Current Affairs Quiz (23 oct 2023)

Current Affairs

किसने गगनयान मिशन के क्रू-मॉडल का सफल परीक्षण किया? Who successfully tested the crew-model of Gaganyaan mission?

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
  • भारतीय खगोल संस्थान
  • राष्ट्रीय प्रतिरोधक विज्ञान संस्थान
  • इनमें से कोई नहीं
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने अपने रॉकेट गगनयान की आपदा की स्थिति में अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित निकालने की प्रणाली का सफल प्रदर्शन किया। श्रीहरिकोटा से गगनयान मिशन के क्रू-मॉडल का सफल परीक्षण किया गया। 2025 में मानवयुक्‍त अंतरिक्ष मिशन भेजने की तैयारी के तौर पर इसरो ने एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) मिशन का परीक्षण किया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रथम भारतीय सैन्‍य धरोहर उत्‍सव की शुरूआत कहाँ की? Where did Defense Minister Rajnath Singh launch the first Indian Military Heritage Festival?

  • नई दिल्‍ली
  • अहमदाबाद
  • पुणे
  • मुंबई
इसका उद्देश्‍य इस समारोह को हमारे सैन्‍य इतिहास और धरोहर तथा 21वीं सदी में सशस्‍त्र बलों के विकास लक्ष्‍यों को पूरा करने संबंधी चर्चा का एक महत्‍वपूर्ण आयोजन बनाना है। आयोजन के दौरान सुरक्षा, रणनीति और अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍बंधों के मामले में भारत और विश्‍व से जुडे समकालीन मुद्दों पर चर्चा होगी।

भारतीय सेना ने 2023 कैंब्रियन गश्ती प्रतियोगिता में कौनसा पदक जीता? Which medal did the Indian Army win in the 2023 Cambrian Patrol Competition?

  • स्वर्ण पदक
  • इनमें से कोई नहीं
  • रजत पदक
  • कांस्य पदक
भारतीय सेना की 3/5 गोरखा राइफल्स ने ब्रिटेन के वेल्स में आयोजित ‘2023 कैंब्रियन गश्ती प्रतियोगिता’ जिसे ‘मिलिट्री पेट्रोलिंग का ओलंपिक’ भी कहा जाता है, में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने किस उद्देश्य के लिए विशेष अभियान शुरू किया है? For what purpose has the Department of Pension and Pensioners’ Welfare launched a special campaign?

  • स्वच्छता और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए
  • विद्या और शिक्षा के लिए
  • कृषि विकास के लिए
  • स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग – डीओपीपीडब्ल्यू ने स्वच्छता और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने, सार्वजनिक शिकायतों की लंबित स्थिति में कमी लाने और सुशासन पहल के माध्यम से निर्णय लेने में दक्षता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।

भारत ने कितने देशों को गैर-बासमती चावल का निर्यात करने की अनुमति दी है? How many countries has India allowed to export non-Basmati rice?

  • 7
  • 6
  • 8
  • 4
नेपाल, कैमरून, कोट-डी-वा, गिनी गणराज्य, मलेशिया, फिलीपींस, सेशेल्स भारत ने सात देशों को 13 लाख 40 हजार टन गैर बासमती चावल निर्यात किये जाने की अनुमति दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय से जारी अधिसूचना के अनुसार नेपाल, कैमरून, कोट-डी-वा, गिनी गणराज्य, मलेशिया, फिलीपींस और सेशेल्स को चावल निर्यात किया जायेगा।

2 किलोवाट डीसी पोर्टेबल चार्जर किस उद्देश्य के लिए लांच किया गया है? For what purpose has the 2kW DC portable charger been launched?

  • इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में मदद करने के लिए
  • विद्युतीय खाद्य प्रणालियों के लिए
  • मोबाइल फोन्स के लिए
  • डिजिटल मनोरंजन के लिए
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सचिव, श्री एस. कृष्णन ने यहां आईआईटी मद्रास में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क में उत्कृष्टता केंद्र द्वारा विकसित 2 किलोवाट डीसी पोर्टेबल चार्जर की स्वदेशी तकनीक के लॉन्च के गवाह बने।

यूरोपीय संघ के शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? Who has been awarded the European Union’s top human rights award?

