Current Affairs Quiz (31 oct 2023)

जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ प्रोफेसर सलीमुल हक का निधन हो गया है, वह किस देश के निवासी थे? Climate change expert Professor Salimul Haq has passed away, he was a resident of which country?

  • बांग्लादेश
  • भारत
  • जापान
  • पाकिस्तान
प्रसिद्ध जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ प्रोफेसर सलीमुल हक (Saleemul Huq) का ढाका, बांग्लादेश में निधन हो गया है. वह इंटरनेशनल सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज एंड डेवलपमेंट के निदेशक थे. वह बांग्लादेश के निवासी थे. सलीमुल हक इंडिपेंडेंट यूनिवर्सिटी बांग्लादेश (आईयूबी) में प्रोफेसर थे. वह यूनाइटेड किंगडम के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑन एनवायरनमेंट एंड डेवलपमेंट (आईआईईडी) के सहयोगी थे.

किस राज्य सरकार ने CM ग्रिड्स योजना को लागू करने के लिए URIDA की स्थापना की है? Which state government has set up URIDA to implement the CM Grids scheme?

  • उत्तर प्रदेश सरकार
  • पश्चिम बंगाल सरकार
  • राजस्थान सरकार
  • मध्य प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग ने एक शहरी सड़क बुनियादी अवसंरचना विकास एजेंसी (URIDA) की स्थापना की है, जो मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (शहरी) (CM ग्रिड्स योजना) को जमीन पर लागू करने के लिए जिम्मेदार होगी। अक्टूबर 2023 में, UP कैबिनेट ने सभी शहरों में अंतरराष्ट्रीय मानकों की सड़कें बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये की CM ग्रिड्स योजना को मंजूरी दी। URIDA कार्यालय स्थानीय निकाय निदेशालय, लखनऊ, UP के परिसर में स्थापित किया जाएगा।

चुनाव आयोग द्वारा किस वर्ग के नागरिकों के लिए मतदान की सुविधा डाक मतपत्र से प्रदान की गई है? For which category of citizens has the Election Commission provided the facility of voting through postal ballot?

  • वरिष्ठत नागरिकों तथा दिव्यांकगो के लिए
  • ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासियों के लिए
  • छात्रों के लिए
  • सेना कर्मियों के लिए
चुनाव आयोग ने 80 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत दिव्‍यांगता वाले लोगों को घर से या डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा उपलब्‍ध करायी है। आयोग ने यह सुविधा अनुपस्थित मतदाताओं को भी विकल्‍प के रूप में दी हैं।

घड़ी निर्माता राडो की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर कौन बनी है? Who has become the global brand ambassador of watch manufacturer Rado?

  • कैटरीना कैफ
  • विद्या बालन
  • ऐश्वर्या राय
  • अनुष्का शर्मा
स्विस घड़ी निर्माता राडो ने बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ को अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया। राडो स्विट्जरलैंड की एक मशहूर घड़ी कंपनी है। जो दुनिया भर में लोकप्रिय है। यह अपने उच्च गुणवत्ता और अद्वितीय डिजाइन के लिए जानी जाती है। इस घड़ी की कीमत लाखों-करोड़ो तक होती है। इसकी कई घड़ियां 50 लाख से भी अधिक कीमत की हैं।

RBI नियम के अनुसार, क्रेडिट ब्यूरो द्वारा कितने दिनों में शिकायत का निपटान नहीं होने पर रोजाना 100 रुपए की पेनाल्टी लगेगी? According to RBI rules, a daily penalty of Rs 100 will be imposed if the complaint is not resolved by the credit bureau within how many days?

  • 30 दिन
  • 28 दिन
  • 25 दिन
  • 15 दिन
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने ऋणदाताओं, वित्तीय संस्थानों और क्रेडिट ब्यूरो को सूचित किया है कि उन्हें ग्राहकों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों को 30 दिनों के भीतर हल करना होगा या प्रति दिन ₹100 का जुर्माना भरना होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्राहकों की क्रेडिट जानकारी से संबंधित शिकायतों का समाधान तुरंत ही उन्हे मिल सके।

गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल को किस सम्मान से सम्‍मानित किया गया था? With which honor was Baijnath Aggarwal, trustee of Geeta Press Gorakhpur honored?

