Current Affairs Quiz (02 Nov 2023)

कौन-सी स्पर्धा में श्रीयंका सदांगी ने भारत के लिए 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया? In which event Shriyanka Sadangi secured the 2024 Paris Olympics quota for India?

  • महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
  • महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल
  • महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल
  • इनमें से कोई नहीं
श्रीयंका सदांगी ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए एक और कोटा हासिल कर लिया। निशानेबाजी में यह भारत का 13वां ओलंपिक कोटा है। श्रीयंका, आशी चोकसी और आयुषी पोद्दार की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में टीम का स्वर्ण पदक भी जीता।

सेना विमानन कोर अपना 38वां स्‍थापना दिवस कब मना रही है? When is the Army Aviation Corps celebrating its 38th Raising Day?

  • 1 नवंबर
  • 31 अक्टूबर
  • 30 अक्टूबर
  • 29 अक्टूबर
सेना विमानन कोर 1 नवंबर को अपना 38वां स्‍थापना दिवस मना रही है। भारतीय सेना की सबसे युवा कोर के रूप में 1 नवंबर 1986 को सेना विमानन कोर की अलग शाखा के रूप में स्‍थापना की गई थी। इस कोर ने फील्‍ड कमांडरों को तीसरे आयाम के रूप में निर्णायक सहायता प्रदान की है।

जाहिद हुसैन ने एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कौनसा पदक जीता? Which medal did Zahid Hussain win in the 50 meter rifle prone event in the Asian Shooting Championship?

  • रजत पदक
  • कांस्य पदक
  • स्वर्ण पदक
  • इनमें से कोई नहीं
कश्मीर के खूबसूरत शहर अनंतनाग के रहने वाले जाहिद हुसैन ने दक्षिण कोरिया में आयोजित प्रतिष्ठित एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में जाहिद हुसैन की उपलब्धि जाहिद हुसैन ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में 624.5 अंकों के कुल स्कोर के साथ उपविजेता स्थान हासिल किया।

किस राज्य के पूर्व मंत्री शरत बरकोटोकी का निधन हो गया है? Which state’s former minister Sharat Barkotoki has passed away?

  • असम
  • मेघालय
  • झारखंड
  • हरियाणा
कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और असम सरकार के पूर्व मंत्री शरत बरकोटोकी का गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। शरत बरकोटोकी (86 वर्षीय) को उम्र संबंधी विभिन्न बीमारियों के कारण 16 अक्टूबर को गौहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

विश्व शाकाहारी दिवस कब मनाया जाता है? When is World Vegetarian Day celebrated?

  • 1 नवंबर
  • 31 अक्टूबर
  • 27 अक्टूबर
  • 20 अक्टूबर
विश्व शाकाहारी दिवस हर साल दुनियाभर में 01 नवंबर को मनाया जाता है। ये दिन शाकाहारी खाना खाने वाले लोगों के लिए समर्पित है। विश्व शाकाहारी दिवस दुनियाभर में शाकाहारी समुदाय और संगठन के लोगों द्वारा मनाया जाता है। इस दिन का प्रमुख उद्देश्य शाकाहारी खाने में लोगों का रुचि बढ़ाना है।

2034 में होने वाली फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कौनसा देश करेगा? Which country will host the FIFA World Cup in 2034?

  • सउदी अरब
  • न्यूजीलैंड
  • चीन
  • भारत
2034 में होने वाली फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी सउदी अरब को मिल सकती है। 31 अक्टूबर को 2030 और 2034 के वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए दावेदारी की आखिरी तारीख थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद सउदी अरब ही इकलौता देश दावेदारी में बचा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि 2034 वर्ल्ड की मेजबानी सउदी अरब को मिली जाएगी। हालांकि, इसका फैसला फीफा की 2024 में होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा।

दीनानाथ राजपूत को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? Dinanath Rajput has been honored with which award?

  • रोहिणी नैय्यर पुरस्कार
  • पद्मश्री
  • भारत रत्न
  • अर्जुन पुरस्कार
इंजीनियर से सामाजिक कार्यकर्ता बने दीनानाथ राजपूत को ग्रामीण विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दूसरे रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दीनानाथ राजपूत का बस्तर, छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिलाओं को सशक्त बनाना उनके उल्लेखनीय प्रयासों की एक महत्वपूर्ण स्वीकृति में, इंजीनियर से सामाजिक कार्यकर्ता बने दीनानाथ राजपूत को ग्रामीण विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दूसरे रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

’10 वर्ष और उससे कम’ श्रेणी में वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर प्रतियोगिता में शीर्ष पुरस्कार किसने प्राप्त किया है? Who has received the top prize in the Wildlife Photographer of the Year contest in the ’10 years and below’ category?

  • विहान तल्या
  • साशेंका गुतिरेज़
  • एलेसेंड्रो सिंक
  • इनमें से कोई नहीं
बेंगलुरु के 10 वर्षीय प्रतिभाशाली विहान तल्या विकास ने प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर (डब्लूपीआई) प्रतियोगिता में ’10 वर्ष और उससे कम’ श्रेणी में शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किया है। बेंगलुरु के 10 वर्षीय प्रतिभाशाली विहान तल्या विकास ने ’10 वर्ष और उससे कम’ श्रेणी के प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर (डब्ल्यूपीवाई) प्रतियोगिता में शीर्ष पुरस्कार जीतकर फोटोग्राफी के प्रति उत्साही और संरक्षणवादियों के दिलों पर कब्जा कर लिया है।

मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान ने आखिरी उड़ान कहाँ भरी? Where did the MiG-21 Bison fighter plane fly for the last time?

  • बाड़मेर
  • श्रीनगर
  • कारगिल
  • लेह
बाड़मेर जिले के उत्तरलाई में मिग-21 बाइसन विमान ने आखिरी उड़ान भरी। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए मिग-21 बाइसन ने Su-30 MKI के साथ उड़ान भरी। इस समारोह के दौरान तीनों सेनाओं के सैनिक मौजूद रहे। बता दें कि मिग-21 बाइसन स्क्वाड्रन ने लगभग छह दशकों तक देश की सेवा की है और भारत-पाक संघर्षों के दौरान युद्ध प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.