Delhi Police Previous Year 3( सामान्य ज्ञान )
एक फोटोवोल्टाइक सेल में निम्नलिखित में से किस प्रकार की ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है?
किसी भी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच में अतिरिक्त समय के लिए कुल विनियमन समय अवधि [रेगुलेशन टाइम (मिनट में)] कितनी होती है?
वास्तुकला की शर्की शैली किस आधुनिक राज्य से संबंधित थी?
निम्नलिखित में से कौन-सा पूर्वी घाट का पर्वतीय शिखर है?
थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉचिंग स्टेशन (टी.ई.आर.एल.एस./TERLS) के पास स्थित है।
भारतीय संगीत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘राग’ नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
भारत सरकार ने किस वर्ष में केंद्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया था?
समिति भारत में चुनाव सुधारों से संबंधित है।
2019 तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में कितनी बार प्रवेश किया है?