  • गांधी शान्ति पुरस्कार
  • उत्तर प्रदेश श्रेष्ठ नागरिक सम्‍मान
  • राष्ट्रीय सेवा सम्‍मान
  • भारतीय साहित्य और कला सम्मान
गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्‍टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने श्री अग्रवाल के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है और कहा है कि गीता प्रेस के ट्रस्‍टी के रूप में श्री बैजनाथ की 40 वर्ष की समर्पित सेवा से सामाजिक जागरुकता और मानवीय कल्‍याण को बढ़ावा मिला है। गीता प्रेस गोरखपुर को वर्ष 2021 के गांधी शान्ति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था।

किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का हाल ही में निधन हो गया है? Which country’s former Prime Minister Li Keqiang has passed away recently?

  • चीन
  • स्वीडन
  • फिजी
  • ब्राजील
चीन के पूर्व प्रधान मंत्री ली केकियांग का देश में दूसरे सर्वोच्च रैंकिंग वाले अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होने के एक वर्ष के भीतर ह्रदयाघात कर कारण निधन हो गया। चीन के पूर्व प्रधान मंत्री ली केकियांग का 27 अक्टूबर, 2023 को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

भारत और कजाख्स्तान के बीच काजिंद 2023 युद्धाभ्यास का आयोजन कहाँ किया जायेगा? Where will the Kazind 2023 exercise be held between India and Kazakhstan?

  • कजाख्‍स्‍तान
  • भारत
  • श्रीलंका
  • इनमें से कोई नहीं
भारत और कजाख्‍स्‍तान की सेना और वायु सेनाओं के बीच युद्धाभ्‍यास-काजिंद 2023 कजाख्‍स्‍तान के ओटार में शुरू हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए भारतीय सेना और वायु सेना के 120 सदस्‍यों का दल कजाख्‍स्‍तान के लिए रवाना हुआ। ये युद्धाभ्‍यास अगले महीने 11 नवंबर तक चलेगा।

मैसर्स शॉफ्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड, भरूच, गुजरात में 25टी बोलार्ड पुल (बीपी) टग को किस नाम से लॉन्‍च किया गया? What name was the 25T Bollard Pull (BP) Tug launched at M/s Shaft Shipyard Pvt. Ltd., Bharuch, Gujarat?

  • महाबली
  • समुराई पुल
  • राजा पुल
  • वीर पुल
25टी बोलार्ड पुल (बीपी) टग, ‘महाबली’ को कमांडर (सीएमडीई) सुनील कौशिक, एनएम, डब्ल्यूपीएस (एमबीआई) द्वारा मैसर्स शॉफ्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड, भरूच, गुजरात में 28 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया गया था। यह टग रक्षा मंत्रालय की ‘‘मेक इन इंडिया’’ पहल का गौरवमयी ध्वजवाहक है।

विशेष अभियान 3.0 के तहत, ‘अपशिष्ट से कला’ – ‘स्क्रैप से मूर्तिकला’ प्रदर्शनी कहाँ आयोजित की गई ? Where was the exhibition ‘Art from Waste’ – ‘Sculpture from Scrap’ held under Special Campaign 3.0?

  • नई दिल्ली
  • बेंगलुरु
  • पुणे
  • इनमें से कोई नहीं
विशेष अभियान 3.0 के एक भाग के रूप में, संस्कृति मंत्रालय ने ललित कला अकादमी, नई दिल्ली में ‘अपशिष्ट से कला’ – ‘स्क्रैप से मूर्तिकला’ प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें मंत्रालय के विभिन्न संगठनों के सर्वोत्तम रचनात्मक पहलों को प्रदर्शित किया गया।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.