Delhi Police Previous Year

भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्र तट, अरब सागर का नहीं है?

  • राधानगर बीच
  • पालोलेम बीच
  • कोवलम बीच
  • वर्कला बीच
राधानगर बीच

यीस्ट में अवायवीय श्वसन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से उत्पाद बनते हैं?

  • इथेनॉल + कार्बन डाईऑक्साइड + ऊर्जा
  • एसिटिक अम्ल + ऊर्जा
  • लैक्टिक अम्ल + कार्बन डाईऑक्साइड + ऊर्जा
  • लैक्टिक अम्ल + ऊर्जा
इथेनॉल + कार्बन डाईऑक्साइड + ऊर्जा

जिस दर पर किसी देश का केंद्रीय बैंक अपने क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों से धन उधार लेता है, उसे निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?

  • रिवर्स रेपो दर
  • प्राथमिक ऋण दर
  • रेपो दर
  • द्वितीयक ऋण दर
रिवर्स रेपो दर

मानव तंत्रिका तंत्र के संदर्भ में, तंत्रिका कोशिका का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग सूचनाएँ प्राप्त करता है?

  • द्रुमाश्म (डेंड्राइट)
  • सूत्र कणिका (माइटोकॉन्ड्रिया)
  • तंत्रिका छोर
  • अक्षतंतु (एग्जोन)
द्रुमाश्म (डेंड्राइट)

निम्नलिखित में से कौन भारत के द्वितीय उपराष्ट्रपति थे?

  • जाकिर हुसैन
  • गोपाल स्वरूप पाठक
  • बी.डी. जत्ती
  • वी. वी. गिरि
जाकिर हुसैन

अलेग्जेंडर डेलरिंपल पुरस्कार निम्नलिखित में से किस देश के जलमाप कार्यालय (Hydrographic office) द्वारा प्रदान किया जाता है?

  • यू.के (UK)
  • यू.एस. (US)
  • नॉर्वे
  • फ्रांस
यू.के (UK)

निम्नलिखित में से किसने यूनाइटेड नेशन्स मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर पुरस्कार (2019) प्राप्त किया?

  • सुमन गवानी
  • नीरजा भट्ट
  • माधवी थम्पी
  • तारिका नाथ
सुमन गवानी

वर्ण परिचय नामक पुस्तक निम्नलिखित में से किसने लिखी है?

  • ईश्वरचंद्र विद्यासागर
  • राममोहन राय
  • रबींद्रनाथ टैगोर
  • देबेंद्रनाथ टैगोर
ईश्वरचंद्र विद्यासागर

जुलाई 2020 में, केंद्र सरकार ने ‘प्रेरक दौर सम्मान’ नामक एक नया पुरस्कार प्रारंभ करने की घोषणा की। यह पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है?

  • स्वच्छता
  • प्रौढ़ साक्षरता
  • कौशल विकास
  • जैविक खेती
स्वच्छता

1946 में अंतरिम सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया था?

  • बलदेव सिंह
  • सी. राजगोपालाचारी
  • वल्लभभाई पटेल
  • आसफ अली
बलदेव सिंह
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.