RO/ARO HINDI

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें, जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है

  • मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिये
  • मुझे 4 रोटियाँ केवल मात्र दीजिये
  • मुझे केवल 4 रोटी दो ।
  • मुझे केवल 4 रोटियाँ मात्र दीजिये।
प्रस्तुत वाक्य ‘मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिये।’ शुद्ध है।

‘दो बार जन्म लेने वाला’ वाक्य के लिए सही शब्द का चयन कीजिए

  • द्विज
  • भूमिज
  • स्वयंभू
  • उद्भिज
‘दो बार जन्म लेने वाला’ वाक्य के लिए सही शब्द ‘द्विज’ है। ‘जो धरती फोड़कर कर जन्मता हो’ उसे ‘उद्भिज’ तथा ‘स्वयं से उत्पन्न होने वाला’, ‘स्वयंभू’ कहलाता है। ‘भूमि से जन्म लेने वाला’, ‘भूमिज’ कहलाता है।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.