प्रसिद्ध पुस्तकें एवं लेखक-2

‘वॉकिंग विद द कॉमरेड्स’ (Walking with the Comrades) नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

  • अरुंधति रॉय
  • प्रकाश करात
  • पुपुल जयकर
  • सीताराम येचुरी
अरुंधति रॉय

‘द एंड ऑफ इमेजिनेशन’ (The End of Imagination)’ नामक पुस्तक के / की लेखक/लेखिका कौन हैं?

  • अरुंधति रॉय
  • किरण देसाई
  • सुधा मूर्ति
  • झुम्पा लाहिड़ी
अरुंधति रॉय

‘बीइंग गांधी’ शीर्षक पुस्तक निम्नलिखित में से किसने लिखी है?

  • पारो आनंद
  • निरुपमा यादव
  • बी.वी. पट्टाभिराम
  • आशीष
पारो आनंद

‘इमेजिनरी होमलैंड्स’ (Imaginary Homelands) नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

  • सलमान रुश्दी
  • रस्किन बॉन्ड
  • अरविंद अडिगा
  • खुशवंत सिंह
सलमान रुश्दी

‘द टेल्स ऑफ बीडल द बार्ड’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

  • जे. के. रोलिंग
  • लुईस कैरोल
  • रोल्ड डाहल
  • ई. बी. व्हाइट
जे. के. रोलिंग

कटु सत्यता को दर्शाने वाला सामाजिक नाटक ‘मृच्छकटिकम’ (मिट्टी की छोटी गाड़ी) किसने लिखा था?

  • शूद्रक
  • कालिदास
  • रैदास
  • माघ
शूद्रक

‘हजार चौरासी की मा’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

  • महाश्वेता देवी
  • कृष्णा सोबती
  • रीता कोठारी
  • सुगाथाकुमारी
महाश्वेता देवी

‘ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

  • बराक ओबामा
  • ओलीविया
  • चार्ल्स डार्विन
  • नवीन चावला
बराक ओबामा

निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक सलमान रुश्दी द्वारा नहीं लिखी गई है?

  • एन. इरा ऑफ डार्कनेस
  • मिडनाइट्स चिल्ड्रेन
  • शेम
  • द सैटनिक वर्सेज
एन. इरा ऑफ डार्कनेस

‘ए कॉर्नर ऑफ ए फॉरेन फील्ड : द इंडियन हिस्ट्री ऑफ ए ब्रिटिश स्पोर्ट’ नामक भारतीय क्रिकेट के रमणीय और उपाख्यानात्कम इतिहास के लेखक कौन हैं?

  • रामचंद्र गुहा
  • बिपिन चंद्र
  • रोमिला थापर
  • संजय सिंह
रामचंद्र गुहा
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.