Delhi Police Previous Year 12

( सामान्य ज्ञान )

कृषि पर आधारित धार्मिक नुआखाई त्योहार निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है?

  • ओडिशा
  • महाराष्ट्र
  • तमिलनाडु
  • केरल
ओडिशा

……… बागवानी की एक शाखा है क्योंकि यह फसल की कटाई के समय से फूलों और सजावटी फसलों की खेती से संबंधित है।

  • पुष्प कृषि (Floriculture)
  • रेशमकीट पालन (Sericulture)
  • सागरीय कृषि (Mariculture)
  • मधुमक्खीपालन (Apiculture)
पुष्प कृषि (Floriculture)

निम्नलिखित में से किस स्थान पर रायरेश्वर मंदिर स्थित है, जहाँ छत्रपति शिवाजी ने हिंदवी स्वराज्य के निर्माण की शपथ ग्रहण की थी?

  • भोर
  • बारामती
  • जुन्नर
  • मुल्शी
भोर

देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्म पुरस्कार’ की शुरुआत निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी?

  • 1954 में
  • 1960 में
  • 1952 में
  • 1967 में
1954 में

तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध के बाद पेशवा को पेंशन देकर किस स्थान पर भेजा गया था?

  • बिठूर
  • नागपुर
  • पूना
  • सूरत
बिठूर

लोदी वंश का संस्थापक शासक निम्नलिखित में से कौन था?

  • बहलोल खान लोदी
  • सिकंदर खान लोदी
  • इब्राहिम खान लोदी
  • दौलत खान लोदी
बहलोल खान लोदी

निम्नलिखित में से किसने ‘इन कस्टडी’ उपन्यास लिखा है?

  • अनीता देसाई
  • डॉम मोरेस
  • पी. लाल
  • मुल्क राज आनंद
अनीता देसाई

सरकार के कराधान और व्यय निर्णयों का प्रबंधन करती है/हैं।

  • राजकोषीय नीति
  • व्यापार नीति
  • मौद्रिक नीति
  • श्रम बाजार नीतियाँ
राजकोषीय नीति

गैल्वनाइजेशन इस्पात और लोहे को …. की एक पतली परत के साथ विलेपन (coating) करके जंग से बचाने का एक तरीका है।

  • जस्ता
  • ताँबा
  • एल्युमिनियम
  • टिन
जस्ता

ए.आई.आई.बी. (AIIB) एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसका मिशन एशिया में सामाजिक और आर्थिक परिणामों को बेहतर बनाना है। ए.आई.आई.बी. (AIIB) का पूर्ण रूप क्या है?

  • एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank)
  • अफ्रीकन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (African Infrastructure Investment Bank)
  • एशियन इन्वेस्टमेंट इंडस्ट्रियल बैंक (Asian Investment Industrial Bank)
  • एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रियल बैंक (Asian Infrastructure Industrial Bank)
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank)
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.