो भारत की राजधानी नई दिल्ली में बना है। यह मंदिर ज्योतिर्धर भगवान स्वामीनारायण जी को समर्पित है। विश्व का सबसे विशाल हिन्दू मन्दिर परिसर होने के कारण 26 दिसंबर 2007 में इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी शामिल किया गया है।
निम्नलिखित में से कौन-सा लांच वाहन मिशन चंद्रयान- 2 में उपयोग किया गया था?
GSLV MKIII
PSLVC45
GSLVF11
PSLV C
चंद्रयान- 2 को प्रक्षेपित करने के लिए लॉन्च वाहन GSLV MK-III का उपयोग किया गया था। इस मिशन के अन्तर्गत एक आर्बिटर, लैडर (विक्रम) और रोबर (प्रज्ञान) का इस्तेमाल किया गया।
इस मिशन को 22 जुलाई, 2019 को सफलतापूर्वक अर्थ पार्किंग ऑर्बिट में प्रक्षेपित किया गया था परन्तु यह अभियान पूर्ण सफल नहीं हो सका।
भारत सरकार में जनवरी, 2020 के दौरान, वाणिज्य और उद्योग मंत्री कौन रहे थे?
श्री पीयूष गोयल
श्री प्रकाश जावड़ेकर
श्री धर्मेन्द्र प्रधान
श्रीमती निर्मला सीतारण
जनवरी, 2020 के दौरान पीयूष गोयल वाणिज्य और उद्योग मंत्री थे। एवं अन्य – निर्मला सीतारमण—वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री श्री प्रकाश जावेड़कर—पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन धर्मेन्द्र प्रधान—पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस
ग्लोबल वेब इंडेक्स, 2020 के अनुसार, दुनिया में औसत उपयोगकर्त्ता प्रतिदिन सोशल मीडिया पर कितना समय व्यतीत करता है?
144 मिनट प्रति दिन
162 मिनट प्रति दिन
100 मिनट प्रति दिन
110 मिनट प्रति दिन
ग्लोबल वेब इडेक्स के 2020 के अनुसार, दुनिया में औसत उपयोगकर्ता प्रतिदिन सोशल मीडिया पर लगभग 144 मिनट समय व्यतीत करता हैं। वही ग्लोबल वेब इंडेक्स, 2020 के अनुसार सोशल मीडिया उपयोगकर्ता में शीर्ष स्थान फिलीपोंस का है।
भारत ने जीएसटी (GST) के दोहरे मॉडल को किस देश से चुना है?
कनाडा
जापान
अमेरिका
यू०के०
भारत ने जीएसटी के दोहरे मॉडल को कनाडा देश से ग्रहण किया है। ध्यातव्य है कि जीएसटी एक एकीकृत कर है जो “वन नेशन वन टैक्स” की अवधारणा पर काम करता है।
101 वें संविधान संशोधन के तहत 1 जुलाई 2017 से भारत में जीएसटी लागू किया गया।
कपास प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान के लिए केन्द्रीय संस्थान कहाँ स्थित है?
मुंबई
जयपुर
दिल्ली
नागपुर
कपास प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान के लिए केन्द्रीय संस्था महाराष्ट्र के नागपुर (मुंबई) में स्थित है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान—दिल्ली में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फण्डामेंटल रिसर्च —मुम्बई में पंडित साबरमल शोध संस्थान—जयपुर में
CAPF/CPO के ‘सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के विजेता को प्रतिवर्ष कितनी ट्राफियाँ प्रदान की जाती है? (संक्षिप्त रूप अपने सामान्य अर्थ में प्रयोग किए गए हैं)
3
4
2
5
CAPF/CPO के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के विजेता को प्रतिवर्ष तीन ट्राफियाँ प्रदान की जाती है। इसके अन्तर्गत राजपत्रित अधिकारियों के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान, गैर राजपत्रित अधिकारियों के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान एवं अन्य रैंक के पुलिस हेतू सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान को ट्राफियाँ प्रदान की जाती है।
Report
There was a problem reporting this post.
Block Member?
Please confirm you want to block this member.
You will no longer be able to:
Mention this member in posts
Please allow a few minutes for this process to complete.