Current Affairs Quiz (24 oct 2023)

किस राज्य ने अपने दूसरे सबसे लंबे फ्लाईओवर ‘श्रद्धांजलि’ का उद्घाटन किया? Which state inaugurated its second longest flyover ‘Shradhanjali’?

  • असम
  • आंध्र प्रदेश
  • मेघालय
  • गुजरात
असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने 19 अक्टूबर, 2023 को गुवाहाटी में असम के दूसरे सबसे लंबे, श्रद्धांजलि फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इसका बजट 316 करोड़ रुपये है और यह केवल 60 दिनों में पूरा हुआ।

कोटक बैंक को किसके अधिग्रहण हेतु RBI ने मंजूरी दी है? Whose acquisition has RBI approved for Kotak Bank?

  • सोनाटा फाइनेंस
  • एल एंड टी फाइनेंस
  • आदित्य बिड़ला फाइनेंस
  • बजाज फाइनेंस
कोटक महिंद्रा बैंक को छोटी राशि के कर्ज देने वाली कंपनी सोनाटा फाइनेंस का अधिग्रहण करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है।

किस खिलाड़ी ने ‘अबू धाबी मास्टर्सः 2023’ में महिला एकल बैडमिंटन खिताब जीता? Which player won the women’s singles badminton title in ‘Abu Dhabi Masters: 2023’?

  • उन्नति हुडा
  • अर्चना देवधर
  • प्रकाश पादुकोण
  • इनमें से कोई नहीं
अबू धाबी मास्टर्सः 2023 में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुडा ने सामिया इमाद फारूकी को हराकर महिला एकल का खिताब जीत लिया है। 16 साल की उन्नति हुडा ने 20 साल की सामिया इमाद फारूकी को 21-16, 22-20 से हराया। यह उनका दूसरा BWF सुपर 100 वर्ल्ड टूर खिताब है। उन्नति हुडा पिछले साल, ओडिशा ओपन में BWF टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनी थीं, जहां उन्होंने क्वार्टरफाइनल में सामिया इमाद फारूकी को हराया था।

पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) कब मनाया जाता है? When is Police Commemoration Day celebrated?

  • 21 अक्टूबर
  • 22 अक्टूबर
  • 20 अक्टूबर
  • 19 अक्टूबर
भारत में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है। यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। पुलिस स्मृति दिवस 1959 में उस दिन की याद दिलाता है, जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा बीस भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया था, जिसमें दस भारतीय पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी और सात कैद हो गए थे। उस दिन से, शहीदों के सम्मान में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

चौथे एशियाई पैरा खेलों का शुभांरभ कहाँ किया गया है? Where has the 4th Asian Para Games been inaugurated?

  • चीन
  • रूस
  • ग्रीस
  • भारत
चीन के होंगझोऊ में पैरा एशियन गेम्‍स शुरू हो गए हैं। इसमें भारत की तरफ से 313 एथलीट्स शामिल होंगे। इस दल का नेतृत्‍व तोक्‍यो पैरालम्‍पिक स्‍वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा और भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल करेंगे। यह सभी खिलाड़ी पैरा एशियन खेलों के 22 खेलों में से 17 में भाग ले रहा है। पहली बार भारत रोईंग-कैनोईंग, लॉन बोल, ताइक्‍वांडो और ब्‍लाइंड फुटबॉल में चुनौती पेश करेगा। पैरा खेलों में 43 देशों के लगभग चार हजार एथलीट्स पांच सौ 66 स्‍वर्ण पदक स्‍पर्धाओं में 22 खेलों में अपना दम-खम दिखाएंगे।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.