यरबस ने भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र में प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने के लिए किस आईआईटी के साथ समझौता किया है? Yerbus has tied up with which IIT to boost talent development in the Indian aerospace sector?
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी मुंबई
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और एयरबस ने भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र में प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
एयरबस एक यूरोपीय बहुराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनी है इसकी स्थापना 1970 में की गयी थी.
हाल ही में किसे एडटेक स्टार्टअप हेनरी हार्विन एजुकेशन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया? Who was recently appointed as the brand ambassador for edtech startup Henry Harwin Education?
चेतन भगत
नीरज चोपड़ा
राजकुमार राव
प्रसून जोशी
एडटेक स्टार्टअप हेनरी हार्विन एजुकेशन (एचएचई) ने हाल ही में भारत के युवाओं को प्रेरित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रशंसित लेखक और वक्ता, चेतन भगत को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
पेप्सिको इंडिया के लेज ब्रांड (Lays Brand of PepsiCo India) ने अपना ब्रांड एंबेसडर निम्नलिखित में से किसे बनाया है? Lays Brand of PepsiCo India has appointed who among the following as its brand ambassador?
महेंद्र सिंह धोनी
सचिन तेंदुलकर
रोहित शर्मा
विराट कोहली
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को लेज ने फिर से अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।
लेज ब्रांड की स्वामित्व रखने वाली कंपनी पेप्सिको इंडिया ने आज यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि पूरे देश को एक धागे में पिरोने वाले क्रिकेट के आनंद को बढ़ाते हुए लेज ने बेहतरीन और सबसे पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर अपने साथ ब्रांड एंबेसडर के रूप में जोड़ा है।
उत्तराखंड के ‘जमरानी बाँध बहुउद्देशीय परियोजना’ को किस योजना के अंतर्गत शामिल करने की मंजूरी दी गई है? Under which scheme has approval been given to include ‘Jamarani Dam Multipurpose Project’ of Uttarakhand?
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री रोजगार योजना
आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति ने उत्तराखंड के जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल करने की स्वीकृति दे दी है।
परियोजना को पूरा करने के लिए उत्तराखंड को 1,557 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई है।
मालूम हो कि 2,584 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना मार्च 2028 में पूरी होगी।
इस परियोजना का उद्देश्य उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामगंगा की सहायक नदी गोला पर जमरानी गांव के निकट बांध का निर्माण करना है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी को मंजूरी दी है? The Union Cabinet has approved semiconductor supply chain partnership between India and which country?
जापान
अमेरिका
रूस
चीन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के बीच जुलाई, 2023 में जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी के लिए हस्ताक्षरित सहयोग ज्ञापन (एमओसी) से अवगत कराया गया।
एमओसी का उद्देश्य उद्योगों और डिजिटल प्रौद्योगिकियों की उन्नति के लिए सेमीकंडक्टर के महत्व की पहचान करते हुए सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को संवर्धित करने की दिशा में भारत और जापान के बीच सहयोग को मजबूत बनाना है।
भारतीय सेना की पहली वर्टिकल विंड टनल (वीडब्ल्यूटी) के उद्घाटन का आयोजन कहां हुआ है? Where was the inauguration of the Indian Army’s first Vertical Wind Tunnel (VWT) held?
बकलोह, हिमाचल प्रदेश
चंबा, हिमाचल प्रदेश
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
शिमला, हिमाचल प्रदेश
विशेष बलों के प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे को बेहतर करने और अत्यधिक ऊंचाई से हवा में छलांग लगाने वाले विशेष बलों के लिए एक ऐतिहासिक कदम के रूप में, हिमाचल प्रदेश के बकलोह में विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल (एसएफटीएस) को भारतीय सेना की पहली वर्टिकल विंड टनल (वीडब्ल्यूटी) मिली है।
थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन किया। अत्याधुनिक विंड टनल, सशस्त्र बल कर्मियों के कॉम्बैट फ्री फ़ॉल (सीएफएफ) कौशल को परिष्कृत करने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री श्री स्कूलों के लिए ICT लैब और स्मार्ट क्लासरूम का क्या उद्देश्य है? Prime Minister Shri What is the purpose of ICT Lab and Smart Classroom for schools?
शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि करना
विद्यालयों के बजट को कम करना
छात्रों को पाठ्यक्रमों को खेलते समय समझने में मदद करना
छात्रों को स्मार्टफोन का उपयोग करने की अनुमति देना
कक्षाओं में आधुनिक तकनीक को अपनाने हेतु हरियाणा में पीएम स्कूलों के लिये सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) प्रयोगशालाएँ एवं स्मार्ट क्लासरूम शुरू किये जाएंगे जो शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ छात्रों को बेहतर ढंग से सीखने का अनुभव प्रदान करेगा।
ICT लैब और स्मार्ट क्लासरूम शहरी-ग्रामीण डिजिटल गैप को समाप्त कर समान शिक्षा के अवसर प्रदान करते हैं।
संविधान के अनुच्छेद 142 में क्या प्रावधान है? What is the provision in Article 142 of the Constitution?
सर्वोच्च न्यायालय को पूर्ण न्याय देने का अधिकार
राज्यों के बीच सामझौता
देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए रक्षा
हाल ही के एक ऐतिहासिक निर्णय में सर्वोच्च न्यायालय ने सार्वजनिक रोज़गार के मामले में हुए 30 वर्ष पुराने अन्याय (Injustice) में सुधार किया है।
न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए संबंधित विभाग को एक व्यक्ति को 10 वर्ष के लिये परिवीक्षाधीन पद पर नियुक्त करने का आदेश दिया।
संविधान का अनुच्छेद 142 सर्वोच्च न्यायालय को उन स्थितियों में “पूर्ण न्याय” देने का विशिष्ट अधिकार प्रदान करता है जहाँ कानून या विधान कोई उपाय प्रदान नहीं कर सकते हैं।
सर्वोच्च न्यायालय ने माना कि एक सार्वजनिक नियोक्ता, जो संविधान के अनुच्छेद 12 के अनुसार ‘राज्य’ श्रेणी के अंतर्गत आता है, किसी वैध तथा उचित कारण के बिना किसी उम्मीदवार को नौकरी से बर्खास्त नहीं कर सकता है।
यह निर्णय चयन प्रक्रिया की शुरुआत से ही स्पष्ट तथा निष्पक्ष पात्रता मानदंड के महत्त्व को रेखांकित करता है तथा सार्वजनिक रोज़गार में गैर-भेदभाव के सिद्धांत की पुष्टि करता है।
इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक 2023 के अनुसार, किस देश ने OECD देशों में प्रवासियों के प्रमुख स्रोत के रूप में चीन की जगह ली है? According to International Migration Outlook 2023, which country has replaced China as the leading source of migrants among OECD countries?
भारत
दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश
श्रीलंका
इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक 2023 की हालिया रिलीज में यह बात सामने आई है कि भारत 2021 और 2022 दोनों में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) देशों में प्रवासियों के प्रमुख स्रोत के रूप में उभरा है।
यह देखा गया कि भारत ने OECD राष्ट्रों में नए लोगों के लिए मूल मूल देश के रूप में चीन की जगह ले ली, जिससे वैश्विक प्रवासन में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत हो गई।
वैश्विक प्रवासन के क्षेत्र में भारत की उन्नति 2020 में शुरू हुई जब इसने ओईसीडी देशों में प्रवासियों के मुख्य स्रोत के रूप में चीन को पीछे छोड़ दिया।
भारत टेक्स 2024 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? In which city will Bharat TEX 2024 be organised ?
नई दिल्ली
चेन्नई
बेंगलुरु
मुंबई
एक महत्वपूर्ण पहल में, भारत का कपड़ा उद्योग, उद्योग निकायों के साथ साझेदारी में, “भारत टेक्स 2024” की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा कार्यक्रम माना जाता है।
नई दिल्ली में 26 फरवरी से 29 फरवरी, 2024 तक आयोजित यह मेगा प्रदर्शनी नवाचार, सहयोग और “मेक इन इंडिया” लोकाचार द्वारा चिह्नित एक वैश्विक कपड़ा महाशक्ति बनने की भारत की महत्वाकांक्षा का प्रतीक है।
Report
There was a problem reporting this post.
Block Member?
Please confirm you want to block this member.
You will no longer be able to:
Mention this member in posts
Please allow a few minutes for this process to complete.