  • महसा अमीनी
  • श्रेया अमीनी
  • नजमा
  • इनमें से कोई नहीं
वर्ष 2022 में ईरान में पुलिस हिरासत में मरने वाली 22 वर्षीय कुर्द-ईरानी महिला महसा अमीनी को यूरोपीय संघ के शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसने ईरान की रूढ़िवादी इस्लामी धर्मतंत्र के खिलाफ समग्र विश्व में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। कथित तौर पर ईरान के हेडस्कार्फ के अनिवार्य कानून की अवज्ञा करने के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के बाद अमीनी की मृत्यु हो गई। इसके चलते महिलाओं के नेतृत्व में एक आंदोलन शुरू हुआ तथा विश्व “वुमेन, लाइफ, लिबर्टी” (Women, Life, Liberty) के नारों से गूँज उठा।

सौर पैनलों के लिए सरकार ने किस नाम के कार्यक्रम की शुरुआत की है? By what name has the government started a program for solar panels?

  • सौर पैनल स्टार लेबलिंग कार्यक्रम
  • सौर ऊर्जा कार्यक्रम
  • सौर पैनल स्टार फ्री कार्यक्रम
  • इनमें से कोई नहीं
सरकार सौर पैनलों के लिए एक मानक और स्टार लेबलिंग कार्यक्रम लेकर आई है। यह कार्यक्रम 20 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह द्वारा प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम से देश के नागरिकों को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी-बीईई) द्वारा तैयार की गई स्टार लेबलिंग योजना के अंतर्गत विकसित किए गए ऐसे पीवी मॉड्यूल्स को खरीदने के लिए उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार उचित निर्णय लेने में सहायता मिलेगी जिन्हें आमतौर पर सौर पैनल के रूप में जाना जाता है। यह योजना आगामी 1 जनवरी, 2024 से 31 दिसंबर, 2025 तक के लिए है। इस अवधि के लिए, कोई लेबलिंग शुल्क भी नहीं होगा।

केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किसकी वेबसाइट “लांच की है? Whose website has been launched by Union Textiles Minister Shri Piyush Goyal?

  • कस्तूरी कॉटन भारत
  • टैरीकोट कॉटन भारत
  • गुजराती कॉटन भारत
  • इनमें से कोई नहीं
केंद्रीय वस्त्र, वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कस्तूरी कॉटन भारत की वेबसाइट https://kasturicotton.texprocil.org लॉन्च की। यह वेबसाइट इन पहलों पर आवश्यक जानकारी और अपडेट के लिए एक डिजिटल मंच प्रदान करती है और कस्तूरी कॉटन भारत ब्रांड के उत्पादन के लिए जिनर (रूई ओटने की मशीन चलाने वाले) हेतु पंजीकरण प्रक्रिया और इसकी प्रक्रियाओं, जो ब्रांडेड भारतीय कपास को अद्वितीय बनाती हैं, को रेखांकित करती है।

आरबीआई ने किस उद्देश्य के लिए ई-रुपी का परीक्षण करने के लिए पायलट रन शुरू किया है? For what purpose has RBI started a pilot run to test e-Rupee?

  • अंतर-बैंक उधार के लिए
  • सांविदानिक भुगतानों के लिए
  • विदेशी मुद्रा विनिमय के लिए
  • स्थानीय सांख्यिकी की सुरक्षा के लिए
आरबीआई ने अंतर-बैंक ऋण के लिए ई-रुपी, एक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) का परीक्षण करने के लिए एक पायलट रन आरंभ करके देश के वित्तीय परिदृश्य को परिवर्तित कर दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने अंतर-बैंक उधार के लिए ई-रुपी, एक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) का परीक्षण करने के लिए एक पायलट रन शुरू करके देश के वित्तीय परिदृश्य के डिजिटल परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.