Current Affairs Quiz (23 oct 2023)

पंडित अजॉय चक्रवर्ती को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? Pandit Ajoy Chakraborty has been honored with which award?

  • दुर्गा भारत सम्मान
  • सर्वोत्तम संगीत पुरस्कार
  • पद्मभूषण
  • भारत रत्न
हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक और संगीतकार पंडित अजॉय चक्रवर्ती को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस द्वारा प्रतिष्ठित ‘दुर्गा भारत सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार, संगीत की दुनिया में उनके उल्लेखनीय योगदान का एक प्रमाण है, भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने में उनकी अमूल्य भूमिका की मान्यता है।

किस देश ने पाकिस्‍तान के बैलिस्टिक प्रक्षेपास्‍त्र के लिए प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करने पर चीन की तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है? Which country has imposed sanctions on three Chinese companies for supplying technology for ballistic missiles to Pakistan?

  • अमरीका
  • जर्मनी
  • फ्रांस
  • रूस
अमरीका ने पाकिस्‍तान के बैलिस्टिक प्रक्षेपास्‍त्र कार्यक्रम के लिए सामग्री और प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करने पर चीन की तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमरीकी विदेश विभाग ने कहा है कि ये प्रतिबंध वैश्विक परमाणु अप्रसार व्‍यवस्‍था के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं। चीन पाकिस्‍तान के सैन्‍य आधुनिकीकरण कार्यक्रम में हथियारों और रक्षा उपकरणों की प्रमुखता से आपूर्ति करता रहा है। अमरीका ने जिन तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है वे हैं- जनरल टेक्‍नॉलोजी लिमिटेड, बीजिंग लुओ टेक्‍नॉलोजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और चांगझाउ उटेक कंपोजिट कंपनी लिमिटेड।

देश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय तिरंगे को कहाँ लगाया गया है? Where has the country’s tallest national tricolor been installed?

  • अमृतसर
  • मुम्बई
  • वाराणसी
  • दिल्ली
देश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय तिरंगे को भारत-पाकिस्‍तान सीमा की अटारी चेक-पोस्‍ट पर अमृतसर जिले में लगाया गया है। केन्‍द्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 418 फुट ऊंचे पोल पर राष्‍ट्रीय तिरंगे को देश को समर्पित किया।

किस राज्य ने 3 टाइगर रिजर्वों के लिए विशेष बाघ सुरक्षा बल के गठन को मंजूरी दी है? Which state has approved the formation of Special Tiger Protection Force for 3 Tiger Reserves?

  • अरुणाचल प्रदेश
  • कर्नाटक
  • राजस्थान
  • उत्तरप्रदेश
अरुणाचल प्रदेश कैबिनेट ने एक विशेष बाघ संरक्षण बल के गठन, तीसरी भाषा के शिक्षकों को मानदेय का आवंटन, 2023 के लिए होम गार्ड नियम तैयार करने को मंजूरी दी। राज्य कैबिनेट ने स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (एसटीपीएफ) के गठन को मंजूरी दे दी है।

मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के सातवें मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है? Who has been sworn in as the seventh Chief Justice of Manipur High Court?

  • न्‍यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल
  • न्‍यायमूर्ति जस्टिस दीपक मिश्रा
  • न्‍यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े
  • इनमें से कोई नहीं
न्‍यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के सातवें मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली है। राज्‍यपाल अनुसुइया उइके ने इम्‍फाल में राजभवन में आयोजित समारोह में उन्‍हें शपथ दिलाई। न्‍यायमूर्ति मृदुल इससे पहले दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय में कार्यरत थे।

हाल ही में, पहली विस्टाडोम ट्रेन सेवा की शुरुआत कहाँ की गई है? Recently, where has the first Vistadome train service been started?

  • जम्मू-कश्मीर
  • मध्य प्रदेश
  • ओडिशा
  • दिल्ली
जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा और केन्‍द्रीय रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्णव ने कश्मीर में बहुप्रतीक्षित विस्टाडोम ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। रेल मंत्री के अलावा असम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में भाग लिया। बाद में उपराज्यपाल ने बनिहाल से श्रीनगर के लिए पहली विस्‍टाडोम कोच ट्रेन को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया।

भारतीय नौसेना को कौनसा गाइडेड मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत सौंपा गया है? Which guided missile destroyer warship has been handed over to the Indian Navy?

