प्रसिद्ध पुस्तकें एवं लेखक-3
‘आई ट् हैड ए लव स्टोरी’ का लेखक कौन हैं?
रविंदर सिंह
दो महाकाव्य ‘रघुवंशम’ और ‘कुमारसंभवम्’ —— द्वारा रचित कृतियाँ हैं।
कालिदास
भारतीय सम्राट हर्ष की जीवनी ‘हर्षचरित’ …. ने लिखी थी।
बाणभट्ट
पुस्तक ‘हुमायूँनामा’ किसने लिखी थी?
गुलबदन बेगम
वराहमिहिर ने निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक लिखी है?
वृहतसंहिता
‘द सोशल कॉन्ट्रेक्ट’ नामक पुस्तक का लेखक इनमें से कौन हैं?
रूसो
‘फ्रीडम इन एक्साइल’ के लेखक कौन हैं?
दलाई लामा
‘लाइफ ऑफ पाई’ नामक उपन्यास की/ के लेखिका / लेखक निम्न में से कौन हैं?
यान मार्टेल
20 वीं सदी के किस प्रख्यात उपन्यासकार और कवि ने ‘पिंजर’ का लेखन किया है?
अमृता प्रीतम
‘In A Free State’ किसके द्वारा लिखी गई है?
खुशवंत सिंह