Delhi Police Previous Year 11

भारतीय दंड संहिता की निम्नलिखित में से कौन-सी धारा, न्यायिक कार्यवाही के दौरान झूठे साक्ष्यों के लिए दंड का प्रावधान करती है?

  • 193
  • 147
  • 223
  • 268
193

सितंबर 2020 तक की स्थिति के अनुसार, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को हाल ही में दिया गया पुरस्कार निम्नलिखित में से कौन-सा है?

  • पद्म श्री
  • सीएनएन-आईबीएन (CNN-IBN) इंडियन ऑफ दि ईयर स्पेशल एचिवमेंट
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए आईफा (IIFA) पुरस्कार
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
पद्म श्री

किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए मतदान की आयु 21 वर्ष से घटकार 18 वर्ष कर दी गई थी?

  • संविधान (61वाँ संशोधन) अधिनियम, (1988-89)
  • संविधान (63वाँ संशोधन)अधिनियम, 1988
  • संविधान (64वाँ संशोधन) अधिनियम, 1990
  • संविधान (62वाँ संशोधन) अधिनियम, 1989
संविधान (61वाँ संशोधन) अधिनियम, (1988-89)

केंद्रीय बजट 2020-21 के अनुसार, ई-वाणिज्य लेनदेनों पर की दर से टीडीएस/TDS लगाया जाता है।

  • 1%
  • 3%
  • 2.5%
  • 0.25%
1%

निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योगपति राज्य सभा में सांसद रहा है?

  • विजय माल्या
  • अजीम प्रेमी
  • गोपीचंद हिंदूजा
  • आदि गोदरेज
विजय माल्या

——– में बाइचुंग भूटिया के नाम पर एक फुटबॉल स्टेडियम उनके जन्मस्थल के पास निर्मित किया गया है।

  • सिक्किम
  • नागालैंड
  • मेघालय
  • मणिपुर
सिक्किम

नेपाल के मंदिर को, ‘वानर मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है।

  • स्वयंभूनाथ
  • पशुपतिनाथ
  • बराहक्षेत्र
  • बुढासुब्बा
स्वयंभूनाथ

जूनागढ़ में बहादुद्दीन भाई हसनभाई का मकबरा निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

  • महाबत मकबरा
  • चौंसठ खम्भा
  • गोल गुम्बज
  • चीनी का रोजा
महाबत मकबरा

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 43 के अनुसार, वाहन के अस्थायी पंजीकरण हेतु से अधिक की अवधि अनुमत नहीं है।

  • 1 महीना
  • 12 महीना
  • 6 महीना
  • 2 महीना
1 महीना

भारत में ग्रामीण या शहरी के रूप में वर्गीकृत किए जा सकते हैं?

  • सहकारी बैंक
  • सार्वजनिक वाणिज्यिक बैंक
  • निजी वाणिज्यिक बैंक
  • विकास बैंक
सहकारी बैंक
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.