  • इम्फाल
  • इम्परियल
  • इन्फांट
  • इन्डियना
भारतीय नौसेना को गाइडेड मिसाइल विध्‍वंसक युद्धपोत इम्‍फाल सौंपा गया। परियोजना 15बी श्रेणी का ये तीसरा स्‍टील्‍थ विध्‍वंसक देश में निर्मित अबतक का सबसे बडा विध्‍वंसक युद्धपोत है। मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स ने निर्धारित समय से चार महीने पहले ही मुम्‍बई में इसे नौसेना को सौंप दिया। इसे स्‍वदेशी इस्‍पात डीएमआर-249ए से निर्मित किया गया है।

किन कारणों से भारत ने कनाडा के संदर्भ में राजनयिकों की संख्या में समानता लागू की है? For what reasons has India implemented parity in the number of diplomats with respect to Canada?

  • वियना संधि के अनुच्छेद 11 के अनुरूप
  • संदर्भ में किसी विशेष कारण नहीं
  • अंतर्राष्ट्रीय नियम का उल्लंघन करने के लिए
  • समाजिक समानता की दिशा में
विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडा के राजनयिकों की अधिक संख्या तथा भारत के अंदरूनी मामलों में उनके लगातार हस्‍तक्षेप को देखते हुए दोनों देशों के बीच राजनयिकों की संख्‍या में समानता होने की बात कही है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत इस संबंध में कार्यान्‍वयन के बारे में पिछले एक महीने से कनाडा के संपर्क में है। मंत्रालय का कहना है कि राजनयिकों की संख्‍या में समानता लागू करने में भारत की कार्रवाई राजनयिक संबंधों के बारे में वियना संधि के अनुच्‍छेद 11 के भाग- एक के अनुरूप है।

जेरिको मिसाइल किस देश के लिए एक ‘डूम्सडे’ वेपन के रूप में जानी जाती है? Jericho missile is known as a ‘doomsday’ weapon for which country?

  • इजराइल
  • फ्रांस
  • इरान
  • पैलेस्टाइन
हाल ही में, इजरायली विधायक “टैली” गोटलिव, जो कि प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले नेसेट की सदस्य हैं, ने हमास और फिलिस्तीन के खिलाफ डूम्सडे वेपन के उपयोग के बारे में अपनी उत्तेजक टिप्पणियों के साथ एक वैश्विक बहस छेड़ दी है। जेरिको मिसाइल कार्यक्रम इज़राइल की सैन्य क्षमताओं का एक अभिन्न अंग है, जो 1960 के दशक से चला आ रहा है। प्रारंभ में फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट के सहयोग से शुरू किए गए इस कार्यक्रम का नाम वेस्ट बैंक में स्थित बाइबिल शहर के नाम पर रखा गया था।

PETA ने किस अधिनियम और नियम के खिलाफ वैक्सीन परीक्षण में आवारा कुत्तों को शामिल करने का विरोध किया? Against which act and rule did PETA protest against the inclusion of stray dogs in vaccine trials?

  • पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960
  • पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986
  • वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972
  • इनमें से कोई नहीं
हाल ही में भारत में जानवरों पर अनुप्रयोगों के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के लिये समिति (CCSEA) ने वैक्सीन परीक्षणों में आवारा कुत्तों को शामिल करने की अपनी सिफारिश वापस ले ली है। पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने अनुसंधान में आवारा कुत्तों पर अनुप्रयोग के वैज्ञानिक और नैतिक प्रभावों के संबंध में चिंता व्यक्त की, जिसके कारण यह निर्णय लिया गया। PETA ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वैक्सीन परीक्षणों में आवारा कुत्तों को शामिल करने की CCSEA की सिफारिश पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 तथा पशुओं के प्रजनन और अनुप्रयोग (नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण) संशोधन नियम, 2006 के तहत उसके दायित्वों का खंडन करती है।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.