Delhi Police Previous Year 12

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नेपाल की सबसे लंबी नदी है?

  • करनाली
  • अरुण
  • त्रिशूली
  • तमोर
करनाली

प्रसिद्ध अंबुबाची मेला प्रत्येक वर्ष भारत के निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित किया जाता है?

  • गुवाहाटी
  • पटना
  • जयपुर
  • जालंधर
गुवाहाटी

निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत की अंतरिम सरकार का नव निर्वाचित संविधान सभा द्वारा निर्माण किया गया था?

  • 1946 में
  • 1945 में
  • 1945 में
  • 1940 में
1946 में

जतिन परांजये और आनंद वासु द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘क्रिकेट द्रोण’ निम्नलिखित में से किस भारतीय क्रिकेट प्रशिक्षक (coach) पर आधारित है?

  • वासु परांजपे
  • कपिल देव
  • अनिल कुंबले
  • रवि शास्त्री
वासु परांजपे

निम्नलिखित में से किस देश में केओक्राडोंग (Keokradong) नाम की सबसे ऊँची चोटी स्थित है?

  • बांग्लादेश
  • म्यांमार
  • भूटान
  • श्रीलंका
बांग्लादेश

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लीड बैंक योजना की शुरुआत किस वर्ष में की गई थी?

  • 1969
  • 1975
  • 1973
  • 1964
1969

निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र अधिनियम, 1991 के अधिनियम को लागू करने के बाद राजधानी दिल्ली में एक विधानसभा का गठन किया गया?

  • 69 वाँ संविधान संशोधन
  • 67 वाँ संविधान संशोधन
  • 56 वाँ संविधान संशोधन
  • 79 वाँ संविधान संशोधन
69 वाँ संविधान संशोधन

60 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम सांद्रता वाले ………. युक्त पानी को आमतौर पर सौम्य माना जाता है।

  • कैल्शियम कार्बोनेट
  • पोटैशियम बाइकार्बोनेट
  • पोटैशियम कार्बोनेट
  • सोडियम कार्बोनेट
कैल्शियम कार्बोनेट

भारतीय लोगों को बैकिंग सुविधाओं की सार्वभौमिक पहुँच प्रदान करने के लिए, 2014 में निम्नलिखित में से कौन-सी वित्तीय योजना आरंभ की गई थी?

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
  • स्टैंड अप इंडिया
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वित्त विधेयक का उल्लेख किया गया है?

  • अनुच्छेद 110
  • अनुच्छेद 145
  • अनुच्छेद 134
  • अनुच्छेद 112
अनुच्छेद 110
Police Ke Bede Mein Zone Ke Andar Shamil Honge 5,146 Sipahi Jharkhand Mein Jaldi Hogi 26 Hazar Teachers Ki Bahali : Education Minister. RPSC : Jaipur Mein Bane 240 Kendra, 91 Hazar Students Denge Pariksha.