Current Affairs Quiz (16 oct 2023)

Current Affairs

उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) के राज्य मंत्री, श्री बी.एल. वर्मा द्वारा किन पोर्टलों का लॉन्च किया गया है? Minister of State, Ministry of Development of North Eastern Region (MDONER), Shri B.L. Which portals have been launched by Verma?

  • एमडीओएनईआर एनालिटिक्स डैशबोर्ड और पूर्वोत्तर संपर्क सेतु
  • बेटी बचाओ पोर्टल और पूर्वोत्तर संपर्क सेतु
  • उपभोक्ता दुर्भाग्य पोर्टल और स्वच्छ भारत पोर्टल
  • डिजिटल इंडिया पोर्टल और नरेगा पोर्टल
उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) के राज्य मंत्री, श्री बी.एल. वर्मा ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वर्चुअल माध्यम से “एमडीओएनईआर डेटा एनालिटिक्स डैशबोर्ड” और ”पूर्वोत्तर संपर्क सेतु” पोर्टल लॉन्च किया। “एमडीओएनईआर डेटा एनालिटिक्स डैशबोर्ड” में 55 विभागों और मंत्रालयों की 112 योजनाओं का डेटा है। इससे (ए) डेटा आधारित निर्णय लेने में मदद मिलेगी, (बी) संचालन में आसानी, (सी) केंद्रीकृत निगरानी, (डी) नीति स्तरीय निर्णय उपकरण, और (ई) सूचना एकीकरण।

आरईसी ने किस संगठन के साथ आईटी और डिजिटल परिवर्तन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? REC signed MoU with which organization for IT and digital transformation?

  • एनआईसीएसआई
  • यूएनसीईआर
  • आईसीसीआई
  • यूनेस्को
आरईसी (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड) – विद्युत मंत्रालय के तहत एक ‘महारत्न’ कंपनी, ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के तहत मेसर्स नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इंक (एनआईसीएसआई), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के साथ विभिन्न सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) और डिजिटल परिवर्तन सेवाओं के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

माइकल डगलस किस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करेंगे? In which event will Michael Douglas receive the prestigious Satyajit Ray Lifetime Achievement Award?

  • 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई)
  • ओस्कर पुरस्कार समारोह
  • गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
  • कैन्स फ़िल्म महोत्सव
आईएफएफआई 54, वैश्विक सिनेमाई कैलेंडर में एक उल्लेखनीय कार्यक्रम है, जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता, उनकी पत्नी प्रख्यात अभिनेत्री और समाजसेवी कैथरीन ज़ेटा जोन्स और उनका पुत्र अभिनेता डायलन डगलस सम्मिलित होंगे। भारतीय फिल्म निर्माता और परसेप्ट लिमिटेड तथा सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह, जो भारतीय फिल्म उद्योग में अपने 25 साल पूरे होने का समारोह मना रहे हैं, भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कौन से दो डिजिटल पहल का शुभारंभ किया है? Which two digital initiatives have been launched by the Chief Minister of Uttarakhand?

  • युवा उत्तराखंड मोबाइल एप्लिकेशन और प्रयाग पोर्टल
  • स्वास्थ्य सेवाएँ डिजिटलीकरण परियोजना और किसान डिजिटल सहायता केंद्र
  • सरकारी डिजिटल प्रशासन प्रोजेक्ट और विद्यार्थी डिजिटल शिक्षा पोर्टल
  • उत्तराखंड साइबर सुरक्षा पोर्टल और डिजिटल सर्विस नेटवर्क
युवा उत्तराखंड मोबाइल एप्लिकेशन और प्रयाग पोर्टल

किस राज्य ने गंगा डॉल्फिन को राज्य जलीय जीव घोषित किया है? Which state has declared the Ganga dolphin as the state aquatic animal?

  • उत्तर प्रदेश
  • बिहार
  • उत्तराखंड
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा डॉल्फिन को राज्य का जलीय जीव घोषित करते हुए इसे राज्य का जलीय जीव घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश का गंगा डॉल्फिन को राज्य जलीय जीव घोषित करने का निर्णय और “मेरी गंगा मेरी डॉल्फिन 2023” अभियान का शुभारंभ वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और नदियों और तालाबों की शुद्धता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ये प्रयास भारत की समृद्ध जैव विविधता और पारिस्थितिक विरासत की रक्षा के व्यापक लक्ष्य में योगदान करते हैं।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने किस रेजिमेंट की तीसरी बटालियन को ‘प्रेसिडेंट्स कॉलर्स’ प्रदान किया? Army Chief General Manoj Pandey presented ‘President’s Collar’ to the 3rd battalion of which regiment?

  • नागा रेजिमेंट
  • पंजाब रेजिमेंट्स
  • पैराशूट रेजिमेंट
  • मद्रास रेजिमेंट
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रानीखेत (उत्तराखंड) के कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर में 13 अक्टूबर, 2023 को आयोजित एक शानदार कॉलर प्रजेंटेशन परेड के दौरान नागा रेजिमेंट की तीसरी बटालियन को प्रतिष्ठित ‘प्रेसिडेंट्स कॉलर्स’ से सम्मानित किया।

जंस्‍कार महोत्‍सव कहाँ आयोजित किया जाएगा? Where will Zanskar Mahotsav be held?

  • लद्दाख
  • असम
  • आंध्र प्रदेश
  • गोवा
लद्दाख में जंस्‍कार के पाडुम में दो दिन का जंस्‍कार महोत्‍सव आयोजित किया जाएगा।

पीवी गंगाधरन की किस क्षेत्र में प्रसिद्धता थी? In which field was PV Gangadharan famous?

  • सिनेमा
  • साहित्य
  • विज्ञान
  • स्पोर्ट्स
पीवीजी के नाम से मशहूर श्री गंगाधरन ने सिनेमा और राजनीति के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई थी।

जी-20 के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के अध्यक्षों की चौथी बैठक कहाँ हो रही है? Where is the fourth meeting of G-20 Finance Ministers and Central Bank Presidents being held?

  • मोरक्को
  • दुबई
  • नई दिल्ली
  • मुंबई
भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 के वित्त मंत्रियों और केन्‍द्रीय बैंकों के अध्‍यक्षों- एफ एम एम सी बी जी की चौथी बैठक मोरक्‍को के माराकेश में हो रही है।

भारत में महिला श्रम बल भागीदारी दर कितनी कितनी हो गई है? What has been the female labor force participation rate in India?

  • 37 प्रतिशत
  • 30 प्रतिशत
  • 42 प्रतिशत
  • 25 प्रतिशत
देश में इस वर्ष महिला श्रम बल भागीदारी दर चार दशमलव दो प्रतिशत अंकों से बढ़कर 37 प्रतिशत हो गई है।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.