Delhi Police Previous Year 10

मुस्लिम लीग ने .. 1946 को ‘ सीधी कार्यवाही दिवस (Direct Action Day)’ के रूप में घोषित किया था?

  • 16 अगस्त
  • 15 अगस्त
  • 13 अगस्त
  • 14 अगस्त
16 अगस्त

उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकालीन संक्रांति के महीने में होती है।

  • जून
  • अप्रैल
  • मार्च
  • मई
जून

निम्नलिखित में से किस पुस्तक का लेखन ई. एम. फोर्स्टर (E. M. Forster) ने किया है?

  • ए पैसेज टू इंडिया
  • दि अदर साइड ऑफ साइलेंस
  • द हंग्री टाइड
  • ट्रेन टू पाकिस्तान
ए पैसेज टू इंडिया

चाँदी का रासायनिक प्रतीक निम्नलिखित में से कौन-सा है?

  • Ag
  • Si
  • S
  • Au
Ag

14 दिसंबर, 2019 को कानपुर में राष्ट्रीय गंगा परिषद की प्रथम बैठक के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी के तटों पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए …. की संकल्पना प्रस्तुत की।

  • अर्थ गंगा
  • लाभ गंगा
  • मुद्रा गंगा
  • धन गंगा
अर्थ गंगा

भारतीय खाद्य निगम( FCI ) की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी? उसी वर्ष में देश को खाद्यान्न, विशेष रूप से गेहूँ की भारी कमी का सामना करना पड़ा था?

  • 1965
  • 1978
  • 1992
  • 1989
1965

………. और उनके आसपास की जलमग्न भूमियाँ ऐसे जलनिकाय होते हैं, जो प्राय: नदियों के समुद्र से मिलने के स्थानों पर पाए जाते हैं।

  • नदी के चौड़े मुहाने (Estuaries)
  • टीला या भृगु (Cliffs)
  • बरकान (Barchans)
  • उपद्वीप (Islets)
नदी के चौड़े मुहाने (Estuaries)

………… के आर्थिक सर्वेक्षण में ‘थालीनॉमिक्स – भारत में भोजन की थाली का अर्थशास्त्र (Thalinomics the economics of a plate of food in India)’ शब्द का प्रयोग किया गया है।

  • 2019-20
  • 2016-17
  • 2015-16
  • 2018-19
2019-20

अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ में स्थित एक सबसे पुरानी मस्जिद है।

  • अजमेर
  • हैदराबाद
  • कटक
  • बुरहानपुर
अजमेर

निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में स्थित नहीं है?

  • अमरी
  • लोथल
  • रंगपुर
  • धौलावीरा
अमरी
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.